herzindagi
exercises for flabby inner thighs hindi

जांघों की लटकती चर्बी को 1 महीने में कम करती हैं ये 3 एक्‍सरसाइज

अगर लटकती चर्बी के कारण जांघे आपस में रगड़ती हैं तो इन 3 आसान एक्‍सरसाइज को रोजाना कुछ देर जरूर करें। 
Editorial
Updated:- 2023-02-21, 13:27 IST

हम सभी के शरीर के कई अंग ऐसे होते हैं जिन्हें हम टोन और मजबूत करना चाहते हैं और आंतरिक जांघों को आमतौर पर एक समस्या एरिया के रूप में जाना जाता है।

ऐसे में मन में सवाल आता है कि क्या ढीली भीतरी जांघों को टोन किया जा सकता है? हालांकि, फैट को कम करना संभव नहीं है, लेकिन आप सही एक्‍सरसाइज के साथ शरीर के विशिष्ट हिस्‍सों को लक्षित कर सकते हैं।

अगर जांघों का अंदरुनी हिस्‍सा उन क्षेत्रों में से एक हैं जिन्हें आप कुछ बदलाव देखना चाहते हैं, तो ऐसी एक्‍सरसाइज हैं जो इसे मजबूत करेंगे, मसल्‍स की टोन में वृद्धि करेंगे और जांघों को पतला करेंगे। इन एक्‍सरसाइज के बारे में हमें फिटनेस और योग एक्‍सपर्ट Rita Kanabar जी बता रही हैं।

यह जानकारी उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से शेयर की है। इसके कैप्‍शन में लिखा, 'क्या आप मजबूत, अधिक टोंड आंतरिक जांघ चाहते हैं? यदि हां, तो इस वीडियो को देखें और इन 3 इनर थाई एक्‍सरसाइज का उपयोग घर पर बिना उपकरण के करना शुरू करें।'

अच्‍छे रिजल्‍ट के लिए, हफ्ते में 4 बार निम्नलिखित एक्‍सरसाइज के माध्यम से सर्किट करें (आराम के बिना एक के बाद एक एक्‍सरसाइज करना)। आइए इन 3 एक्‍सरसाइज के बारे में आर्टिकल के माध्‍यम से विस्‍तार से जानें।

पहली एक्‍सरसाइज

how to tighten inner thighs loose skin

  • इसे करने के लिए सीधी खड़ी हो जाएं।
  • अपने पैरों को कंधे की चौड़ाई से थोड़ी ज्‍यादा दूरी पर खोल लें।
  • फिर अपने हाथों को कंधों से ऊपर सिर की तरफ लेकर जाएं।
  • ऊपर अपने हाथों को आपस में जोड़ लें।
  • इसके बाद हाथों को नीचे की ओर लाएं।
  • अब पैरों के बीच में हाथों को क्रॉस करें।
  • ऐसा कई बार करें।

इसे जरूर पढ़ें:मोटी जांघों को सुडौल बनाने के लिए करें ये 2 एक्सरसाइज, 15 दिनों में दिखेगा असर

दूसरी एक्‍सरसाइज

यह विडियो भी देखें

exercises for saggy inner thighs

  • इसे करने के लिए पैरों को थोड़ा ज्‍यादा खोलकर खड़ी हो जाएं।
  • फिर घुटनों को थोड़ा सा मोड़कर शरीर को नीचे की ओर लाएं।
  • अपने हाथों को सिर के पीछे आपस में मिलाकर रख लें।
  • इसके बाद बाएं हाथ की कोहनी को बाएं पैर के घुटने से छूने के लिए नीचे की ओर झुकें।
  • फिर दाएं तरफ से ऐसा ही करें।
  • इस एक्‍सरसाइज को दोनों साइड से कई बार करें।

तीसरी एक्‍सरसाइज

View this post on Instagram

A post shared by Rita Kanabar | Yoga & Fitness (@ritakanabar)

  • इसे करने के लिए सीधी खड़ी हो जाएं।
  • पैरों को बाहर की साइड रखकर बैलेंस बना लें।
  • फिर घुटनों को थोड़ा मोड़कर नीचे की ओर आएं।
  • अपने हाथों को सामने की ओर लेकर स्‍ट्रेच करें।
  • इसके बाद सीधा ऊपर की ओर आएं।
  • फिर घुटनों को थोड़ा मोड़कर नीचे की ओर आएं।
  • अब अपने हाथों को शरीर के दोनों साइड में लेकर जाएं और स्‍ट्रेच करें।
  • इस एक्‍सरसाइज को कई बार करें।

इसे जरूर पढ़ें:जांघों के अंदर का लटका प्लस साइज हो जाएगा कम, सुबह करें ये एक्सरसाइज

यह तीनों एक्‍सरसाइज बहुत ही आसान है, जांघों की मसल्‍सपर काम करती हैं और इसे आप घर पर बिना किसी उपकरण के कर सकती हैं। साथ ही, इन एक्‍सरसाइज को आप एक्‍सपर्ट के वीडियो को देखकर आसानी से कर सकती हैं। यह आपके थाइज फैट को कम करनेमें मदद करती हैं।

अगर आपको भी हेल्‍थ से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram & Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।