Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    पति के शरीर में दिखने लगे हैं ये बदलाव तो बिल्कुल छुड़वा दें शराब

    क्या आप जानती हैं कि शराब पीने के बाद आपके पति के शरीर में किस तरह के अन्य बदलाव होते हैं? 
    author-profile
    Updated at - 2022-09-12,10:09 IST
    Next
    Article
    How drinking problems affect body

    'शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है' इसके बारे में तो हम सभी को पता है, लेकिन फिर भी इसे पीने में ना जाने कैसा सुकून मिलता है कि दुनिया की आधी आबादी किसी ना किसी तरह का नशा करती ही है। शराब की लत कुछ इस तरह से परेशान कर सकती है कि इंसानी शरीर भी धीरे-धीरे कमजोर पड़ता जाता है। इसे लेकर कई रिसर्च और स्टडी की गई हैं जो बताती हैं कि शराब अगर सीमित मात्रा में पी जाए तो ये खराब नहीं होती, लेकिन अगर इसकी लत लग जाए तो विनाशकारी साबित हो सकती है। 

    कई महिलाएं अपने पति की शराब पीने की आदत को लेकर परेशान रहती हैं और ऐसे में उन्हें रोजाना किसी न किसी तरह की समस्या झेलनी पड़ती है। 

    अब बात करते हैं शराब के शरीर पर पड़ने वाले लक्षणों की। शराब कुछ ऐसी समस्या पैदा कर सकती है कि लोगों की मौत तक हो जाती है, लेकिन वो बहुत ही एक्स्ट्रीम केस होता है। पर लगातार शराब पीते रहने से हमारे शरीर में इतनी समस्याएं होने लगती हैं कि उसमें काफी कुछ बदल जाता है। ऐसा ही आपके पति के साथ भी हो सकता है जहां उनका शरीर बीमार पड़ने लगता है और आपको कुछ संकेत देता है। 

    आज हम उन्हीं संकेतों के बारे में बात करते हैं और ये जानते हैं कि अगर शराब आपको ज्यादा हानि पहुंचा रही है तो आपका शरीर किस तरह से आपको संकेत देगा। 

    इसे जरूर पढ़ें- माना खराब है शराब! लेकिन क्‍या सच में इतने बुरे होते हैं ये 8 Alcoholic Drinks? 

    शराब के खराब संकेतों को लेकर क्या कहती है साइंस?

    जैसा कि हम पहले बता चुके हैं इसपर कई सारी रिसर्च की जा चुकी हैं और ऐसी ही एक रिसर्च कहती है कि अगर आप ज्यादा शराब पीते हैं तो आपका लिवर उसे पचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देता है और ऐसे में धीरे-धीरे उसकी कैपेसिटी कम होती जाती है। यकीनन ये काफी ज्यादा एक्स्ट्रीम केस होता है, लेकिन फिर भी साइंस की मानें तो शराब पीने के बाद हमारे सिस्टम से निकलने में वो दो दिन का समय भी लगा सकती है और इसका ज्यादातर असर हमारे शरीर के अंदरूनी अंगों पर होता है। 

    drinking habits and its loss

    वो लक्षण जो बताते हैं कि आपके पति को शराब छोड़ देनी चाहिए

    तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन से लक्षण हैं जो ये बताते हैं कि अगर अब कोई शराब पीता है तो उसका शरीर बहुत ज्यादा खराब होने लगेगा।  

    मूड में बदलाव और एंग्जाइटी की समस्या 

    वैसे तो शराब पीने से नॉर्मल मूड में बदलाव भी होता है, लेकिन अगर ये रेगुलर हो गया है और उन्हें बार-बार एंग्जाइटी और पैल्पिटेशन की समस्या होती है तो इसे छुड़वा दें। शराब पीने से हार्ट रेट तेज होने की समस्या हो जाएगी और ऐसे में एंग्जाइटी, मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन परमानेंट हो जाएगा। इसलिए शराब का सेवन ऐसे समय में करना बिल्कुल अच्छा नहीं है।  

    drinking problems on body

    नींद का पैटर्न बदल जाए 

    बिना शराब पिए नींद ना आए, नींद का पैटर्न बदल जाए, सोते समय बहुत ज्यादा दिक्कत हो, बहुत ज्यादा परेशानी महसूस हो, इन्सोम्निया जैसी स्थिति पैदा हो जाए तो आप उनकी शराब को छुड़वा दें। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो ये हमेशा की समस्या हो जाएगी और प्रॉपर रेस्ट ना मिलने के कारण उनका शरीर बहुत ज्यादा थकान महसूस करने लगेगा। ऐसे में मानसिक तनाव भी बहुत बढ़ सकता है।  

    बार-बार बीमार पड़ने लगे हैं 

    अगर आपके पति ने शराब बहुत ज्यादा पीना शुरू कर दिया है तो उनका इम्यून सिस्टम बहुत वीक हो जाएगा और ऐसे में बार-बार बीमार पड़ने की समस्या भी शुरू हो जाएगी। वो लगातार परेशान रहेंगे और कुछ एक्स्ट्रीम मामलों में तो शरीर के कुछ अंग भी खराब होना शुरू हो सकते हैं।  

    सेक्सुअल समस्याएं 

    जरूरत से ज्यादा शराब पीने के कारण लोगों में लिबिडो की समस्या और सेक्सुअल फंक्शन में कमी देखी गई है। अगर ये स्थिति आ जाए तो शराब को ना पीना ही बेहतर होगा।  

    इसे जरूर पढ़ें -Alcohol से जुड़े ये ब्यूटी Myths पर न करें यकीन, ऐसा करने से पहुंच सकता है स्किन को नुकसान 

    याददाश्त में कमजोरी 

    अगर किसी को शराब पीने की आदत बहुत ज्यादा हो गई है तो उसकी समस्या भी कुछ इसी तरह से बढ़ जाएगी। उसकी याददाश्त में कमजोरी होगी और कई जरूरी बातें भी वो भूलने लगेगा। ऐसे में याददाश्त में कमजोरी बहुत ज्यादा खराब स्थिति पैदा कर सकती है। 

    ये सारे संकेत बताते हैं कि शराब की वजह से परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गई है और ऐसे में शराब छुड़वाने के लिए कोशिश करनी होगी। शराब छुड़वाने का क्या तरीका सबसे अच्छा हो सकता है इसके बारे में आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi