Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Expert Tips: हैवी थाईज सुडौल और आकर्षक दिखेगी, ये 5 योग रोजाना करें

    अगर आप भी भारी जांघों से परेशान हैं तो इन्‍हें सुडौल, लचीला और आकर्षक बनाने के लिए ये 5 योगासन रोजाना करें। 
    author-profile
    Updated at - 2020-12-12,18:18 IST
    Next
    Article
    heavy thighs yogasan MAIN

    योग सिर्फ आपका जीवन ही नहीं आपकी जांघों यानि थाइज की रूपरेखा भी बदल सकता है। इसके लिए आपको योग आसनों का ज्ञान होना चाहिए कि उनका शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है। योग अपने आप में संपूर्ण विज्ञान है और आपके पूरे शरीर को फ़ायदा पहुंचाता है लेकिन उसके लिए इसका ज्ञान होना ज़रूरी है। आपके पैर, ख़ासकर आपकी जांघों पर विशेष ध्यान देना बहुत ज़रूरी है।

    आपके पांव हर रोज़ आपका वज़न उठाते हैं। उन्हें मज़बूत और लचीला बनाए रखने के लिए कुछ आसन करने जरूरी हैं। भारी जांघों को सुडौल और लचीला बनाने के लिए ये 5 आसन करें। और इस आसन के बारे में योग संस्थान के डायरेक्‍टर डॉक्‍टर हंसाजी जयदेव योगेंद्र जी बता रहे हैं। जो समय-समय पर हमें फिट रखने वाले योगासनों के बारे में बताया करते हैं। तो देर किस बात की अगर आप भी भारी थाइज से परेशान हैं तो रोजाना ये 5 योगासन करें और कुछ ही दिनों में फर्क महसूस करें।

    1. वीरभद्रासन II

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onJun 10, 2019 at 10:35pm PDT

    जांघों की मांसपेशियों को मज़बूत बनाने में यह आसन बहुत सहायक है। चूंकि इस आसन से आपके पांव पर ज़ोर आता है, इससे आपके पांव मज़बूत होते हैं। इस आसन को करने के लिए आपके पैरों के बीच तीन फुट की दूरी होनी चाहिए और आपका दाहिना पैर बाहर की ओर मुड़ा होना चाहिए। अपने दाहिने पैर को इस प्रकार मोड़ें कि आपकी जांघ ज़मीन के समानांतर आ जाए। अपने हाथों को कंधों की सीध में ले आएं। कुछ समय के बाद इस मुद्रा से बाहर आ जाएं। अब इस आसन को बाएं पैर से करें।

    इसे जरूर पढ़ेे: हिप्‍स और थाई के बढ़ते फैट ने बिगाड़ दी है आपकी बॉडी की शेप तो ये 5 योगासन करें  

    2. उत्कटासन

     
     
     
    View this post on Instagram

    Another great move I love to do! It's challenging but extremely beneficial! Has anyone tried this one before? 😃🕉🙏⁣⁣ ⁣⁣ Repost 🌟 @holisticbrent @plantromance 🌟⁣⁣ ⁣⁣ 🌟 This information is just sharing my own take and experience. Only take away what resonates with you! 😊❤🙏⁣⁣ ⁣⁣ ♡⁣⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣⁣ ♡⁣⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣⁣ ♡⁣⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣⁣ ♡⁣⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣⁣ ♡⁣⁣⁣⁣ ⁣ ⁣⁣#utkatakonasana #yogatribe #holisticapproach #bodyweighttraining #yogabody #didyouknowfacts #yogastudent #yogis #yogabenefits #yogatherapy #yogajournal #posture #yogafun #bodyweightworkout #yogaguy #yogaguys #fitnes #posturecorrection #flexibilitytraining #yogapractice #yogabody #holisticali #manyoga #stretching #flexibilitytraining #yogafit #utkatasana #saturdayworkout #asanas #namaste🙏

    A post shared by 🌟Conscious Living with Danny🌟 (@dannyconsciousliving) onNov 23, 2019 at 8:10am PST

