
हर साल की तरह इस साल भी बाल दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। अगर आपका बच्चा भी बहुत छोटा है और आप इस साल अपने बच्चे के साथ चिल्ड्रंस डे सेलिब्रेट करने का सोच रही हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी एक्टिविटी बताएंगे, जो आप अपने बच्चों के साथ कर सकती हैं और उनके इस दिन को यादगार बना सकती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
बाल दिवस के दिन अपने बच्चों के साथ आप कुछ एक्टिविटी कर सकती हैं, जिनमें सबसे पहले है उनके साथ पूरे दिन आप इनडोर और आउटडोर गेम्स खेल सकती हैं या फिर आप चाहे तो बच्चों के साथ पिकनिक पर भी जा सकती हैं। पिकनिक के दौरान आप इस दिन को अपने बच्चों के साथ बिता सकती हैं और चिल्ड्रंस डे को यादगार बना सकती हैं।

आप चाहे तो बाल दिवस के खास मौके पर अपने बच्चों के साथ रहकर घर पर आर्ट और क्राफ्ट से जुड़ा काम कर सकती हैं। आप इस दिन अपने घर को क्रिएटिविटी स्टेशन बना सकती हैं। इस दिन आप अपने बच्चों के साथ बैठकर ग्रीटिंग कार्ड, एनिमल मास्क जैसी चीज बना सकती हैं। इससे बच्चा सीखेगा भी और एंजॉय भी करेगा साथ ही चिल्ड्रंस डे भी स्पेशल बन जाएगा।
-1763106489705.jpg)
यह भी पढ़ें: पैरेंट्स ध्यान दें! आलसी बच्चों को फुर्तीला बनाने में मदद करेंगी ये 5 आदतें, आज से करें फॉलो
इसके अलावा आप अपने बच्चों के साथ इस दिन को यादगार बनाने के लिए इंस्पिरेशनल मूवीज या बच्चों को मोटिवेट करने वाली फिल्में देख सकती हैं साथ ही आप कुछ स्नैक्स भी बनाकर अपने बच्चों को खिला सकती हैं। ऐसा करने से आपका पूरा दिन बेहतर बनेगा और चिल्ड्रंस डे भी यादगार बन जाएगा। इस दिन आप अपने बच्चों के साथ मूवी देखते हुए टाइम स्पेंड कर सकती हैं।

आप चाहे तो बाल दिवस के खास मौके पर अपने बच्चों को खुश करने के लिए और इस दिन को यादगार बनाने के लिए बच्चों के साथ प्लाटिंग या कुकिंग कर सकती हैं। इस दिन आप अपने बच्चों के साथ अगर पौधा रोपण करेंगी, तो इससे वह भविष्य में एनवायरमेंट को लेकर लापरवाही नहीं करेगा और काफी कुछ सीखेगा। आप बच्चे से किचन में भी मदद ले सकती हैं। इससे बच्चा खेल-खेल में कई चीज सीख सकता है।
-1763106560232.jpg)
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों की जासूसी कहीं कर न दें आपके रिश्ते को खराब, इन टिप्स की मदद से बनाएं अपने बॉड को मजबूत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Credit - freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।