herzindagi
endoscopy test kya hai

क्‍या आप जानती हैं एंडोस्कोपी में आपके साथ क्या किया जाता है?

एंडोस्कोपी एक आधुनिक और सर्जरी-फ्री मेडिकल चेकअप है, जिसमें डॉक्टर बिना शरीर को काटे कैमरे की मदद से पेट, भोजन नली, आंत, फेफड़े और अन्य अंदरूनी अंगों में चल रही किसी भी तरह की समस्‍या को बारीकी से देख सकते हैं। एंडोस्कोपी क्या होती है, कब करानी चाहिए और यह चेकअप आपके स्वास्थ्य की बड़ी समस्याओं को समय रहते पकड़ने में कैसे मदद कर सकता है। आइए इस बारे में विस्‍तार से जानें। 
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 18:23 IST

एंडोस्कोपी एक ऐसा मेडिकल चेकअप होता है, जिसमें डॉक्टर शरीर को बिना काटे या सर्जरी किए अंदरूनी अंगों की कंडीशन को साफ-साफ देख सकते हैं। यह बहुत ही मददगार और आधुनिक तकनीक है, जिससे पेट, भोजन नली, आंत, फेफड़े या अन्य अंगों के अंदर हो रही किसी भी गड़बड़ी का पता लगाया जा सकता है।

इस चेकअप में एंडोस्कोप नाम की एक पतली और लचीली नली का इस्तेमाल किया जाता है। इसके सिरे पर एक छोटा कैमरा और लाइट लगी होती है, जो शरीर के अंदरूनी हिस्सों की रियल-टाइम इमेज मॉनिटर पर दिखाती है। इससे डॉक्टर को यह पता लगाने में मदद मिलती है कि कहीं अल्सर, सूजन, घाव, ट्यूमर या ब्लीडिंग जैसी कोई समस्या तो नहीं है।

आमतौर पर यह नली मुंह या नाक के जरिए शरीर में डाली जाती है और धीरे-धीरे पेट या आंत तक पहुंचाई जाती है। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर इसी प्रोसेस के दौरान टिश्यू सैंपल (बायोप्सी) लेकर आगे का चेकअप भी कर सकते हैं।

यह चेकअप पूरी तरह सेफ, लगभग दर्दरहित और सर्जरी-फ्री होता है, जिसमें मरीज कुछ ही घंटों में अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट सकता है। इसके बारे में विस्‍तार से हमें स्टेरिस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर, राजस्थान के मैनेजिंग डायरेक्‍टर जीवन कसारा बता रहे हैं।

एंडोस्कोपी के प्रकार

एंडोस्‍कोपी दो तरह की होती हैं-

What exactly is an endoscopy

1. ऊपरी एंडोस्कोपी

इस चेकअप में आपके गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट (पेट के डॉक्टर) आपके मुंह के रास्ते एक पतली और लचीली नली (एंडोस्कोप) डालते हैं। एंडोस्कोप एक लंबी, पतली नली होती है, जिसके सिरे पर कैमरा लगा होता है। यह नली आपके गले, भोजन नली, पेट और छोटी आंत के ऊपरी हिस्से को हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीरों में दिखाती है।

2. कोलोनोस्कोपी

इसमें आपके गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट मलाशय के रास्ते एक लचीली नली डालते हैं। यह नली मलाशय, कोलन (बड़ी आंत) और पूरी बड़ी आंत की अंदरूनी परत की विस्तार से जांच करती है।

कोलोनोस्कोपी को कोलोरेक्टल कैंसर का पता लगाने के लिए सबसे अच्‍छा चेकअप माना जाता है। चूंकि कोलोरेक्टल कैंसर प्रीकैंसरस पॉलीप्स (छोटी गांठों) से शुरू होता है, इसलिए कोलोनोस्कोपी के दौरान उन्हें हटाकर इस बीमारी से पूरी तरह बचा जा सकता है।

एंडोस्कोपी चेकअप के लिए तैयारी कैसे करें?

  • ऊपरी एंडोस्कोपी- चेकअप से 6 घंटे पहले तक कुछ भी खाना या पीना नहीं चाहिए। खाली पेट रहने से चेकअप अच्‍छी तरह से होता है।
  • कोलोनोस्कोपी- चेकअप से कम से कम 24 घंटे पहले से सिर्फ क्लियर लिक्विड ही पीना चाहिए। कोलोनोस्कोपी के लिए डॉक्टर आपको एक खास घोल या जुलाब पीने को कहेंगे, ताकि आपकी आंतें पूरी तरह साफ हो जाएं। आपको घर ले जाने के लिए किसी को साथ लाना बेहद जरूरी है। दवा के कारण आप थका हुआ महसूस कर सकती हैं और गाड़ी चलाना मना होता है।

what happens during a colonoscopy

एंडोस्कोपी चेकअप के दौरान क्या होता है?

  • डॉक्टर आपको आराम देने के लिए नींद की दवा (सेडेटिव) देंगे या गले में लोकल एनेस्थेटिक स्प्रे करेंगे। इस दौरान ज्‍यादातर मरीज सो जाते हैं।
  • आप अपनी बगल या पीठ के बल लेटेंगी। डॉक्टर एंडोस्कोप को धीरे से अंदर डालेंगे।
  • नली से आपकी सांस लेने की प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ता।
  • कोलोनोस्कोपी में आपको पेट में सूजन, दबाव या ऐंठन महसूस हो सकती है, लेकिन दवा से यह असहजता कम हो जाती है। कोलोनोस्कोपी में लगभग 45 से 60 मिनट का समय लगता है।

इसे जरूर पढ़ें: पेट हमेशा रहता है खराब? कहीं आप जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस तो नहीं ले रहे

एंडोस्‍कोपी चेकअप के बाद क्या होता है?

  • एंडोस्‍कोपी के बाद आपको तब तक निगरानी में रखा जाएगा, जब तक दवा का असर कम न हो जाए।
  • हवा अंदर डालने के कारण आपको कुछ समय के लिए ब्‍लोटिंग या गले में परेशानी जैसा महसूस हो सकता है। गैस पास होते ही यह समस्या तुरंत दूर हो जाएगी।
  • अगर डॉक्टर मना न करें, तो आप घर जाने के बाद खा सकती हैं।

डॉक्टर अक्सर उसी दिन चेकअप के रिजल्‍ट बता देते हैं, लेकिन बायोप्सी के नतीजों के लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है। दवा के कारण आपकी प्रतिक्रिया और सोचने की क्षमता धीमी हो सकती है, इसलिए इस दिन गाड़ी चलाना बिल्कुल मना है। आपको घर ले जाने के लिए किसी का साथ होना बेहद जरूरी है।

इसे जरूर पढ़ें: पेट में बनने वाली गैस अक्सर करती है परेशान और डाइजेशन की बज जाती है बैंड, तो ये 2 देसी नुस्खे आएंगे काम

हर जिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।