फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा खुद को फिट रखने और अपने फैन्स को फिटनेस के लिए इंस्पायर करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। अब जब अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सिर्फ 10 दिनों के बाद आने वाला है, तो मलाइका ने भी एक अभियान शुरू किया है, जिसमें वह अगले 14 दिनों के लिए रोजाना योग का एक आसन अपने फैन्स को सिखाएंगी। कल उन्होंने हमें हलासन करने का तरीका और इसके फायदों के बारे में बताया था और आज वह हमें सर्वांगासन करने के तरीके और फायदे के बारे में बता रही हैं। अगर आप भी खुद को फिट रखना चाहती हैं तो मलाइका अरोड़ा के साथ रोजाना योग करें।
जी हां मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर सर्वांगासन करते हुए एक फोटो शेयर की है। उन्होंने अपने फैन्स से कहा है कि ''वह इस योगासन को करें और इन आसनों को करते हुए अपनी फोटो भी शेयर करें।'' इसके अलावा उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''मेरे लिए योग का वह एक घंटा इतना स्पेशल है जो मैं कभी मिस नहीं करती। इसलिए जब तक #InternationalYogaDay नहीं आ जाता है, तब तक मैं आपके साथ कुछ मजेदार योगासन शेयर करना चाहती हूं - # 14Days14Asanas रोजाना, मैं आपको अपनी पसंद का एक ऐसा आसन बताऊंगी, जिसे मैं नियमित रूप से करती हूं और मैं आपसे भी इस को आसन करने के लिए कहूंगी। योग करते हुए अपनी एक फोटो क्लिक करें, और मुझे, @sarvayogastudios, @thedivogoga और # 14Days14Asanas को टैग करें। आज का आसन सर्वांगासन है।'' मलाइका ने आसन करने का तरीका भी फोटो के कैप्शन में लिखा है।
इसे जरूर पढ़ें: बढ़ती उम्र में भी जवां बने रहने के लिए मलाइका अरोड़ा की तरह ये योग करें
सर्वांगासन करने का तरीका
- इस योगासन को करने के लिए फर्श पर पीठ के बल लेट जाएं, और हथेलियां को शरीर के करीब रखें।
- पैरों को उठाएं और उन्हें अपने दिल के करीब लेकर जाएं।
- अपने निचले शरीर को धीरे से उठाएं और अपने हाथों को अपनी पीठ के निचले हिस्से पर रखें, और अपनी कोहनी को धड़ के पास रखें, जैसा कि मलाइका फोटो में कर रही हैं।
- धीरे-धीरे अपने पैरों को ऊपर उठाएं, अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को एकदम सीधा कर लें।
Recommended Video
- अपनी गर्दन पर बिना किसी प्रेशर के सामान्य रूप से सांस लें।
- पोजिशन से बाहर आने के लिए, अपने घुटनों को मोड़ें, अपने पैरों को चेस्ट के पास लाएं और धीरे-धीरे अपने हाथों को छोड़ें।
मलाइका ने आगे लिखा, ''मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि आप सभी इस आसन को कितनी खूबसूरती से करते हैं, मुझे और #14Days14Asanas टैग करना न भूलें।
सर्वांगासन करने के फायदे
- सर्वांगासन करने से थाइरॉयड की समस्या ठीक हो जाती है।
- इस आसन से पेट पर जोर पड़ता है, जिससे पेट की समस्याओं से राहत मिलती है।
- ब्रेन में ब्लड और ऑक्सीजन का सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों को झड़ना कम होता है और वह लंबे और घने होते हैं।
- मानसिक तनाव कम होता है।
- त्वचा की रंगत निखरने लगती है।
- यह एक एंटी-एजिंग योगासन है। इसे करने से चेहरे पर कील-मुहांसे और झुर्रियां भी नहीं होती है।
अगर आप भी खुद को फिट रखना चाहती हैं तो मलाइका की तरह सर्वांगासन करें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।