raat ko pero me bechaini hona

सर्दियों में रात को सोते समय पैरों में बेचैनी क्यों होती है? एक्‍सपर्ट से जानें

सर्दी की ठंडी रातों में पैरों की बेचैनी आपकी नींद और मूड दोनों खराब कर देती है। ऐसा सिर्फ मौसम से नहीं, आपके शरीर के अंदर किसी कमी का भी संकेत हो सकता है। आज एक्‍सपर्ट 4 आसान और असरदार तरीकों के बारे में बता रही हैं, जो सर्दियों में आपके पैरों को सुकून और रात को गहरी नींद दे सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-10, 20:32 IST

सर्दियों में कई महिलाओं को रात में सोते समय पैरों में खिंचाव, झनझनाहट या हिलाने की इच्छा महसूस होती है। इसे रेस्‍टलेस लेग सिंड्रोम (Restless Legs Syndrome) कहते हैं, जो नर्व से जुड़ी समस्या है। इससे नींद टूटती है, बेचैनी बढ़ती है और अगली सुबह शरीर में भारीपन महसूस होता है।

अगर आपको भी रात में पैरों में बेचैनी होती है या नींद टूटती है, तो इसे नजरअंदाज न करें। इस समस्‍या को सही देखभाल और कुछ आदतों को बदलकर काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। सबसे पहले हम पैरों में बेचैनी के कारणों के बारे में जान लेते हैं। इसके बारे में हमें डॉक्‍टर रमिता कौर बता रही हैं। वह न्यूट्रिशनिस्ट, डाइट और लाइफस्टाइल कंसल्टेंट हैं। डॉक्‍टर कौर के पास अपने क्लाइंट्स के लिए पर्सनलाइज्ड डाइट प्लान बनाने और लाइफस्टाइल कंसल्टेशन देने का 10 वर्षों से ज्‍यादा का अनुभव है। रमिता Nutriapt हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड पाखोवाल में प्रैक्टिस करती हैं।

पैरों में बेचैनी होने का कारण क्या है?

ठंड में यह समस्या इसलिए बढ़ जाती है, क्योंकि मौसम में बदलाव से ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है, शरीर में विटामिन्स की कमी बढ़ती है और मसल्‍स जल्दी टाइट हो जाती हैं। आइए ऐसे ही कुछ और कारणों के बारे में जानते हैं।

reasons restless legs at night naturally

  • आयरन और मैग्नीशियम की कमी- शरीर में मिनरल बैलेंस बिगड़ना
  • नर्व सिग्नल में गड़बड़ी- नसों की कार्यक्षमता कमजोर होना
  • ब्लड सर्कुलेशन कम होना- ऊतकों तक ऑक्सीजन की कमी
  • क्रॉनिक इंफ्लेमेशन- शरीर में लंबे समय तक सूजन रहना

ये सभी कारण रात में पैरों में 'कंपन' जैसी बेचैनी पैदा कर सकते हैं।

सर्दियों में पैरों की बेचैनी कम करने वाले 4 तरीके

पैरों में अचानक होने वाली बेचैनी और झनझनाहट से नींद खराब हो जाती है। यह सिर्फ मौसम का असर नहीं, बल्कि आपकी नसों, मिनरल्स और ब्लड सर्कुलेशन से जुड़ा संकेत भी हो सकता है। ऐसे में कुछ आसान और घरेलू उपाय सर्दियों की इस परेशान करने वाली बेचैनी को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

mg for Restless leg syndrome

आयरन और मैग्नीशियम से भरपूर डाइट

ये दोनों मिनरल्स नसों और मसल्‍स को रिलैक्स करते हैं। इसकी कमी को पूरा करने के लिए अपनी डाइट दालें और अंकुरित अनाज, तिल, कद्दू के बीज, बादाम और हरी सब्जियां को शामिल करें।

Vitamin D और B12 का चेकअप कराएं

ठंड में धूप कम मिलती है, इसलिए विटामिन D और B12 की कमी जयादातर लोगों में पाई जाती है। शरीर में इन दोनों चीजों की कमी से RLS के लक्षण बढ़ जाते हैं। विटामिन D और B12 की कमी को पूरा करने के लिए रोज 15-20 मिनट की धूप लें। डाइट में दही, पनीर और फर्मेंटेड फूड शामिल करें। साथ ही जरूरत पड़ने पर डॉक्‍टर की सलाह से सप्‍लीमेंट लें।

यह भी पढ़ें- Expert Tips: अगर आप भी बैठे-बैठे पैर हिलाते हैं तो ये हो सकता है बीमारी का संकेत

स्ट्रेचिंग और वॉक जरूर करें

हल्की एक्सरसाइज पैरों की नसों को रिलैक्स करती है और रात में होने वाली बेचैनी कम करती है। इसके लिए रोजाना हल्‍के योगासन और काफ स्‍ट्रेचेस करें और रात में 10-15 मिनट तेज कदमों से वॉक करें।

herbal tea restless leg syndrome

हर्बल टी और गरम पानी

सर्दियों में मसल्‍स जल्‍दी टाइट होती हैं और गर्माहट तुरंत राहत देती है। इसलिए समस्‍या से बचने के लिए सोने से पहले कैमोमाइल टी पिएं। सेंधा नमक वाले गर्म पानी में पैर डुबोकर बैठें और गर्म पानी से पैरों की हल्‍की मसाज करें।

सावधानी

  • कुछ चीजें बेचैनी को बढ़ा सकती हैं, इसलिए इनसे दूरी बनाएं।
  • दोपहर 2 बजे के बाद कैफीन को सेवन कम करें।
  • शुगरी और प्रोसेस्ड फूड कम करें।
  • देर रात हैवी खाना न खाएं।

यह भी पढ़ें- क्या है रेस्टलेस लेग सिंड्रोम? जानें कारण और बचाव के उपाय

सही लाइफस्टाइल अपनाकर आप पैरों की बेचैनी को काफी हद तक कंट्रोल कर सकती हैं। यदि लक्षण ज्यादा बढ़ें, तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।