herzindagi
yoga therapy for W sitting

क्या आपका बच्चा 'W-पोजीशन' में बैठता है? आज ही करवाएं ये 3 'जादुई' आसन, 1 हफ्ते में पोश्चर सीधा होता देखें

क्या आपका बच्चा भी खेलते या टीवी देखते समय ‘W पोजीशन’ में बैठता है? अगर हां, तो सावधान हो जाइए! इससे पोश्चर बिगड़ सकता है और चलने-फिरने में दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे में, बच्चों को इस गलत बैठने की आदत से बाहर निकालें और रोज कुछ आसान, लेकिन असरदार योगासन करवाएं। 
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 11:55 IST

डियर पेरेंट्स! क्या आपने कभी गौर किया है कि आपका बच्चा खेलते समय अपने घुटनों को आगे और पैरों को पीछे की तरफ मोड़कर 'W' अक्षर के आकार में बैठता है? यह आदत देखने में भले ही सामान्य लगे, लेकिन डॉक्टरों की चेतावनी है कि यह बच्चों के शारीरिक विकास और पोश्चर के लिए बेहद हानिकारक हो सकती है।

डब्ल्यू पोजीशन में बैठने के नुकसान

'W-पोजीशन' में बैठने से बच्चों के हिप्‍स और पैरों की हड्डियों पर ज्‍यादा प्रेशर पड़ता है, जिससे पोश्चर बिगड़ सकता है, मसल्‍स छोटी हो सकती हैं और चलने का तरीका बिगड़ सकता है। लंबे समय में यही आदत जोड़ों के दर्द या हिप प्रॉब्लम्स का कारण बन सकती है।

ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि योगासन की मदद से इस आदत को सुधारा जा सकता है। इस आर्टिकल में 3 आसान, लेकिन जादुई योगासन दिए गए हैं, जिन्हें रोजाना करवाने से आपके बच्चे के पोश्चर में सिर्फ 1 हफ्ते में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा। इनके बारे में हमें Prana Yoga Shala Jodhpur के फाउंडर और सर्टिफाइड योगा थेरेपिस्ट देव सोनी ने बताया है।

बटरफ्लाई आसन (Butterfly Pose)

यह आसन 'W-पोजीशन' के कारण हिप्‍स पर पड़ने वाले कसाव को दूर करने में सबसे असरदार है। यह हिप्‍स और थाइज के अंदरूनी हिस्सों को खोलता है, जिससे पैरों का लचीलापन बढ़ता है और बच्चे के लिए 'W' के बजाय क्रॉस-लेग्ड (आराम से पलथी मारकर बैठना) पोजीशन में बैठना आसान हो जाता है।

butterfly poses for kids to correct w sitting habit

बटरफ्लाई आसन करने का तरीका

  • बच्चे को जमीन पर बिठाएं।
  • पैरों के तलवों को आपस में मिलाएं।
  • अब हाथों से पैरों को पकड़कर घुटनों को तितली के पंखों की तरह ऊपर-नीचे हिलाने को कहें।

उत्कटासन (Chair Pose)

उत्कटासन पैरों और कोर की मजबूती के लिए अच्छा है। यह पैरों और जांघों को शक्तिशाली बनाता है, जिससे बच्चे का बैलेंस सुधरता है। मजबूत पैर W-पोजीशन में बैठने की जरूरत को कम करते हैं।

उत्कटासन करने का तरीका

  • बच्चे को सीधा खड़ा करें।
  • घुटनों को मोड़कर ऐसे बैठने को कहें जैसे वे किसी चेयर पर बैठे हों।
  • पीठ सीधी रखें।
  • 30 सेकंड तक रुकने को कहें।
  • फिर, योगासन को दोहराएं।

इसे जरूर पढ़ें: 8 से 18 साल के बच्चों की हाइट तेजी से बढ़ेगी, रोज 1 चम्मच खिलाएं ये पाउडर

सेतुबंधासन (Bridge Pose)

यह आसन हिप्‍स को मजबूत करके पीठ और कोर की मसल्‍स में शक्ति लाता है, जो सही पोश्चर बनाए रखने के लिए जरूरी है। यह 'W-पोजीशन' के कारण कमजोर हुई पीठ के निचले हिस्से और हिप्‍स की मसल्‍स को बल देता है, जिससे बच्चा सीधा बैठना सीखता है और रीढ़ की हड्डी को सपोर्ट मिलता है।

bridge pose for kids to correct w sitting habit

सेतुबंधासन करने का तरीका

  • बच्चे को पीठ के बल लिटाएं।
  • घुटने मोड़कर पैर जमीन पर टिकाएं।
  • अब सांस लेते हुए धीरे-धीरे हिप्‍स को ऊपर उठाएं, जैसे ब्रिज बन रहा हो।
  • 10 सेकंड तक होल्‍ड करें।
  • फिर, योगासन को दोहराएं।

इसे जरूर पढ़ें: बच्चे ने चलना कर दिया है शुरू तो इन छोटी-छोटी बातों का रखें ख्याल

इन आसनों के साथ-साथ, अपने बच्चों को रोजाना कुछ देर धूप में जरूर बिठाएं। धूप से विटामिन-डी मिलता है, जो हड्डियों और मसल्‍स को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है। मजबूत हड्डियां ही सही पोश्चर की नींव हैं। इन अभ्यासों को रोजाना करने से आपको अपने बच्चे के बैठने के तरीके और पोश्चर में तुरंत पॉजिटीव फर्क महसूस होने लगेगा।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।