herzindagi
image

डैंड्रफ से लिवर डिटॉक्स तक! सेहत को कई फायदे पहुंचाती है कलौंजी; इन चार तरीकों से करें इस्तेमाल

आजकल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में हम अक्सर अपनी सेहत पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते हैं, लेक‍िन हमारी रसोई में मौजूद एक मसाला आपकी सेहत के ल‍िए वरदान से कम नहीं है। उसका नाम कलौंजी (Kalonji Seeds) है। इसे ब्लैक सीड्स भी कहते हैं। आयुर्वेद में कलौंजी को एक चमत्कारी औषधि माना गया है। ये न सिर्फ रसोई का मसाला है, बल्कि ये बालों से लेकर आपके अंदरूनी अंगों को स्वस्थ रखने में मदद करती है।
Editorial
Updated:- 2025-11-04, 11:00 IST

आजकल की भागदौड़ भरी ज‍ि‍ंदगी में हम अपनी सेहत का सही ढंग से ख्‍याल नहीं रख पा रहे हैं। इससे हमारे शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंच रहा है। दरअसल, खराब खानपान और अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल का असर हमारे शरीर पर साफ देखने को म‍िल रहा है। क‍िसी को बाल झड़ने और रूसी की समस्‍या हो रही है, तो कोई जोड़ों के दर्द से परेशान है। ऐसे ही न जाने कौन-कौन सी द‍िक्‍कतें महसूस हो रही हैं, लेक‍िन क्‍या आपने कभी सोचा है क‍ि आपकी रसोई में मौजूद कुछ मसाले आपको इन समस्‍याओं से न‍िजात द‍िला सकते हैं।

जी हां, हम कलौंजी की बात कर रहे हैं। आयुर्वेद में इसे बहुत खास माना गया है। ये न सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि डैंड्रफ से लेकर शरीर की अंदरूनी सफाई तक, कई तरह से फायदा पहुंचाती है। हाल ही में हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर न्‍यूट्रि‍शन‍िस्‍ट श्वेता शाह ने कलौंजी के फायदों के बारे में वीड‍ियो शेयर कर जानकारी दी है। साथ ही ये भी बताया है क‍ि आप इनका इस्‍तेमाल कैसे कर सकती हैं। आइए जानते हैं-

asthama

अस्थमा और बलगम के लिए फायदेमंद

अगर आपको हल्का अस्थमा है या सीने में बलगम जमा हो गया है, तो कलौंजी का ये नुस्खा आपके लिए है।

सामग्री

  • कलौंजी पाउडर आधा चम्‍मच
  • प्‍योर शहद (Pure Honey) एक चम्मच

इस्तेमाल का तरीका

इन दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें और रोजाना सुबह खाली पेट इसे खाएं। ये बलगम को साफ करने, सांस की नली (airways) को खोलने और सांस लेने की क्षमता (breathing capacity) को बेहतर बनाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: मोटापे की जड़ हो सकता है आपका लिवर, डिटॉक्स करने से घटेगा वजन

जोड़ों के दर्द और अकड़न के लिए

अगर आपको जोड़ों का दर्द परेशान करता है या अकड़न महसूस होती है, तो कलौंजी आपको राहत द‍िला सकता है। आप माल‍िश कर सकती हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shweta Shah (@shweta_shah_nutritionist)

सामग्री

  • कलौंजी के बीज दो चम्मच
  • कोल्ड-प्रेस्ड तिल का तेल या सरसों का तेल तीन बड़े चम्मच

इस्तेमाल का तरीका

तेल को हल्का गर्म करें, उसमें कुचले हुए कलौंजी के बीज डालें और धीमी आंच पर तीन से चार म‍िनट के ल‍िए पकने दें। अब तेल को ठंडा करें, छान लें और किसी बोतल में रख लें। रोजाना रात को सोने से पहले इस हल्के गर्म तेल से जोड़ों पर मालिश करें। आपको दर्द से आराम जरूर म‍िलेगा।

लिवर की करे सफाई

आयुर्वेद में आम उन जहरीले पदार्थों को कहते हैं जो खराब डाइजेशन के कारण शरीर में जमा हो जाते हैं। ऐसे में ल‍िवर सही ढंग से काम नहीं कर पाता है।

सामग्री

  • कलौंजी पाउडर आधा चम्‍मच
  • ताजा नींबू का रस एक चम्मच
  • गुनगुना पानी आधा कप

इस्तेमाल का तरीका

इन सभी चीजों को मिलाकर खाना खाने के बाद रोजाना सात से 10 दिनों तक पिएं। ये लिवर की सफाई (cleansing) में मदद करता है, पेट फूलना (bloating) कम करता है और पाचन शक्ति (metabolism) को भी बढ़ाता है।

dandruff

डैंड्रफ और हेयरफॉल रोके

अगर आप डैंड्रफ या बालों के झड़ने से परेशान हैं, तो कलौंजी का पेस्ट आपको इस समस्‍या से न‍िजात द‍िला सकता है।

सामग्री

  • कलौंजी के बीज एक चम्मच
  • ताजा एलोवेरा जेल दो बड़े चम्मच

इस्तेमाल का तरीका

कलौंजी के बीजों को एलोवेरा जेल के साथ पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को स्‍कैल्‍प पर लगाएं और 20 से 25 मिनट तक रहने दें। इसके बाद किसी भी हल्के शैम्पू से सिर धो लें। इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों से हैं परेशान? कमाल करेंगे चिया सीड्स और शहद के जेल क्‍यूब्‍स; दूर हो जाएगी समस्‍या

कलौंजी का इस्तेमाल इन आसान तरीकों से करके आप अपनी सेहत को कई फायदे पहुंचा सकती हैं। इसे अपनी रूटीन में शाम‍िल करें। आपको फर्क देखने को म‍िलेगा।

अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।