बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा हमेशा से प्रेरणा की स्रोत रही हैं। 51 साल की उम्र में भी वह अपनी दमकती त्वचा, टोंड बॉडी और जबरदस्त स्टैमिना से उम्र को मात देती नजर आती हैं। क्या आप जानती हैं कि उनकी फिटनेस का राज योग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और अब प्राचीन चाइनीज मूवमेंट्स है। यह जानकारी मलाइका ने कुछ दिनों पहले इंस्टा से फैन्स को बताया है।
मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि ये '7 चाइनीज मूवमेंट्स' आपको 5 किलो हल्का और 10 साल जवां महसूस कराने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "7 चाइनीज मूवमेंट्स, जो आपकी जकड़न को पिघलाते हैं और लिम्फैटिक फ्लो को बढ़ाते हैं। ये देखने में थोड़े अलग लग सकते हैं, लेकिन छिपे हुए तनाव को दूर करते हैं और शक्तिशाली तरीकों से आपके शरीर को खोलते हैं।" अगर आप भी खुद को फिट और जवां निखार पाना चाहती है, तो इन्हें अपने फिटनेस रूटीन में जरूर शामिल करें।
मलाइका के बताए ये 7 मूवमेंट्स आसान होने के बावजूद बेहद असरदार हैं। हर मूवमेंट शरीर के अलग-अलग हिस्सों को लक्षित करता है, साथ ही यह शरीर में एनर्जी के फ्लो और आराम को बढ़ावा देता है।
इसे जरूर पढ़ें: मलाइका की तरह 49 की उम्र में 30 का दिखने के लिए करें ये योगासन
इसे जरूर पढ़ें: मलाइका की तरह 51 में 31 की दिख सकती हैं आप, तेजी से वेट लॉस के लिए करें ये 4 एक्सरसाइज
View this post on Instagram
आप इन एक्सरसाइज को आसानी से मलाइका के वीडियो को देखकर आसानी से कर सकती हैंं। चाइनीज मूवमेंट्स अक्सर क़िगोंग और ताई ची जैसी प्राचीन तकनीकों पर आधारित हैं, जो एनर्जी को बैलेंस करने, लचीलेपन में सुधार करने और शरीर के नेचुरल प्रोसेस को बढ़ाने पर फोकस करते हैं। ये मूवमेंट्स आमतौर पर धीमे, नियंत्रित और ध्यानपूर्ण होते हैं, जो शरीर को मजबूती और लचीलापन देते हुए तनाव को दूर करने के लिए प्रेरित करते हैं। हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट के विपरीत इसका उद्देश्य हेल्थ और लंबी उम्र पर होता है।
आप भी ये एक्सरसाइज करके सारे फायदे पा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram.com (@malaikaaroraofficial)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।