50 की उम्र के बाद ज्यादातर महिलाएं मेनोपॉज से गुजरती हैं। इस समय शरीर में हार्मोन, खासकर एस्ट्रोजन का लेवल धीरे-धीरे कम होने लगता है। इससे योनि का नेचुरल लुब्रिकेशन कम हो जाता है और पीएच बैलेंस में भी बदलाव आने लगता है। यह बदलाव न सिर्फ योनि को ड्राई बना देता है, बल्कि वहां मौजूद गुड बैक्टीरिया (लैक्टोबैसिलस) की संख्या को भी कम कर सकता है। इससे योनि की नेचुरल प्रोटेक्शन पावर कमजोर पड़ जाती है और बदबू की समस्या बढ़ सकती है। इसके अलावा, योनि की बदबू के कुछ और कारण भी हो सकते हैं, जैसे–
अंकुरा हॉस्पिटल, पुणे की सीनियर कंसल्टेंट ऑब्स्टट्रिशन और गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर मधुलिका सिंह ने कुछ आसान और असरदार टिप्स दिए हैं, जिनसे इस समस्या से निपटा जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: वजाइना से बदबू आती है? इस 1 उपाय से मिलेगा छुटकारा
अगर योनि से तेज, मछली जैसी बदबू आ रही है या डिस्चार्ज, खुजली या जलन होती है, तो रेगुलर चेकअप करवाएं। यह किसी गंभीर इंफेक्शन का संकेत हो सकता है। इन आसान उपायों को अपनाकर महिलाएं मेनोपॉज के बाद भी खुद को ताजा और आत्मविश्वास से भरा महसूस कर सकती हैं। अब और इंतजार न करें, अपनी योनि के स्वास्थ्य पर तुरंत ध्यान दें। अगर 50 प्लस महिलाएं इन टिप्स को फॉलो करेंगी तो फर्क जरूर नजर आएगा।
इसे जरूर पढ़ें: वजाइना से बदबू क्यों आती है? एक्सपर्ट से जानें
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।