जिस प्रकार से बड़े शहरों में लोगों की प्राथमिकता समय के अनुसार बदल रही हैं, उसी प्रकार उनकी जरूरतें भी बदल रही हैं। जहां पहले बच्चों को भगवान की देन मान लिया जाता था, वहीं आज पूरी प्लानिंग के साथ फैमिली बढ़ाने का फैसला लेते हैं। इसलिए, कई बार अनवांटेड प्रेग्नेंसी रोकने के लिए महिलाएं पिल्स लेती हैं। लेकिन, इन पिल्स को खाने से पहले इससे जुड़ी सभी जानकारियां इकट्ठा करना बेहद जरूरी है।
आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर और गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर चंचल शर्मा के अनुसार, ''अनवांटेड प्रेग्नेंसी रोकने के लिए आप जिन पिल्स का इस्तेमाल करती हैं, वह शरीर के अंदर हार्मोन्स के नियंत्रण पर असर डालती है, जिसका रिजल्ट आपके शरीर पर देखा जा सकता है। इसलिए, पिल्स का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब बहुत जरूरी हो, नहीं तो इसके रिजल्ट बहुत गंभीर हो सकते हैं।''
अनवांटेड प्रेग्नेंसी रोकने वाली पिल्स कितनी बार खा सकते हैं?
- अनवांटेड प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए पिल्स का इस्तेमाल हमेशा इमरजेंसी में ही करना चाहिए।
- सामान्यतः एक हेल्दी महिला को एक महीने में एक बार से ज्यादा इस पिल्स को नहीं खाना चाहिए।
- इस पिल्स का प्रयोग नियमित रूप से गर्भनिरोधक के रूप में बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
- इस पिल्स को खाने शरीर के अंदर हार्मोनल संतुलन बिगड़ सकता है। इसलिए, इसे रेगुलर खाने से बचना चाहिए।
अनवांटेड प्रेग्नेंसी रोकने वाली पिल्स का शरीर पर क्या असर होगा?
- अनवांटेड प्रेग्नेंसी रोकने के लिए आप जिन पिल्स का इस्तेमाल करती हैं, वह आपके शरीर के अंदर जाकर नॉर्मल हार्मोनल बैलेंस के साथ छेड़छाड़ करती हैं और आपके शरीर पर इसके हानिकारक असर को इस प्रकार देखा जा सकता है:
- अनियमित पीरियड्स: बार-बार पिल्स का इस्तेमाल करने से आपके पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं और ब्लीडिंग भी नॉर्मल से ज्यादा हो सकती है।
- फर्टिलिटी पर असर: अगर आप प्रेग्नेंसी रोकने के लिए बार-बार पिल्स का इस्तेमाल करती हैं, तो यह आपकी फर्टिलिटी पर भी नेगेटिव असर डालती है।
- इस पिल्स के इस्तेमाल से महिलाओं का वजन अचानक से बहुत ज्यादा बढ़ या घट सकता है। साथ ही, पेट में दर्द और उल्टी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

डॉक्टर चंचल शर्मा कहती हैं, ''आपको प्रेग्नेंसी प्लानिंग के लिए कंडोम जैसे गर्भनिरोध का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि इससे आप सुरक्षित रहते हैं और पिल्स का इस्तेमाल हमेशा इमरजेंसी में ही करें। इसका प्रयोग करने से पहले गायनेकोलॉजिस्ट से बात करें।''
इसे जरूर पढ़ें: गर्भनिरोधक गोलियां लगातार लेने से क्या होता है? गायनेकोलॉजिस्ट से जानें
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock & Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों