herzindagi
What should not be cleaned with caustic soda

छौंक लगाने से किचन की दीवारें हो गई हैं चिपचिपी, तो इस आसान तरीके से करें चुटकियों में साफ  

बहुत से घरों में लोग आज भी टाइल्स नहीं लगवाए हैं। टाइल्स को साफ करना आसान है लेकिन दीवार को साफ करना थोड़ा मुश्किल। ऐसे में आज हम आपको एक खास पाउडर के बारे में बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-24, 20:00 IST

किचन की साफ-सफाई चाहे कितना भी करलो, भाप, तेल, मसाला गैस की आंच और धूल मिट्टी के कारण गंदी और चिपचिपी हो जाती है। वैसे तो आजकल के बहुत से घरों में लोग किचन की अच्छे से सफाई हो सके और सुंदर दिखाने के लिए खूबसूरत टाइल्स लगाते हैं। लेकिन आज भी ऐसे घर हैं, जहां के रसोई में टाइल्स नहीं लगे हुए हैं और इनकी रसोई रोजाना साफ करने के बाद भी चिपचिपी हो जाती है। आज के इस लेख में हम आपको दीवारों पर लगे दाग और चिपचिपापन को साफ करने की ट्रिक बताएंगे। इस ट्रिक से आप गंदगी चुटकियों में साफ कर सकते हैं। 

आज के इस लेख में हम आपको कास्टिक सोडा से दीवार को साफ करने की ट्रिक बताएंगे। कास्टिक सोडा एक बेहद जरूरी पाउडर है, जिससे आप किचन की गंदगी, सिंक का जाम, चिपचिपे बर्तन और टाइल्स समेत कई सारी चीजों की सफाई आसानी से कर सकते हैं। इस करामाती पाउडर को आप अपने रसोई में जरूर रखें और जानें कि किस तरह से इस पाउडर या सोडा का उपयोग अपनी रसोई में रखी गंदी और मैली चीजों की सफाई के लिए कर सकते हैं।

दीवार साफ करने के लिए कैसे करें कास्टिक सोडा का उपयोग?

how to clean sticky kitchen wall with caustic soda

  • कास्टिक सोडा से अपनी रसोई के दीवार को साफ करने के लिए, सबसे पहले एक स्प्रे बॉटल में डिटर्जेंट पाउडर और गर्म पानी को साथ में मिलाकर घोल बनाएं।
  • अब इस स्प्रे को पूरे दीवार में स्प्रे करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • अब कास्टिक सोडा और पानी का घोल बनाकर स्प्रे बॉटल में भरें और अच्छे से घोलकर इसे डिटर्जेंट वाले दीवार में स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें: इस अनोखे जुगाड़ से आप भी बनाएं फूली हुई तंदूरी रोटियां, बार-बार मांगकर खाएंगे लोग  

Does caustic soda remove grease,

  • इस घोल को दीवार में स्प्रे करने का बाद 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर सॉफ्ट स्क्रबर से दीवार को रगड़कर साफ करें।
  • यदि दीवार सूख जाए तो स्क्रबर को गर्म पानी में डुबोएं और दीवार पर लगे गंदगी और छींटे के दाग को साफ करें।
  • साफ करते वक्त हाथों में ग्लव्स जरूर पहनें, बता दें कि कास्टिक सोडा स्किन पर पड़ते ही स्किन को ड्राई और रफ बनाती है। ऐसे में आप अपने स्कीन और हथेलियों के बेहतर देखभाल के लिए ग्लव्स जरूर पहनें।

इसे भी पढ़ें: प्याज को फ्रीज करने का भी है सही तरीका, इस तरह से कर सकते हैं लंबे समय तक स्टोर  

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।