क्या आपके पेट में जमा फैट, आपकी कमर के चारों ओर टायर की तरह दिखता है? कमर के आसपास जमा चर्बी को 'लव हैंडल' भी कहा जाता है। अनुचित समय पर खराब खानपान, शराब का सेवन और जंक फूड आदि कुछ ऐसे कारण हैं जो फैट का कारण बनते हैं। आप कोई भी कपड़ा पहनें तो वो पेट की चर्बी की वजह से आप पर खराब लगता है। पेट के साइड में जमा इस चर्बी को निकालने के लिए आप कुछ आसान एक्सरसाइज घर पर कर सकती हैं। 5 मिनट वाली इस वर्कआउट एक्सरसाइज को नियमित रूप से करने में आपको खुद में काफी अंतर नजर आएगा। तो चलिए सीखें ऐसी कुछ एक्सरसाइज-
वुड चॉपर एक साधारण व्यायाम है जो आपके एब्स और ओब्लिक को ओवरटाइम काम करने के लिए मजबूर करता है। यह अच्छे पोस्चर को बढ़ावा देने वाले आपके कोर को भी मजबूत करता है, जो लव हैंडल्स को कम करने में मदद करता है।
यह एक ऐसी आसान एक्सरसाइज है, तो आपके कमर के पास से फैट को कम करने में मदद करती है। नियमित रूप से इस व्यायाम को करने से आप कुछ ही हफ्तों में असर देख सकेंगी।
यह विडियो भी देखें
क्रैब किक एक ऐसी एक्सरसाइज है जो हैमस्ट्रिंग और क्वाड्स की मदद से शरीर के निचले हिस्से पर असर डालती है। जितना अधिक आप अपने कूल्हों को ऊपर उठाएंगे, आपका कोर उतना ही कठिन काम करेगा।
इसे भी पढ़ें :इन 4 एक्सरसाइज को करने से पा सकते हैं 'लव हैंडल्स' से छुटकारा
इस एक्सरसाइज को करने से आपके पेट की मसल ट्विस्ट होती हैं, जो लव हैंडल्स को कम करने में मदद करती है। यह आपके पूरे शरीर की स्ट्रेचिंग के लिए भी एक अच्छी एक्सरसाइज है।
इसे भी पढ़ें :Weight Loss: बैक और साइड फैट को कम करने के लिए दिन में सिर्फ 10 मिनट करें ये Exercises
लव हैंडल्स को कम करने के लिए साइड स्क्वाट्स एक अन्य सिंपल और प्रभावी एक्सरसाइज है। यह लेटरल मूवमेंट्स शामिल हैं, जो मसल को सक्रिय करता है। यह एक्सरसाइज आपकी कमर से चर्बी हटाकर, कोर एब्डोमिनल और ओब्लिक मसल वर्कआउट प्रदान करती है।
आप भी यह एक्सरसाइज घर पर ट्राई कर सकती हैं। कोई भी एक्सरसाइज करते वक्त अपने पोश्चर का ध्यान रखें। अगर आप एक बिगिनर हैं तो पहले किसी ट्रेनर की देखरेख में ये एक्सरसाइज करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। फिटनेस से जुड़े ऐसे और लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: freepik, ipinimg, healthline, skimble
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।