पेट की बहुत अधिक चर्बी कमर के आस-पास फैलती है और इस लव हैंडल से बचना बेहद जरूरी होता है। सिर्फ इसलिए नहीं, क्योंकि यह लव हैंडल और हिप-बोन फैट एक सौंदर्य समस्या हैं बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह एक स्वास्थ्य समस्या हैं। इससे आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से फैन्स के साथ लव हैंडल या कमर पर जमा इस थुलथुली चर्बी से छुटकारा पाने वाले 3 योगासन शेयर किए हैं।
मलाइका अरोड़ा के लिए योग जीवन का एक तरीका है और वह शेप में रहने के लिए नियमित रूप से इसका अभ्यास करती है। 40 प्लस फिटनेस फ्रीक अपनी वीकली इंस्टाग्राम सीरिज #MalaikasMoveOfTheWeek के साथ अपने फैन्स को फिटनेस के लिए इंस्पायर करती हैं।
View this post on Instagram
इंस्टा के वीडियो में इस बार, मलाइका ने अपने फॉलोअर्स को 3 प्रभावी योगासनों की एक झलक दी जो उन्हें हिप्स के उभार और लव हैंडल्स से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं। क्या आप यह जानने के लिए उत्सुक नहीं हैं कि ये 3 आसन कौन से हैं? अगर हां तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें! एक्ट्रेस ने न केवल योगासन के फायदे शेयर किए हैं, बल्कि फैन्स को उन्हें करने के सही तरीके के बारे में भी बताया।
मलाइका के अनुसार, उभरी हुई चर्बी से लड़ने के लिए सबसे प्रभावी आसन नौकासन या बोट पोज, भुजंगासन या कोबरा पोज और प्रसार पदोत्तानासन या वाइड लेग फॉरवर्ड फोल्ड हैं।
उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'नमस्ते। क्या आप हिप्स के आस-पास उभरी जिद्दी चर्बी से छुटकारा पानाचाहती हैं? तो इस #MalaikasMoveOfTheWeek मैं उन आसनों को शेयर करने के लिए उत्साहित हूं जो आपको उन प्रेम हैंडल को खोने में मदद करेंगे।'
इसे जरूर पढ़ें: इन 4 एक्सरसाइज को करने से पा सकते हैं 'लव हैंडल्स' से छुटकारा
यह विडियो भी देखें
नौकासन को बोट पोज के नाम से भी जाना जाता है। यह पेट की मसल्स पर प्रेशर बनाता है, आपके कोर को मजबूत करता है और शरीर को हिप्स के आस-पास की अनचाही चर्बी को जलाने में मदद करता है।
इस मुद्रा के अभ्यास से अपने पेट की उतनी ही आवश्यक मालिश करें और देखें कि यह कैसे आपको कष्टप्रद उभरे हुए लव हैंडल से छुटकारा पाने में मदद करता है।
यह मुद्रा प्रभावी रूप से बाहों, पेट, थाइज और हिप्स के आस-पास की चर्बी को जलाने पर केंद्रित है। इस आसन का नियमित अभ्यास आपको शरीर को टोन करने और मानसिक तनाव को कम करने में मदद करेगा।
इसे जरूर पढ़ें: 'लव हैंडल्स' को कम करेगा ये 5 मिनट वाला वर्कआउट सेशन, आप भी करें ट्राई
इन 3 योगासन को करके आप भी कमर की थुलथुली चर्बी को कम कर सकती हैं। आप मलाइका को इंस्टाग्राम के वीडियो को देखकर आसानी से इन योगासन को घर पर आसानी से कर सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए आप हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Article & Image Credit: Instagram (@malaikaarora)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।