मेनोपॉज हर महिला के जीवन में अपरिहार्य है और यह कुछ महिलाओं के लिए हॉट फ्लैशेज, नींद की समस्या, मूड स्विंग्स और बहुत सारी समस्याओं का कारण बन सकता है। आपके पहले पीरियड्स से लेकर आपके अंतिम पीरियड्स यानि मेनोपॉज तक, आपकी योनि का स्वास्थ्य कई उतार-चढ़ावों से गुजरता है।
दरअसल, मेनोपॉज के दौरान योनि से जुड़ी समस्याएं जैसे वेजाइनल ड्राईनेस, सेक्सुअल रिलेशन में परेशानी, यूरिनरी लिकेज की समस्या आदि बढ़ जाती हैं। यदि आप योनि की उन समस्याओं के बारे में जानना चाहती हैं जिनका आपको सामना करना पड़ सकता है, तो आप सही जगह पर हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसी समस्याओं के बारे में बता रही हैं जो योनि में ड्राईनेस के कारण होती हैं। इसे बारे में Cocoon फर्टिलिटी की आइवीएफ कंसलटेंट और इंडोस्कोपिक सर्जन Dr. Rajalaxmi Walavalkar जी बता रही हैं।
एस्ट्रोजन हार्मोन वेजाइनल और रिप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए बहुत जरूरी होता है। जब यह कम होने लगता है तब बहुत सारी परेशानियां होने लगती हैं। मेनोपॉज के बाद एस्ट्रोजन और म्यूकस के कम होने से वेजाइनल ड्राईनेस होने लगती है और इसकी वजह से स्राव थोड़े गाढ़े हो जाते है या बिल्कुल बंद हो जाते हैं। ड्राईनेस की वजह से इस हिस्से में खुजली रहती हैं और सेक्स के दौरान भी ड्राईनेस की वजह से दर्द होता है।
एस्ट्रोजन की कमी से वेजाइना के नीचे मौजूद म्यूकस ड्राई होने लगता है। इसके बाद वह पतला भी होता है। पतला इसलिए होता है क्योंकि वह इलास्टिक टिश्यू को कम करता है। पतले वेजाइना के कारण सेक्सुअल रिलेशन के दौरान ब्लीडिंग और दर्द होता है। कभी-कभी ड्राईनेस और त्चचा में पतलापन इतना ज्यादा होता है कि कट्स होने लगते हैं।
एस्ट्रोजन बॉडी के इलास्टिक टिश्यू की हेल्थ को बनाए रखता है। लेकिन जब एस्ट्रोजन कम होने लगता है तब इलास्टिक टिश्यू की इलास्टिसिटी और आमउंट कम होने लगता है। जैसे एजिंग शुरू होने पर झुर्रियां और लाइन्स आने लगती हैं ठीक वैसे ही आपके पेल्विक फ्लोर में भी होता है। पेल्विक फ्लोर पर जब ऐसा होता है, तब दो तरह की समस्याएं होने लगती हैं।
यह विडियो भी देखें
पहला, जब यह ब्लैडर के साथ होता है तब यूरिनरी लिकेज की समस्या हो सकती है। यह स्ट्रेस इनकॉन्टीनेंस और अर्ज इनकॉन्टीनेंस की वजह से होता है। पेरिमोनोपॉजल स्टेज में बहुत सारी महिलाओं को इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यह समस्या हल्की से गंभीर हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें:मेनोपॉज के बाद वेजाइना में होने वाली ड्राईनेस के लिए ये टिप्स अपनाएं
इलास्टिसिटी न होने के कारण इस हिस्से का लटकना शुरू होना हो जाता है और नीचे ड्रॉप डाउन महसूस होता है। आपने सुना होगा कि बहुत सारी महिलाएं कहती हैं कि ऐसा महसूस होता है कि यूट्रस नीचे आ गया है। यह इसलिए होता है क्योंकि इलास्टिक टिश्यू के कम होने से सहारा बिल्कुल नहीं रहता है।
आपके वेजाइनल टिश्यू को मजबूती देने वाले एस्ट्रोजन की इलास्टिसिटी के कम होने से मजबूती कम हो जाती है। इससे प्रोलैप्स होने लगता है। प्रोलैप्स तब होता है जब पेल्विक की मसल्स और टिश्यू इन अंगों का समर्थन नहीं कर सकते हैं क्योंकि मसल्स और टिश्यू कमजोर या डैमेज होते हैं। इसके कारण एक या एक से अधिक पेल्विक अंग योनि में या बाहर गिर जाते हैं या दब जाते हैं। पेल्विक ऑर्गन प्रोलैप्स एक प्रकार का पेल्विक फ्लोर डिसऑर्डर है।
आमतौर पर वेजाइना में कुछ गुड बैक्टीरिया होते हैं जो इसे साफ रखने और इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। लेकिन जब एस्ट्रोजन और म्यूकस कम हो जाता है और ड्राईनेस शुरू होने लगती है। इसके कारण वेजाइना का पीएच का असंतुलन होने लगता है। इसके कारण इंफेक्शन्स का खतरा बढ़ जाता है और कैंडिडिआसिस और थ्रस्ट जैसे इंफेक्शन्स जल्दी-जल्दी होते हैं।
इसके अलावा, बैक्टीरियल वेजिनोसिस यानि दूसरे तरह के बैक्टीरिया के अधिक होने से होने वाले इंफेक्शन्स भी होने लगते हैं।
इससे ब्लैडर इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ड्राईनेस और पीएच के असंतुलन के कारण वेजाइना का इंफेक्शन आसानी से ब्लैडर तक पहुंच जाता है।
नीचे के बैक्टीरिया में बदलाव, ड्राईनेस और म्यूकस के कम होने के कारण कई बार वेजाइना का स्मेल में बदलाव आता है। कभी-कभी स्मेल बहुत गंदी आती है।
इसे जरूर पढ़ें:वेजाइनल डिस्चार्ज से परेशान हैं तो इसके कारण और उपचार के बारे में जानें
अगर समस्या बार-बार होती है तो किसी अच्छी डॉक्टर को जरूर दिखाएं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। फिटनेस से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।