
डियर लेडीज! क्या आप भी अक्सर यह शिकायत करती हैं कि एक्सरसाइज करने का समय ही नहीं मिलता? सुबह घर के काम, बच्चों और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच खुद के लिए समय निकाल पाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन अब बहाने बनाने की जरूरत नहीं!
आज हम आपको बता रहे हैं, एक ऐसा स्मार्ट और आसान तरीका, जिससे आप बिना जिम जाए, बिना किसी एक्स्ट्रा इक्विपमेंट के, किचन में खड़े-खड़े ही अपनी बॉडी को टोंड और फिट बना सकती हैं। जी हां, अब किचन का स्लैब सिर्फ काम करने की जगह नहीं, बल्कि आपका पर्सनल जिम बन सकता है।
इन आसान और असरदार एक्सरसाइज को करके आप पेट, कमर और थाइज की बढ़ती चर्बी को कम कर सकती हैं, शरीर में लचीलापन बढ़ा सकती हैं और एनर्जी लेवल को भी बूस्ट कर सकती हैं।
इन एक्सरसाइज की जानकारी मुंबई की जानी-मानी योगा टीचर और वेलनेस इन्फ्लुएंसर काम्या दे रही हैं, जिनका मिशन योग को हर किसी के लिए आसान, मजेदार और जीवन का हिस्सा बनाना है। आप इंस्टाग्राम के माध्यम से उनसे जु़ड़ सकती हैं।
काम्या बताती हैं कि अगर आप दिन में 10 से 15 मिनट किचन टाइम को सही तरीके से इस्तेमाल करें, तो बिना पसीना बहाए भी शानदार रिजल्ट पा सकती हैं, तो चलिए जानते हैं वो 3 आसान किचन एक्सरसाइज, जो आपकी फिटनेस जर्नी की शुरुआत को आसान और मजेदार बना सकती हैं।
यह एक्सरसाइज आपके पैरों के निचले हिस्से को मजबूती देती है, जो किचन में घंटों खड़े रहने से अकड़ जाते हैं।

यह एक्सरसाइज खराब पोश्चर और गर्दन के तनाव को दूर करने का यह सबसे आसान तरीका है।

इसे जरूर पढ़ें: बिस्तर में लेटे-लेटे करें ये 2 एक्सरसाइज, पूरे शरीर की चर्बी होगी कम
यह एक्सरसाइज लोअर बॉडी को मजबूत और कमर की चर्बी कम कर सकती है। इसे आप खाने बनाते समय आसानी से कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: मलाइका की तरह 51 में 31 की दिख सकती हैं आप, तेजी से वेट लॉस के लिए करें ये 4 एक्सरसाइज
ये तीनों एक्सरसाइज ट्राई करें और अपनी किचन को फिटनेस जोन में बदल दें। अगर आपको हेल्थ से जुड़ी समस्या है, तो ये एक्सरसाइज करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock & Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।