love marriage or arranged marriage astrology

कब होगी आपकी शादी? कुंडली में बन रहे योग बताएंगे लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज...पंडित जी बता रहे हैं जरूरत की बात

क्या आपकी कुंडली में लव मैरिज या अरेंज मैरिज के योग बन रहे हैं? जानें पंडित मनीष शर्मा से कि शादी कब होगी, किन ग्रहों और भावों से तय होती है विवाह की दिशा, शुक्र, चंद्रमा, मंगल और बुध के प्रभाव से कैसे पहचानें अपनी शादी का समय और प्रकार।
Editorial
Updated:- 2025-10-29, 20:24 IST

वर्तमान समय में लव मैरिज करना बहुत ही आम बात हो गई है, मगर आज के समय में भी प्रेम विवाह करने पर युवाओं को समाज द्वारा पैदा की गई अड़चनों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई लोगों को मन में यह सवाल उठता है कि उनकी कुंडली में लव मैरिज के योग हैं भी या नहीं। हालांकि, एक आम आदमी के लिए यह जान पाना कि उनकी कुंडली में शादी को लेकर क्‍या लिखा है, बहुत ही मुश्किल है। इसलिए हमने उज्‍जैन निवासी पंडित मनीष शर्मा से बात की और उनसे पूछा कि शादी कब होगी और कैसे होगी? यह जानने के लिए कुंडली में क्‍या-क्‍या देखना चाहिए। वह कहते हैं, "शादी के लिए जो ज्‍योतिषीय योग बनते हैं, उनसे पता लगाया जा सकता है शादी लव होगी या अरेंज।"

शुक्र की दशा

  • शुक्र विवाह का कारक होता है। शुक्र पर शनि या राहु की दृष्टि है तो प्रेम विवाह में कठिनाइयां आ सकती हैं।
  • यदि आपकी कुंडली में शुक्र मुजबूत है, तो प्रेम विवाह की संभावना बढ़ जाती है। यदि आपकी अरेंज मैरिज भी होती है, तो पार्टनर से आपके संबंध अच्‍छे होते हैं।
  • यदि शुक्र आपकी कुंडली में पंचम या सप्‍तम भाव में है, तब भी आपका प्रेम विवाह हो सकता है।
  • शुक्र ग्रह राहु से प्रभावित है या एक ही घर में दोनों ग्रह साथ बैठे हैं, तो लव हो या अरेंज, शादी में देरी होती है।

चंद्रमा का प्रभाव

चंद्रमा मन का कारक होता है। इसका मजबूत होना अति आवश्‍यक है, नहीं तो आपकी भावनाएं अहात होती हैं। इसका प्रभाव भी आपकी शादी पर पड़ता है। खासतौर पर चंद्रमा अगर पंचम या सप्‍तम भाव में होता है, तब लव मैरिज के आसार बनते हैं।

सप्‍तम और पंचम भाव की स्थिति

यह दोनों ही भाव विवाह और प्रेम के कारक होते हैं। अगर दोनों ही ग्रह के स्‍वामी एक साथ कुंडली के किसी घर में बैठे हों, तो प्रेम विवाह हो सकता है। वही पंचम भाव और एकादश भाव के स्‍वामी एक साथ बैठे हों तो अरेंज मैरिज के योग बनते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Tulsi Vivah Upay: पति से रहती है अनबन और बिना वजह होते हैं लड़ाई-झगड़े, तो तुलसी विवाह के दिन आजमाएं ये 5 आसान उपाय

marriage prediction by kundli

मंगल की बाधा

शादी के ममले में हमेशा कुंडली मिलाते वक्‍त देखा जाता है कि लड़का या लड़की कहीं मांगलिक तो नहीं हैं। वैसे आपको बाता दें कि मांगलिक होना हमेशा नुकसानदायक नहीं होता है। मगर मंगल उग्रता का प्रतीक माना गया है इसलिए पंचम या सप्‍तम भाव में इसका होना सही नहीं माना जाता है। ऐसा होने पर विवाह संबंधित निर्णय लेने में जातक से गलती हो सकती है।

बुध ग्रह का विवाह में योगदान

बुध ग्रह यदि पंचम भाव में है तो अरेंज मैरिज के योग बनते हैं और बहुत सूज-बूझ के साथ रिश्‍ता पक्‍का किया जाता है। वही सप्‍तम भाव में बुध के होने पर प्रेम विवाह के योग बनते हैं और यह विवाह सफल भी होता है।

इसे जरूर पढ़ें- Marriage Rituals : जानें विवाह में पीले चावल का क्या होता है महत्व 

तो अगर आप भी जल्‍दी शादी करना चाहती हैं या फिर यह जानने की इच्‍छुक हैं कि आपकी लव मैरिज होगी या अरेंज, तो ऊपर बताई गई बातों को ध्‍यान में रखते हुए किसी अच्‍छे पंडित को कुंडली दिखा लें। यह जानकारी पसंद आई हो तो लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;