herzindagi
 halim seeds side effects

क्‍या आप पता है ज्‍यादा हलीम सीड्स खाने से महिलाओं के शरीर में क्‍या होता है?

हलीम सीड्स, जिन्हें गार्डन क्रेस या असालिया भी कहते हैं। यह महिलाओं के लिए अद्भुत पोषण का स्रोत हैं। इनमें आयरन, कैल्शियम और फाइटोएस्ट्रोजन भरपूर मात्रा में होते हैं, लेकिन यदि आप इन 'पॉवरफुल बीजों' का ज्‍यादा खाती हैं, तो शरीर को फायदे की जगह भारी नुकसान हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-11-07, 18:11 IST

हलीम सीड्स को कुछ लोग गार्डन क्रेस, असालिया या हलीम के बीज के नाम से भी जानते हैं। ये महिलाओं के लिए पोषण का बहुत अच्‍छा स्रोत हैं। आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान दोनों ही मानते हैं कि इन छोटे-से बीजों में बड़ी शक्ति छिपी है।

ये आयरन, कैल्शियम, फोलेट, फाइबर, प्रोटीन और फाइटोएस्ट्रोजन से भरपूर होते हैं। यही वजह है कि इन्हें अक्सर 'वुमन वेलनेस सुपरफूड' कहा जाता है। हलीम के बीज हार्मोनल संतुलन, पीरियड्स को रेगुलर करने, एनीमिया और हड्डियों की मजबूती के लिए फायदेमंद माने जाते हैं, लेकिन हर पोषक तत्व की तरह, हलीम सीड्स का ज्‍यादा या गलत सेवन शरीर में असंतुलन पैदा कर सकता है। आयुर्वेद के अनुसार, 'अति सर्वत्र वर्जयेत' यानी किसी भी चीज की अति शरीर के लिए हानिकारक होती है।

जरूरत से ज्‍यादा हलीम के बीज खाने से कौन से गंभीर नुकसान हो सकते हैं? इस बारे में हमें योग टीचर एवं वेलनेस कोच जूही कपूर ने बताया है। वह 'द योगिनी वर्ल्ड' की फाउंडर हैं और वर्तमान में वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में योग और वेलनेस के क्षेत्र में कार्यरत हैं।

halim seeds side effects for pregnancy

1. गर्भावस्था में खतरा

हलीम सीड्स में ऐसे तत्‍व पाए जाते हैं, जो गर्भाशय (यूट्रस) के संकुचन को बढ़ा सकते हैं। IAJPS (इंडो अमेरिकन जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च 2017) के एक अध्ययन के अनुसार, गर्भावस्था की शुरुआत में इनका सेवन खतरनाक हो सकता है। इससे गर्भपात या समय से पहले डिलीवरी का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए, गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर की सलाह के बिना इनका सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

2. पाचन तंत्र में गड़बड़ी

हलीम सीड्स फाइबर से भरपूर होते हैं। अगर इन्हें बहुत ज्‍यादा मात्रा में या बिना पर्याप्त पानी पिए खाया जाए, तो यह ब्‍लोटिंग, गैस या दस्त की समस्या बढ़ा सकता है। Sensitive Gut या IBS से परेशान महिलाओं को विशेष सावधानी रखनी चाहिए।

halim seeds side effects for thyroid

3. थायराइड की समस्‍या 

EKB Journal (2020) के अनुसार, अगर आपको थायराइड की समस्‍या है, तो हलीम के बीज खाने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्‍योंकि इन बीजों में मौजूद गोइट्रोजेनिक तत्‍व आपके थायराइड हार्मोन के संतुलन में बाधा डाल सकते हैं। इससे थायराइड की दवाओं का असर भी कम हो सकता है, जिससे मेटाबॉलिज्म और ऊर्जा संतुलन बिगड़ सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: इन 4 तरह की महिलाओं को चिया सीड्स से फायदे नहीं, होगा भारी नुकसान; कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं ये गलती?

हलीम सीड्स कैसे खाएं? 

प्रकृति तभी उपचार करती है, जब इनका इस्‍तेमाल संयम और जागरूकता के साथ किया जाए।

  • कितना खाएं- हफ्ते में 2–3 बार, सिर्फ 1 छोटा चम्मच हलीम सीड्स पर्याप्त हैं।
  • कैसे खाएं- इन्हें रात-भर पानी में भिगोकर सुबह दूध या गर्म पानी के साथ लें। इसे भूनकर सलाद, स्मूदी या लड्डू में मिलाएं।

कभी भी इन्हें सूखा या बिना पानी के न खाएं।

इसे जरूर पढ़ें: शरीर को इन 5 तरीकों से नुकसान पहुंचाता है चीनी का सेवन

ये बीज दवा नहीं, बल्कि नेचुरल सप्लीमेंट हैं। इन्‍हें अपनी डाइट में शामिल करने से पहले हमेशा अपने शरीर की जरूरतों और किसी एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें। अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।