दूध में गुड़ मिक्स करके पीने के हैं कई बेहतरीन फायदे, करें डाइट में शामिल

इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी पानी डाइट में दूध में गुड़ को मिक्स करने हर रोज सेवन करना चाहेंगी। 

Sahitya Maurya
health benefits of milk and jaggery

दूध का सेवन कितना फायदेमंद है शायद इसके बारे में अधिक बताने की ज़रूरत नहीं है। दूध का सेवन हर उम्र की महिलाओं के लिए एक बेहद ही लाभकारी आहार माना जाता है। लेकिन, जिस तरह से दूध में हल्का हल्दी मिक्स करके पीना सेहत के लिए बेस्ट माना जाता है ठीक उसी तरह दूध में गुड़ को मिक्स करके नियमित समय पर सेवन किया जाता है, तो शरीर को कई रूप से सुरक्षित रहता है। दूध और गुड़ के सेवन से लम्बे समय तक बीमारी दूर रहते हैं। अगर आप इसके फायदे के बारे में नहीं जानती हैं, तो इस लेख में हम आपको दूध के साथ गुड़ को मिक्स करके पीने के कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं।

वजन कम करने के लिए है बेस्ट

milk and jaggery benefits

आजकल के बदलते लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते लगभग हर दस महिलाओं में से एक से दो महिलाएं बढ़ते हुए वजन से ज़रूर परेशान रहती है। ऐसे में दूध में गुड़ मिलाकर पीने से मोटापे की समस्या को आसानी से दूर सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुड़ में पाया जाने वाला पोटैशियम शरीर में एंटी-ओबेसिटी की तरह काम करता है, जिसके चलते वजन कम करने के लिए बेस्ट माना जाता है। दूध में मौजूद कैल्शियम और प्रोटीन भूख की कमी से दूर रखते हैं, जिससे बढ़ते वजन पर काबू पाने में आसानी से मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें:Oolong tea के हेल्थ बेनेफिट्स जानने के बाद आप भी डाइट में शामिल करना चाहेंगी

पाचन तंत्र को रखता है सही

know milk and jaggery health benefits

गलत खानपान की वजह से सिर्फ वजन ही बल्कि पाचन तंत्र पर भी बुरा असर पड़ता है। अधिक तला हुआ भोजन और फ़ास्ट फ़ूड खाने की वजह से कई बार महिलाएं पाचन की समस्या से भी परेशान रहती है। ऐसे में दूध के साथ गुड़ को मिक्स करके के सेवन करने से इसे ठीक रख सकती हैं। गुड़ में डाइजेस्टिव एजेंट और दूध में एंटासिड का प्रभाव होता है, ये दोनों ही मिलकर अपच की समस्या से दूर रख सकते हैं। आपको बता दें कि गैस दूर करने के लिए भी इसे बेस्ट माना जाता है।

त्वचा का रखें सही ख्याल

know aboutmilk and jaggery health benefits

अन्य दिनों के मुकाबले गर्मियों के मौसम में त्वचा पर कुछ अधिक ही दाग, धब्बे या फिर खुजली की समस्या देखी जाती है। ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए ये दूध आपकी मदद कर सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मिश्रण में एंटीमाइक्रोबियल का प्रभाव मौजूद होता है, जो त्वचा को बैक्टीरियल के साथ-साथ दाग, धब्बे या फिर खुजली की परेशानी से दूर रखता है।

इसे भी पढ़ें:कोरोना महामारी के दौर में काम आएंगे ये मेडिकल गैजेट्स, आप भी रखें घरों में

बालों के विकास के लिए है बेस्ट

शायद आपको मालूम हो! अगर नहीं, तो आपको बता दें कि गुड़ में आयरन की अच्छी मात्रा पाई जाती और दूध में बायोटिन, पैंटोथैनिक एसिड मौजूद होते हैं, जो बालों को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं। इसके सेवन से बालों के झड़ने की समस्या तो दूर होती ही है साथ में बाल मजबूत भी होते हैं। वहीं इसमें मौजूद कैल्शियम भी बालों को कई रूप से स्वास्थ्य रखने में मदद करता है।

हालांकि, अगर आप पहले से ही किसी अन्य बीमारी से ग्रसित हैं, तो इसके सेवन को लेकर आपको डॉक्टर से ज़रूर सलाह लेनी चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@ak.picdn.net,www2.biomin.net,www.healthunbox.com)

Recommended Video

Disclaimer