herzindagi
epfo niyam in hindi

EPF से पैसा निकालने के क्या हैं नियम? बच्चों की शादी-पढ़ाई के लिए कितनी बार मिल सकती है PF की रकम?

बता दें कि ईपीएफओ ने अपने कर्मचारियों के लिए इपीएफ विड्रोल नियम में कुछ बदलाव किए हैं। ऐसे में बदलावों के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Editorial
Updated:- 2025-10-29, 20:41 IST

ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कर्मचारियों की जरूरत का ध्यान रखते हुए नए इपीएफ विड्रोल नियम जारी किए हैं, जिसमें अब मेंबर अपने ईपीएफ खाते से न केवल पढ़ाई के लिए खर्च निकाल सकते हैं बल्कि शादी, मेडिकल, घर बनाना या किसी खास परिस्थिति के लिए भी पैसे निकाल सकते हैं। इससे कई कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है। हालांकि, कुछ ऐसे भी बदलाव हैं, जिन पर सोचने की जरूरत है। ऐसे में इसके बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ईपीएफओ ने क्या बदलाव किए हैं और आप शादी और पढ़ाई के लिए कितनी बार पैसा निकाल सकते हैं। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से...

ईपीएफ से कितनी बार पैसा निकाला जा सकता है?

बता दें कि ईपीएफओ का काम केवल रिटायरमेंट सेविंग्स तक सीमित नहीं है बल्कि यह आपको विपरीत परिस्थिति में भी खड़ा और मजबूत रखना है। अगर आप घर को बनाना चाहते हैं तो ऐसे में ईपीएफ खाते से राशि को निकालना आसान है।

epfo money (2)

यह सुविधा हाउसिंग नीड्स के तहत दी जा रही है और यह तब लागू होती है जब सदस्य कम से कम 5 साल तक अपनी सेवा को पूरा कर लेता है।

यदि आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए ईपीएफओ से पैसा निकालना चाहते हैं तो आप 10 बार इस पैसे को निकाल सकते हैं। हालांकि, पहले सुविधा नहीं थी, लेकिन अब कॉलेज, पोस्ट ग्रेजुएट, प्रोफेशनल कोर्स पर पैसा निकाला जा सकता है।

इसे भी पढ़ें - लोन चुकाने के बाद भी आ रहे हैं रिकवरी एजेंट के कॉल? 5 काम जो तुरंत करने से बंद हो जाएगी धमकी

यदि आपके घर में शादी है और आपको पैसों की जरूरत है तो इसके लिए हमे लोन लेने की जरूरत नहीं है। आ ईपीएफओ में जमा पैसे को निकाल सकते हैं। बच्चों की शादी के लिए इस पैसे को पांच बार निकाल सकते हैं, हालांकि पहले आप केवल तीन बार ही पैसे को निकाल सकते थे परंतु बदलाव किया गया है जिससे कर्मचारियों को काफी बड़ी सुविधा मिली है।

epfo (3)

जिन लोगों पर पारिवारिक जिम्मेदारियां हैं उनके लिए बेहद ही खुशी की बात है। यदि मेडिकल इमरजेंसी है और ऐसे समय में पैसे की जरूरत पड़ जाए तो बता दें कि सदस्य तीन बार और अचानक बेरोजगारी या कोई प्राकृतिक आपदा आ जाए तो इसके लिए दो बार ईपीएफओ से पैसे निकाल सकता है। यह बदलाव कर्मचारियों के वास्तविक जरूरत को समझकर किया गया है।

इसे भी पढ़ें -सिर्फ चाय नहीं! इलेक्ट्रिक केतली को इस्तेमाल करने के 5 गजब के हैक्स, रसोई के कई काम होंगे आसान

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।