herzindagi
body weight leg workout by expert

पैरों को टोन करने के लिए रोजाना करें ये बॉडी वेट एक्‍सरसाइज

आज हम आपको कुछ ऐसी बॉडी वेट लेग एक्‍सरसाइज के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप कहीं भी आसानी से कर सकते हैं। इसे करने के लिए आपको किसी भी तरह की मशीनों की जरूरत नहीं है। 
Editorial
Updated:- 2023-06-18, 09:00 IST

पेट और हिप्‍स के साथ-साथ पैरों की चर्बी कम करना बहुत जरूरी होता है, तभी पूरा शरीर आकर्षक दिखाई देता है। अगर आप भी पैरों को टोन करना चाहते हैं, लेकिन जिम जाने में परेशानी होती हैं, तो हम आपके लिए कुछ असरदार एक्‍सरसाइज लेकर आए हैं। 

इन एक्‍सरसाइज को आप घर पर ही करके लोअर बॉडी को टोन और फैट को कम कर पाएंगे। इसके बारे में हमें फिटनेस ट्रेनर आंचल चुग बता रही हैं। वह सर्टिफाइड पर्सनल ट्रेनर और न्यूट्रिशनिस्ट हैं। एक्‍सपर्ट का कहना है, ''इन लेग वर्कआउट को आजमाएं, यह पैरों के साथ पूरे शरीर की चर्बी को कंट्रोल करता है। इसके टोटल 4 से 5 राउंड करें।'' 

स्क्वाट्स और स्क्वाट्स टैप

squats for leg workout

  • पीठ को सीधा करके खड़े हो जाएं।
  • घुटनों को थोड़ा मोड़कर नीचे की ओर आ जाएं। 
  • ठीक वैसे जैसे आप कुर्सी पर बैठें हो। 
  • एड़ियों को जमीन पर रखें और एब्स को अंदर खींचे। 
  • कमर को सीधा रखें। 
  • खुद को नीचे की करें और हिप्स को पीछे की तरफ ले जाएं।
  • वापस पुरानी पोजीशन में आ जाएं।
  • स्क्वाट्स टैप के लिए सबसे पहले स्‍क्‍वाट पोजीशन में आ जाएं।
  • फिर खड़े होकर एंकल को टैप करें।
  • दाएं हाथ से बाएं एंकल को और बाएं हाथ से दाएं एंकल को टैप करें।
  • इस एक्‍सरसाइज को कई बार करें।

इसे जरूर पढ़ें:फिट और टोन पैरों के लिए बेस्ट हैं ये 3 एक्सरसाइज

लंज टू स्क्वाट्स 

lunge to squats workout

  • सीधे खड़े हो जाएं। 
  • बाएं पैर को आगे की तरफ रखें। 
  • दाएं पैर के घुटने को मोड़कर जमीन पर रखें। 
  • कुछ देर तक इसी पोजीशन में रहें। 
  • फिर पहली पोजीशन में आ जाएं। 
  • दाएं पैर को आगे की तरफ रखें। 
  • बाएं पैर के घुटने को मोड़कर जमीन पर रखें।
  • इस एक्‍सरसाइज को दोहराएं।
  • फिर स्क्वाट्सकरें। 

सूमो स्क्वाट्स

sumo squats workout

  • सीधे खड़े हो जाएं।
  • पैरों की उंगलियां लगभग 45 डिग्री कोण पर रखें।
  • फिर बट बाहर स्‍ट्रेच करें। 
  • स्‍कावट्स पोजीशन में नीचे आएं।
  • नीचे जाने के दौरान सांस लें।
  • इस पोजीशन में 2 से 3 सेकंड तक रहें।
  • फिर सांस छोड़ते हुए वापस ऊपर आएं।

यह विडियो भी देखें

ग्लूट ब्रिज

glute bridges leg workout

  • जमीन पर पीठ के बल लेट जाएं। 
  • दोनों हाथों को शरीर के दोनों साइड सीधा रखें। 
  • हथेलियों को जमीन पर फैलाकर रखें। 
  • अब घुटनों को मोड़े और पैरों को जमीन से ऊपर उठाएं। 
  • फिर हिप्‍स को भी जमीन से ऊपर उठाएं। 
  • पैर और कंधे के पीछे वाले हिस्से से शरीर का बैलेंस बनाएं। 
  • कुछ देर इस पोजीशन में रहें।  
  • फिर शरीर को नीचे करें। 

इसे जरूर पढ़ें:Calf मसल टोन करने के लिए जरूर करें ये चार एक्सरसाइज

 

आप भी इन एक्‍सरसाइज को करके पैरों को टोन कर सकते हैं। अगर आपको भी फिटनेस से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit: Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।