herzindagi
preparing for pregnancy checklist

प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले लाइफस्टाइल में करें ये जरूरी बदलाव

प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले किसी भी महिला के लिए अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करना बहुत जरूरी है। इन बदलावों से कंसीव करने से चांसेज काफी हद तक बढ़ जाते हैं। <div>&nbsp;</div>
Updated:- 2023-05-01, 13:24 IST

मां बनना हर औरत की जिंदगी का खूबसूरत पड़ाव होता है। यह फैसला लेने से पहले किसी भी महिला को शारीरिक और मानसिक तौर पर पूरी तरह से तैयार होना चाहिए। प्रेग्नेंसी के दौरान तो किसी भी महिला का हेल्दी रहना जरूरी है ही लेकिन इससे पहले भी बहुत सारी चीजें हैं जिनका ध्यान रखना चाहिए। जब आप मां बनने का फैसला लेती है तो अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करना बहुत जरूरी होता है। प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले लाइफस्टाइल में इन बदलावों को करने से आपके कंसीव करने के चांसेज बढ़ जाते हैं। वजन कंट्रोल करने से लेकर सही डाइट लेने तक, ऐसे कई सारे बदलाव हैं जिन्हें किसी भी महिला को प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले करना चाहिए। इस बारे में डाइटीशियन मनोली मेहता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बताया है। आइए इस बारे में जानते हैं।

वजन का रखें ध्यान

pre pregnancy planning for female

अगर आपका वजन बढ़ा हुआ है तो यह आपकी प्रेग्नेंसी में मुश्किल पैदा कर सकता है। प्रेग्नेंट होने की प्लानिंग करने से पहले अपने वजन पर ध्यान दें। कंसीव करने के लिए और प्रेग्नेंसी के दौरान हेल्दी रहने के लिए आपका वजन मेंटेन होना चाहिए। अगर आप मोटापे की शिकार हैं तो प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले अपने वजन को कंट्रोल करें। इसके लिए आप हेल्दी डाइट, योग और एक्सरसाइज का सहारा लें।

प्रोसेस्ड फूड को करें कम

अगर आप कंसीव करना चाहती हैं तो अपनी डाइट में प्रोसेस्ड फूड और शुगर की मात्रा कम करें। अधिक शुगर और प्रोसेस्ड फूड वजन को बढ़ाता है। इससे जेस्टेशनल डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। जिसकी वजह से गर्भावस्था में मुश्किल पैदा हो सकती है। साबुत अनाज, फल और सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करें।

फोलिक एसिड की मात्रा बढ़ाएं

प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले अपनी डाइट में फोलिक एसिड(फोलिक एसिड के फायदे) की मात्रा बढ़ाएं। यह गर्भाशय के स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। साथ ही बेबी के न्यूरल ट्यूब के सही विकास के लिए भी जरूरी होता है, जो आगे चलकर ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड बनता है।

यह विडियो भी देखें

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Manoli Mehta| Dubai | Weight loss| PCOS (@diet_with_manoli)

यह भी पढ़ें-Expert Tips: प्रेग्‍नेंसी में खाएंगी ये फूड्स तो जच्‍चा-बच्‍चा दोनों रहेंगे स्‍वस्‍थ

कैफीन को करें कम

अपनी डेली डाइट में से कैफीन को कट डाउन करें। दिन में एक कप से ज्यादा चाय या कॉफी न लें। कैफीन भी हेल्थ के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। (गर्भवती महिलाओं के लिए स्किन केयर टिप्स)

प्रीनेटल विटामिन्स

Inside

प्रेग्नेंसी प्लान करने से कुछ वक्त पहले से प्रीनेटल विटामिन्स लेना शुरू करें। प्रीनेटल विटामिन्स में जरूरी न्यूट्रिएंट्स जैसे विटामिन डी, कैल्शियम और फोलिक एसिड पाए जाते हैं जो बर्थ डिफेक्ट के खतरे को कम करते हैं।

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में खूबसूरती कायम रखने के लिए फॉलो करें ये 10 ब्यूटी टिप्स

इस बात का भी रखें ध्यान

प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना और सभी जरूरी जांच करवाना बहुत जरूरी है। किसी भी बदलाव को करने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।