herzindagi
 helen khan fitness routine for senior women

कभी स्टिक लेकर चलती थीं हेलेन, आज दिखती हैं सुपर फिट; आप भी करें सिर्फ ये 1 सीक्रेट एक्सरसाइज, उम्र का असर होगा बेअसर

85 साल की उम्र में भी हेलेन खान अपनी फिटनेस और जोश से सबको चौंका रही हैं। पिलाटे, ट्रैम्पोलिन जंप और डांस से भरा उनका नया वीडियो वायरल हो गया है। हेलेन ने बढ़ती उम्र में भी खुद को कैसे सुपर फिट रखा हे?जानें  
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 19:37 IST

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हेलेन खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्मी किरदार या डांस नंबर की वजह से नहीं, बल्कि अपनी कमाल की फिटनेस और जिंदादिली के कारण। 85 साल की उम्र में भी हेलेन की एक्टिवनेस और एनर्जी देखकर हर कोई दंग है। उन्होंने हाल ही में अपने फिटनेस कोच यास्मिन कराचीवाला के साथ पिलाटे एक्सरसाइज़, ट्रैम्पोलिन जंप और अपने आइकॉनिक गानों पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

फैंस उनके इस जज्‍बे को देखकर कह रहे हैं, 'आज की यंग एक्ट्रेसेस से ज्‍यादा फिट हैं हेलेन!'

86 की उम्र में भी जिम में एक्टिव हैं हेलेन

86 साल की उम्र में भी हेलेन खान जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं और अपनी फिटनेस से कई बॉलीवुड के जवां सितारों को भी टक्कर दे रही हैं। वीडियो की शुरुआत में हेलेन मुस्कराते हुए कहती हैं 'मैं 85 साल की लड़की हूं और ये सब मैं Pilates की वजह से कर पा रही हूं।' उनकी ये लाइन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और लाखों लोगों को यह संदेश दे रही है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, जज्‍बा हो तो सब मुमकिन है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Yasmin Karachiwala | Celebrity Fitness Instructor (@yasminkarachiwala)

वीडियो में हेलेन की फिटनेस एक्टिविटी

  • बिना सहारे सीढ़ियां चढ़ना- मजबूत हड्डियां और बैलेंस का शानदार उदाहरण।
  • ट्रैम्पोलिन पर जंप करना- एनर्जी और कोऑर्डिनेशन की मिसाल।
  • पिलाटे एक्सरसाइज- शरीर की कोर स्ट्रेंथ और फ्लेक्सिबिलिटी पर काम करती है।
  • क्लासिक गानों पर डांस- 'पिया तू अब तो आजा' और 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' पर उनका डांस देखकर हर कोई कह उठा, 'वाह, हेलेन फिर से वापस आ गईं!'
  • एक्सरसाइज चैलेंज पूरा करना- यास्मिन द्वारा दिया गया मुश्किल चैलेंज भी हेलेन ने मुस्कराते हुए पूरा किया।

इसे जरूर पढ़ें: वेट और पेट कम करने के लिए ये 5 एक्‍सरसाइज घर पर ही करें

पिलाटेस- हेलेन की फिटनेस का असली सीक्रेट

फिटनेस कोच यास्मिन कराचीवाला ने बताया कि हेलेन की फिटनेस और ग्रेस का राज पिलाटे रूटीन है। यह लो-इम्पैक्ट एक्सरसाइज है, जो शरीर की कोर मसल्स, बैलेंस और लचीलापन बढ़ाती है। यह खासतौर पर सीनियर वुमन के लिए फायदेमंद है, क्योंकि इससे जोड़ों पर ज्‍यादा प्रेशर नहीं पड़ता और शरीर धीरे-धीरे मजबूत बनता है।

    पिलाटेस के फायदे        85 की उम्र में क्यों जरूरी?
रीढ़ और कोर की मजबूती यह पेट, पीठ और हिप्‍स की मसल्‍स को टोन करती है, जिससे रीढ़ मजबूत होती है।
लचीलापन और पोश्चर में सुधार यह मसल्‍स मजबूत बनाती है, जिससे शरीर का पोश्चर सीधा होता है और शरीर में लचीलापन बना रहता है।
जोड़ों में दर्द से राहत यह लो-इपेक्‍ट एक्‍सरसाइज है, जो जोड़ों पर बिना तनाव के एक्टिव रखती है, जिससे गठिया से राहत मिलती है।
बढ़ती है शरीर की एनर्जी शरीर में ऑक्सीजन का फ्लो सुधारती है, एनर्जी बढ़ाती है और मानसिक तनाव को दूर करती है।
बेहतर संतुलन और स्थिरता यह शरीर के बैलेंस को बढ़ाती है, जिससे गिरने और चोट लगने का खतरा कम होता है, जो बुज़ुर्गों के लिए जरूरी है।

80 प्‍लस महिलाओं के लिए प्रेरणा

Helen Khan fitness routine for 85 plus women

हेलेन खान की फिटनेस यह साबित करती है कि हेल्‍दी रहने की शुरुआत कभी देर नहीं होती। थोड़ा-सा वर्कआउट, हल्की एक्सरसाइज और पॉजिटिव माइंडसेट आपके शरीर और आत्मविश्वास दोनों को बदल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: आपको फिट रख सकती है पिलाटेस एक्सरसाइज, बस भूल से भी ना करें ये गलतियां

आप भी पिलाटेस एक्‍सरसाइज करके खुद को हेलेन की तरह फिट रख सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image and Article Credit: Instagram (@yasminkarachiwala)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।