
मां बनना हर महिला के जीवन का सबसे सुखद अनुभव होता है। अगर किसी वजह से यह ख्वाहिश अधूरी रह जाए, तो दिल और उम्मीद दोनों टूट जाते हैं। जब बार-बार गर्भधारण के बाद किसी कारणवश मिसकैरेज (गर्भपात) हो जाता है, तब यह शारीरिक ही नहीं, मानसिक और भावनात्मक रूप से भी गहरी चोट लगती है। बार-बार मिसकैरेज से महिला के शरीर की ताकत घट जाती है और आत्मविश्वास टूट जाता है। यह सदमा कई बार इतना गहरा होता है कि महिलाएं डिप्रेशन का शिकार हो जाती है और इससे बाहर निकल पाना बहुत मुश्किल होता है।
बार-बार मिसकैरेज क्यों होता है? इस बारे में हमें आशा आयुर्वेदा के दिल्ली सेंटर की डायरेक्टर और गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर चंचल शर्मा विस्तार से बता रही हैं। डॉक्टर चंचल शर्मा बताती हैं कि बार-बार गर्भपात होना आपकी खुशियों का अंत नहीं है। घबराने या खुद को दोष देने के बजाय सही कारणों की पहचान और सही इलाज से आप दोबारा गर्भधारण कर सकती हैं। आयुर्वेदिक इलाज से हार्मोनल असंतुलन को ठीक करके और शरीर से विषैले तत्वों को निकालकर समस्या को जड़ से दूर किया जा सकता है।
आपको यह समझना होगा कि मिसकैरेज के कारण अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए किसी भी नतीजे तक पहुंचने से पहले अच्छे से चेकअप कराएं।

इसे जरूर पढ़ें: बार-बार हो जाता है मिसकैरेज, इन कारणों पर दें ध्यान
आयुर्वेद के अनुसार, गर्भाशय की कमजोरी की वजह से भी बार-बार गर्भपात हो सकता है। इसलिए, संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है। आयुर्वेदिक उपचार से आपके गर्भाशय को मजबूत बनाया जाता है, ताकि वह गर्भधारण के बाद स्वस्थ बच्चे को जन्म देने में सक्षम हो।

इसे जरूर पढ़ें: प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले लाइफस्टाइल में करें ये जरूरी बदलाव
उम्मीद कभी मत छोड़िए। हर असफलता एक नए आरंभ का संकेत होती है। सही सलाह, सही इलाज और सकारात्मक सोच से मातृत्व का सपना जरूर पूरा हो सकता है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।