इन फूड फेस्टिवल को जरूर करें अपनी लिस्ट में शामिल, वीकेंड का उठाएं पूरा मजा

अगर आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ दिल्ली को एक्सप्लोर करने के बारे में सोच रही हैं, तो वीकेंड्स में होने वाले इन फूड फेस्टिवल का रुख कर सकती हैं। दिल्ली-एनसीआर के ये फेस्टिवल्स आपकी शाम को जबरदस्त बना देंगे।
image

दिल्ली और एनसीआर में कोई न कोई फेस्टिवल होता रहता है। यह शहर अपने फेस्ट्स, फूड और ढेर सारी मस्ती के लिए जाना जाता है। ऐसे कितने सारे इवेंट्स हैं, जो साल भर होते हैं और लोगों को लुभाते हैं। अब देखिए जून मौसम बदलने के साथ ही फिर एक बार फूड फेस्टिवल्स भी शुरू हो गए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में कई सारे फूड फेस्टिवल की डेट फिक्स हो चुकी है। अगर आप वीकेंड्स में फैमिली या फ्रेंड्स के साथ घूमने का प्लान कर रही हैं, तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।

इस लेख में हम ऐसे फेस्टिवल्स की लिस्ट शेयर करेंगे, जहां जाना आपके लिए बेनिफिशियल हो सकता है। इन फेस्टिवल्स में आप लाइव म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। बेहतरीन खाने के साथ गेम्स और इंस्टा-वर्थी पिक्चर्स भी ले सकते हैं।

चोखी हवेली

chokhi haveli noida

चोखी हवेली के बारे में आपने तो सुना ही होगा? इसे भारत की विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देने और प्रदर्शित करने के लिए तैयार किया गया है। चोखी हवेली एक गांव के थीम वाला कल्चरल सेंटर है जहां आप राजस्थान के पारंपरिक व्यंजनों का मजा ले सकती हैं। यह शहरी युवा पीढ़ी को हमारी जड़ों के करीब लाने के लिए एक माध्यम है।

यहां सिर्फ खाने का मजा ही नहीं, बल्कि आप लाइव परफॉर्मेंस देख सकती हैं। लाइट लेजर शो, पारंपरिक लोक नृत्य, फोटो बूथ, मैजिक शो, आदि कई सारी परफॉर्मेंसेस यहां देखने को मिल सकती हैं। अगर आप फैमिली आउटिंग पर जाना चाहती हैं, तो इससे बेहतर स्पॉट आपके लिए नहीं हो सकता है।

तारीख: 21 - 30 जून 2025, 5:30 बजे
जगह: चोखी हवेली, नोएडा
फीस: 425 रुपये से शुरू

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ढूंढ रहे हैं दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बेहतरीन जगह, तो सीपी का यह रेस्तरां है एकदम परफेक्ट

ले कैंटीन में पिज्जा वर्कशॉप

अगर नया हुनर सीखने का मन है, तो आप इस वर्कशॉप का हिस्सा बन सकती हैं। ले कैंटीन आपके लिए एक पिज्जा वर्कशॉप लेकर आए हैं। इस वर्कशॉप में आप आटा गूंथने, फैलाने और अपनी पसंद की टॉपिंग लगाकर परफेक्ट पिज्जा बनाने का हुनर सीख सकती हैं।

इतना ही नहीं, यहां आप पिज्जा की हिस्ट्री के बारे में भी जान सकती हैं। इसके बाद, आप घर पर अपने फ्रेंड्स के आगे ब्रैग कर सकती हैं। रेस्टोरेंट जैसा पिज्जा आपके लिए बनाना भी आसान हो जाएगा। यह न केवल एक स्किल सीखने का मौका है, बल्कि फ्रेंड्स के साथ बॉन्ड करने का भी शानदार तरीका है।

तारीख: 22 जून, सुबह 11 बजे
जगह: ले कैंटीन, डीएलएफ प्रोमेनेड
कीमत: 2,360 रुपये प्रति व्यक्ति

मैंगो फेस्ट 2.0

75-mango-varieties

अगर आप भी तरह-तरह के आम के बारे में जानना चाहती हैं। एक अलग और यूनिक तरह की वाइब को फील करना चाहती हैं, तो आपको मैंगो फेस्ट 2.0 को एक्सप्लोर जरूर करना चाहिए। इस साल का एडिशन पहले से कहीं ज्यादा बड़ा और बोल्ड होने वाला है।

यहां आपको आम से बने लाजवाब डेजर्ट्स और लजीज पकवान का मजा ले सकती हैं। इतना ही नहीं, इस खास फेस्टिवल में आप एआई जेनरेटेड कियोस्क जैसा यूनिक एक्सपीरियंस भी पाएंगी। साथ ही, मैंगो आर्ट इंस्टॉलेशन, शानदार फोटो ऑप्स और सोशल कंटेंट मोमेंट्स के साथ-साथ स्वाद, मस्ती और उत्सव का एक बेहतरीन मेल यहां मिलेगा।

तारीख: 21-22 जून 2025, शाम 5:00 बजे से
जगह: वर्ल्डमार्क एयरोसिटी, दिल्ली

इसे भी पढ़ें: Food Review: जामा मस्जिद पर सिर्फ 200 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, स्वाद ऐसा हमेशा रहेगा याद

इस लिस्ट को देखकर आप भी जहां भी जाना चाहें, जा सकती हैं। कुछ इवेंट्स पूरे महीने चलेंगे और कुछ सिर्फ वीकेंड्स के लिए हैं।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP