बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं को वजन कम करके खुद को फिट रखना बेहद मुश्किल लगता है। ऐसी महिलाओं को बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पायर होना चाहिए। जी हां बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस बढ़ती उम्र के साथ पहले से ज्यादा फिट और यंग दिखाई देती हैं। इस लिस्ट में फिल्म 'पिंजर' की एक्ट्रेस ईशा का नाम भी शामिल हैं। 44 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस इतनी फिट और यंग दिखाई देती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि वह खुद को फिट रखने के लिए रोजाना योग करती हैं। इस बात की जानकारी हमें उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखने के बाद मिली है।
View this post on Instagram
ईशा ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। जिसमें वह योगा करती हुई दिखाईं दे रही हैं। योगा करती हुई फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ''अगर आप अपने शरीर को बदलना चाहते हैं तो इसे हर दिन चुनौती दें। अगर आप पूरी ताकत और लचीलापन नहीं हैं तो आप आसानी से टूट सकते हैं। मैं लंबे समय से योग का अभ्यास कर रही हूं और मैं यहां आपको यह बताने जा रही हूं कि बच्चे को जन्म देने के बाद भी आप परफेक्ट बॉडी और एब्सपा सकती हैं, ऐसे जो आप चाहती हैं। आपको कहीं से शुरू करने की जरूरत है, इसलिए आज और अभी से शुरू करें! जैसा कि हम सभी जानते हैं कि योग आपको शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्तर पर ठीक करता है। तो उन सभी चीजों को छोड़ दें जो आपकी बेहतर तरीके से सेवा नहीं करती हैं और ऊपर उठती हैं।''
इसे जरूर पढ़ें:40 की उम्र की हर महिला को ये 3 योगासन करने चाहिए, रहेंगी फिट और जवां
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:बॉडी में बैलेंस को मजबूत बनाने के लिए रोजाना करें ये 3 योगासन
अगर आपकी उम्र भी 40 के पार हो चुकी हैं तो खुद को फिट और जवां बनाए रखने के लिएआप ईशा के बताए इन योगासन को कर सकती हैं। लेकिन अगर इन योगासन को पहली बार कर रही हैं या आपने योग करना अभी शुरू किया है तो किसी एक्सपर्ट की निगरानी में ही इन योग को करें। फिटनेस से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।