    इसे चेयर पोज़ (कुर्सी मुद्रा) के नाम से भी जाना जाता है। इसमें आप एक काल्पनिक कुर्सी पर बैठते हैं। इससे आपके जांघों के साथ-साथ आपके कूल्हे और पिंडली भी मज़बूत होती है। उत्कटासन के लिए पांव जोड़कर खड़े हो जाएं और हाथों को सामने की ओर ज़मीन से समानांतर सीधा कर दें, हथेली ज़मीन की ओर। सांस छोड़ते हुए और घुटनों को मोड़ते हुए नीचे आएं जैसे आप काल्पनिक कुर्सी पर बैठे हों। साधारण रूप से सांस लें और इस मुद्रा से बाहर आ जाएं।

    3. बद्ध कोणासना

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Svetlana йога Евпатории (@yogashalam61) onDec 5, 2019 at 1:01am PST

    यह कूल्हे के जोड़ों को खोलने और पांव का लचीलापन बनाए रखने के लिए बहुत आसान आसन है। इससे घुटने, पिंडली और अंदर की जांघों की मांसपेशियों पर खिंचाव आता है। इसे बैठकर किया जाता है। बैठने के बाद पैरों को बाहर फैलाएं, फिर घुटने मोड़कर दोनों तलवों को मिलाएं और उन्हें अपने शरीर के पास लाएं। हाथों से पैरों के पंजों को पकड़ लें और घुटनों को नीचे ले जाने का प्रयास करें। घुटने जितने नीचे जाते हैं जाने दें। साधारण रूप से सांस लें और फिर मुद्रा से बाहर आ जाएं।

    Recommended Video

    4. उत्थित हस्त पादंगुष्ठासन

    अपने पांव एक साथ रखकर खड़े रहें और हाथ बगल में रखें। अपने दाहिने पैर को ऊपर उठाएं और दाहिने हाथ से उसी पैर की उंगली पकड़ें। अब धीरे से पांव को बगल की तरफ खींचें ताकि पूरा स्‍ट्रेच महसूस हो। इस आसन से पैर के पंजे, पिंडली, घुटने के पीछे की नसों से लेकर जांघों तक, पूरे पैर को बहुत अच्छा स्‍ट्रेच मिलता है और श्रोणी को भी लचीला बनाता है।

    इसे जरूर पढ़ेे: पेट, थाइस और हिप्‍स के फैट को मक्‍खन की तरह पिघला देते हैं ये 3 योगासन

    5. मालासन

     
     
     
    View this post on Instagram

    🔥THE MALASANA🔥Tag a friend to show them this pose! - ✅ Follow us @yogastrike #yogastrike Tag a friend who would love this❤️ ________________ If you don't already, I highly recommend that you start incorporating yoga into your weekly routine. Different yoga poses have different benefits, and they can all greatly contribute to your mental & physical health. ___________________ The Malasana is an awesome yoga pose that has an abundance of benefits, and I would definitely suggest that you try it at least once a day! ___________________ What's your favourite yoga pose? Comment down below! 👇 ________________ . . . #malasana #movement #yogapose #hipmobility #healthysnack #gymtips #flexibledieting #nutrition #nutritiontips #yoga #fitness #mobilitywod #flexibility #physicaltherapy #yogi #bodybuilding #weekendyoga #deadlift #squat #hypertrophy #legday #workout #yogaformen #physio #irishfitfam #30daychallenge #myodetox #mobility #yogafit

    A post shared by Yoga Strike (@yogastrike) onNov 27, 2019 at 3:28am PST

    पांव को कूल्हे जितनी दूरी पर रखकर खड़े रहें और हाथ जोड़ लें। सांस छोड़ते हुए पिंडली तक नीचे जाएं। वहां थोड़ी देर साधारण रूप से सांस लेने के बाद मुद्रा से बाहर आ जाएं। यह जांघों को मज़बूत और लचीला बनाने के लिए बहुत अच्छा आसन है। भारी जांघों को मज़बूत और सुडौल बनाने के लिए ये आसन करते रहें और उन्हें सही आकार में लाएं।

    अगर आप भी अपनी भारी जांघों को सुडौल, आकर्षक और लचीला बनाना चाहती हैं तो ये 5 योगासन रोजाना करें। फिटनेस से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi