दिल्ली में ढूंढ रहे हैं दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बेहतरीन जगह, तो सीपी का यह रेस्तरां है एकदम परफेक्ट

संडे का दिन था और हम दोस्तों का प्लान बना सीपी के कनॉट क्लब हाउस को एक्सप्लोर करने का। इस जगह आप भी अगर जा रहे हैं, तो मेन्यू में शामिल इन डिशेज का मजा लेना न भूलें। 

connaught clubhouse restaurant and food review delhi

ये ऐसा समय है जब बहुत ज्यादा गर्मी भी नहीं होती और मौसम भी प्लेजेंट रहता है। ऐसे मौसम में दोस्तों के साथ वीकेंड्स का प्लान अक्सर बन ही जाता है। मैंने भी अपने ऑफिस कलीग्स के साथ लंबे समय से एक प्लान बनाया था, जो कल पूरा हुआ।

हम चाहते थे किसी ऐसी जगह जाना, जो इंस्टा वर्दी हो, जहां की वाइब्स बेहतरीन और खाने के स्वाद में कोई कमी न हो। ऑनलाइन सर्च में कई सारे कैफेज को देख, हमने कनॉट क्लब हाउस को बुक किया और शाम को हमारी टोली बन ठनकर इस रेस्तरां में पहुंची। यहां के डेकोर से लेकर फन वाइब्स और मजेदार खाने का मजा हमने बखूबी लिया। मैं अपना एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर करने जा रही हूं, इससे आपको भी आगे अपने लिए मेन्यू डिसकवर करने में आसानी होगी।

कैसा था एंबिएंस?

बाहर की दुनिया से जैसे ही आप रेस्तरां में एंटर करते हैं आपको फील होगा कि आप एक अलग ही स्पेसमें हैं। यहां का सिंपल लेकिन मॉर्डन डेकोर एक परफेक्ट इवनिंग के लिए परफेक्ट लगता है। एक तरफ बार और डीजे के साथ-साथ डांस फ्लोर है और दूसरी ओर ब्रिक-मोर्टार के लुक में सजा एरिया, जो एक ग्रंज और मैटेलिक वाइब देता है। सुंदर झूमर और परफेक्ट लाइटिंग पूरे स्पेस को एक डिम और वॉर्म फील देती है। कहा जा सकता है कि यह जगह सॉफिस्टिकेटेड और यूथफुल दोनों लगती है। वीक को हाई नोट पर खत्म करने के लिए हमें यह एक परफेक्ट प्लेस लगी।

इसे भी पढ़ें: मात्र 5 रुपये में दिल्ली-NCR की इन जगहों पर मिलेगा भरपेट खाना, आप भी उठाएं लुत्फ

मेन्यू में शामिल कुछ बेहतरीन डिशेज

food menu in connaught club house delhi

हमने सोचा कि जो हम अक्सर खाते हैं, आज उससे थोड़ा-सा अलग ऑर्डर करेंगे। पहले राउंड में हमने वियतनमीज स्प्रिंग रोल्स, बीटरूट फलाफल फेटा बाइट्स, पश्तूनी कबाब, फार्महाउस पिज्जा और स्ट्रॉबेरी क्रश ड्रिंक्स ऑर्डर कीं। हमारे लिए हर डिश एक मास्टरपीस साबित हुई। खाने में फ्लेवर और टेक्सचर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था। ऐपेटाइजर से लेकर ड्रिंक्स तक, हर आइटम हमें पसंद आया।

सेकंड राउंड में हमने फिर से वियतनमीज स्प्रिंग रोल्स और दही कबाब ऑर्डर किए। अच्छी तरह से पकी हुई सब्जियों से स्टफ्ड फिलिंग और रोल की क्रंची लेयर ने हमारे टेस्ट बड्स को आनंद दिया। इसके साथ स्वीट और स्पाइसी सॉस ने स्वाद बढ़ाने में और भी इजाफा किया।

लास्ट राउंड में हमने फ्रूट पंच के साथ तंदूरी वेज प्लैटर, चिली पनीर और चिली गार्लिक नूडल्स ऑर्डर किए। पहली चीज जिसने मेरे ध्यान को खींचा, वो थी खाने की प्रेजेंटेशन, जो बहुत ज्यादा भव्य न होकर सिंपल और सॉफिस्टिकेटेड थी। खाने के वाइब्रेंट कलर्स ने हमारी एक्सपेक्टेशन को और भी बढ़ा दिया था।

तंदूरी चिली पनीर मुझे सबसे ज्यादा पसंद आया। पनीर के हर टुकड़े को अच्छी तरह से मैरीनेट किया गया था तीखापन एकदम संतुलित था, जिससे पनीर और सुगंधित मसालों का स्वाद और भी लाजवाब लगा।

इसके साथ स्टर फ्राइड नूडल्स और पनीर की पेयरिंग मुझे पर्सनली अच्छी लगी। आमतौर पर बड़े रेस्तरां में नूडल्स (रामेन नूडल्स की रेसिपी) की सर्विंग कम होती है, लेकिन हम 6 लोगों के लिए यह बिल्कुल सही रहा। वहीं, हर बाइट के साथ फ्लेवर्स के भंवर ने मेरे टेस्ट बड्स को बेहद खुश किया।

क्राफ्टेड बीयर का ऑप्शन

दिल्ली एनसीआर में ऐसी कुछ ही जगह हैं, जो क्राफ्टेड बीयर के लिए जानी जाती हैं। यहां भी आप यह एक्सपीरियंस ले सकते हैं। उन्होंने एक जर्मन ब्र्यूरी के साथ पार्टनरशिप की थी और यह बीयर के लिए भी काफी फेमस हैं। चॉकलेट स्टाउट, बेल्जियन व्हीट, लागेर और ब्लॉन्ड जैसे कुछ ऑप्शन हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के इस पॉश इलाके में मिलेगा सबसे सस्ता खाना, आप भी करें एक्सप्लोर

कैसा रहा मेरा एक्सपीरियंस?

वॉर्म लाइटिंग, कम्फर्टेबल सीटिंग और टेस्ट फुल डेकोर सेट की वजह से मुझे एक मेमोरेबल शाम मिली। स्टाफ की सर्विस भी बहुत अच्छी थी। स्टाफ के रिकमंडेशन के आधार पर हमारा ओवरऑल एक्सपीरियंस और भी बेहतर हुआ। खाने के मामले में ही नहीं, कलीग्स के साथ मस्ती, खूब सारी पिक्चर्स और बेहतरीन खाना खाकर हमें खूब मजा आया।

अगर मैं कीमत के हिसाब से खाने की क्वांटिटी और क्वालिटी की बात करूं, तो हम 6 लोगों ने टोटल बिल 7000 रुपये दिया। कलीग ने ऑफर लगाया था, जिसके बाद कुछ डिस्काउंट भी हमें मिल गया था। हालांकि, इस एक्सपीरियंस के लिए इतना बिल अफॉर्डेबल है और अगर आप अच्छा खाना एन्जॉय करना चाहते हैं, तो इस जगह को एक्सप्लोर करना चाहिए।

दोस्तों के साथ हसीन शाम बिताने के लिए यह एक अच्छी जगह है। कहते हैं एक अच्छा खाना आपके शरीर को ही नहीं, आपकी आत्मा को भी संतुष्ट करता है और जो मैंने यहां अनुभव किया, वो कुछ ऐसा ही था। मैं इस जगह को 4.5 रेटिंग दूंगी और सलाह दूंगी कि आपको भी यह जगह जरूर एक्सप्लोर करनी चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP