
डियर लेडीज, 40 की उम्र तक आते-आते जिंदगी के अनुभव आपको बहुत कुछ सिखा चुके होते हैं। परिवार, करियर, रिश्तों और खुद की जिम्मेदारियों के बीच अक्सर आपकी सेहत कहीं पीछे छूट जाती है। यह दशक न सिर्फ जीवन की दिशा तय करने वाला होता है, बल्कि शरीर में कई अदृश्य बदलावों का संकेत भी देता है। इस उम्र में-
अगर आप इस समय डाइट में थोड़ा बदलाव करेंगी और संतुलित जीवनशैली को अपनाएंगी, तो आने वाले 20-25 साल तक आपकी सेहत, एनर्जी और आत्मविश्वास पूरी तरह चमकते रह सकते हैं। आज हम आपको 5 सुपरफूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर 40 प्लस महिला के लिए सचमुच 'गोल्डन अमृत' जैसे हैं। इनमें से कोई भी 2 फूड्स रोज खाने से न सिर्फ शरीर मजबूत होता है, बल्कि हार्मोनल संतुलन और इम्यूनिटी अच्छ होती है। साथ ही, आपका मन भी शांत रहता है।
इन फूड्स के बारे में हमें योग टीचर एवं वेलनेस कोच ने बताया है। वह 'द योगिनी वर्ल्ड' की फाउंडर हैं और वर्तमान में वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में योग और वेलनेस के क्षेत्र में कार्यरत हैं। आप जूही कपूर से Instagram के माध्यम से जुड़ सकती हैं और उनके बताए गए अन्य हेल्थ टिप्स, योग मुद्राएं और वेलनेस कंटेंट भी देख सकती हैं।
सुबह के नाश्ते में रागी चीला, रागी डोसा या रागी दलिया शामिल करें।
रोज सुबह दो अखरोट भिगोकर खाएं या शाम को स्नैक के रूप में चार-पांच टुकड़े लें।
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 कारणों से महिलाओं को रोज खाने चाहिए अखरोट
तिल की चटनी, तिल-गुड़ के लड्डू या सलाद पर भुने हुए तिल डालकर खाएं।
दिन में 1–2 टुकड़े डार्क चॉकलेट खाएं, लेकिन मिल्क चॉकलेट से बचें।
एक चम्मच अलसी पाउडर दही, स्मूदी या सलाद में मिलाकर लें। आप चाहें, तो इसे रात को भिगोकर सुबह खा सकती हैं।
ये पांचों सुपरफूड्स आपकी डाइट को गोल्डन बैलेंस देते हैं। रागी हड्डियां मजबूत करती है, अखरोट दिमाग तेज रखता है, तिल के बीज हार्मोन को संभालते हैं, डार्क चॉकलेट मूड को अच्छा बनाती है और अलसी के बीज आपको अंदर से खूबसूरत बनाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: थायराइड के मरीज जरूर खाएं तिल, एक्सपर्ट से जानें फायदे
40 का दशक अंत नहीं, एक नई शुरुआत है। थोड़ा-सा ध्यान, थोड़ा-सा पोषण और बहुत सारा खुद से प्यार, यही आपकी असली जवानी का राज है! जी हां, 40 के बाद खुद से प्यार करना ही असली फिटनेस है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।