image

Vastu Upay 20 November: पीपल के पौधे को बिना काटे घर से कैसे हटाएं? वास्तु एक्सपर्ट से जानें

अगर आपके घर में भी पीपल का पौधा उगता हुआ नजर आ रहा है, तो ऐसे में आप इसे बिना एक्सपर्ट की राय के न हटाएं। साथ ही इसे निकालते समय कुछ खास नियमों का पालन करें, ताकि आपके घर में वास्तु दोष नजर न आए।
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 12:22 IST

पीपल का पेड़ हिंदू धर्म में पूजनीय होता है। पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने और सरसों के तेल का दीपक जलाने से जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसे कभी भी घर पर न लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे लगाने या अपने आप उगने से घर में वास्तु से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, जो आपके जीवन की परेशानियों को दोगुना कर सकती हैं। अगर आपके घर के किसी भी कोने में पीपल का पौधा लग रहा है, तो इसे कैसे हटाना है इसके बारे में एस्ट्रोलॉजर और वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट रिद्धि बहल से विस्तार से जानकारी जरूर लें।

क्या घर में उगे पीपल के पौधे को हटाना जरूरी होता है?

वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, घर में लगे पीपल के पौधे को हटाना बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह घर में उगने से नेगेटिव एनर्जी दे सकता है, जिसकी वजह से आपके कार्यों में रुकावट भी आ सकती हैं। साथ ही जीवन में अन्य चीजों को लेकर परेशानियों का सामना भी आपको करना पड़ सकता है। कोशिश करें कि आप इसे एक्सपर्ट की राय लेकर जल्दी से जल्दी हटा लें, ताकि आपके घर में सकारात्मकता बनी रहे।

Pipal tree

घर में लगे पीपल के पौधे को निकालने का सही दिन कौन सा है?

एक्सपर्ट के बताए अनुसार, पीपल की पूजा रविवार के दिन वर्जित होती है। इसलिए, रविवार का दिन पौधे को हटाने के लिए सबसे उचित माना जाता है। आप इसे रविवार के दिन घर से हटाकर अन्य स्थान पर जाकर इसे लगा सकती हैं, ताकि इसका अपमान भी न हो और पौधा अच्छे से निकाल दिया जाए।

इसे भी पढ़ें: शनिदेव की आराधना के बाद पीपल के पेड़ की पूजा क्यों है जरूरी? 

पीपल का पौधा घर से हटाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?

  • पीपल का पौधा बिना एक्सपर्ट के न निकालें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे निकालने के लिए कई सारी चीजों का ध्यान रखना जरूरी है।
  • पौधे को हटाने से एक रात पहले या हटाने से पहले, पौधे के नीचे दीपक जलाएं और थोड़ा जल या दूध अर्पित करें।
  • हाथ जोड़कर प्रार्थना करें कि अगर इस पौधे पर किसी देवी-देवता का वास है, तो वे अन्यत्र स्थान ग्रहण करें। आप 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप भी कर सकती हैं।
  • पौधे को जड़ समेत सावधानी से खोदकर निकालें। ध्यान रखें कि पौधा कटना नहीं चाहिए।
  • इस पौधे को अपने घर से दूर किसी मंदिर, बगीचे, या सार्वजनिक स्थान की मिट्टी में लगा दें, जहां वह बड़ा हो सके।
  • इस कार्य को करने से आप एक वृक्ष को नया स्थान दे पाती हैं। साथ ही इन सभी चीजों को अच्छे से लगा सकती हैं।

Pipal plant

 

इसे भी पढ़ें: खैर के पेड़ की पूजा किस विधि से करनी चाहिए?

पीपल के पेड़ की पूजा का महत्व जितना ज्यादा है। उतना ही ज्यादा इसे निकालने का तरीका है। इसे बिना पूज-पाठ के बाहर न निकालें। साथ ही इसे निकालने के बाद सही स्थान पर लगाएं, ताकि आपके घर में किसी तरह का वास्तु दोष न लगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Freepi/ Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;