herzindagi
image

गुड़ की चाय से लेकर कश्‍मीरी कहवा तक, सर्दियों में पी जा सकती हैं ये 6 ड्रिंक्स; जान लें बनाने का आसान तरीका

सर्दियों में सेहत का ख्‍याल रखना बहुत जरूरी होता है। ठंड लगने पर आपको कई समस्‍याएं हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को ऐसी चीजें डाइट में शाम‍िल करने की सलाह दी जाती है, जो आपके शरीर को गर्म रखे। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही ड्र‍िंक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्‍हें बनाना भी बहुत आसान है।
Editorial
Updated:- 2025-11-10, 14:44 IST

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं। इस मौसम में सुबह-सुबह उठकर कुछ गरम चीज पीने की सबसे ज्‍यादा जरूरत महसूस होती है। ऐसे मौसम में एक कप चाय, दूध या कोई गरम ड्रिंक न सिर्फ शरीर को गर्म रखती है बल्कि इम्युनिटी भी बढ़ाने में मदद करती है। भारत में चाय और कॉफी तो हर किसी की पहली पसंद है, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी ड्रि‍ंक हैं, जो शरीर को अंदर से गर्म रखती हैं और स्वाद में भी अच्छी लगती हैं।

आज हम आपकाे कुछ ऐसी ही ड्र‍िंक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं। आप इन्‍हें सर्दियों में घर पर आराम से बना सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

गुड़ की चाय

गुड़ की चाय कई घरों में सर्दियों का खास हिस्सा होती है। इसकी नेचुरल स्‍वीटनेस चाय को अलग ही स्वाद देती है। गुड़ शरीर में गर्मी पैदा करता है और गले की खराश, ठंड और जकड़न में भी राहत देता है। एक पतीले में पानी उबाल लें। अब इसमें अदरक, काली मिर्च या तुलसी के कुछ पत्ते डालें। अब चाय पत्ती डालकर दो मिनट तक उबालें। गैस बंद करें और थोड़ा गुड़ डालें। गुड़ पूरी तरह घुल जाए तभी छानें। ये चाय मीठी, हल्की और बहुत सुकून देने वाली होती है।

इसे भी पढ़ें: Cancer को आपसे कोसों दूर रख सकती हैं ये 3 ड्रिंक्स, इनमें से 1 रोज जरूर पिएं

कश्मीरी कहवा

कहवा कश्मीर का बेहद पसंद किया जाने वाला ड्र‍िंक है। ये सर्दियों के लिए एकदम परफेक्‍ट है। इसमें दालचीनी, इलायची, केसर और बादाम जैसे मसाले डाले जाते हैं। ये शरीर को अंदर से गर्म रखता है और गले की तकलीफ में भी आराम देता है। इसे बनाने के ल‍िए पानी उबालें और उसमें दालचीनी, इलायची और लौंग डालें। इसे कम से कम पांच मिनट तक उबलने दें। अब इसमें कहवा चाय पत्तियां (या ग्रीन टी) डालें। बाद में केसर और कटे हुए बादाम डालें। हल्का सा रंग आने पर छानकर पी लें। इसका स्वाद हल्का, फ्लेवरफुल और बहुत ही सुकून देने वाला होता है।

kashmiri kahwa

हींग-अदरक का पानी

ये ड्रिंक ठंड में पी जाती है। अदरक शरीर में गर्मी पैदा करता है और हींग डाइजेशन में मदद करती है। इसे बनाना भी आसान है। इसे बनाने के ल‍िए पानी उबाल लें। अब उसमें अदरक के टुकड़े डालें। एक चुटकी हींग डालकर पांच मिनट और उबालें। छानकर आराम से पीएं। रात के खाने के बाद पीने पर हल्कापन भी महसूस होगा।

तुलसी-अदरक-काली मिर्च काढ़ा

सर्दियों में हल्की-सी ठंड लगना आम बात है। ऐसे में ये काढ़ा इम्‍युन‍िटी को बूस्‍ट करेगा। पानी में चार से पांच तुलसी की पत्तियां, अदरक, काली मिर्च और थोड़ा-सा लौंग डालें। 10 म‍िनट तक धीमी आंच पर उबाल लें। अब इसे छान कर पि‍एं। इसे रोज नहीं, बल्कि हफ्ते में दो बार पीना बेहतर है।

खजूर वाला दूध

खजूर सर्दियों में शरीर को मजबूत बनाने में मदद करता है। खजूर वाला दूध एनर्जी देता है और हड्डियों के लिए भी अच्छा माना जाता है। इसे बनाने के ल‍िए दूध को गर्म करें। अब उसमें उसमें कटे हुए खजूर डालें। आप चाहें तो बादाम और दालचीनी भी म‍िला सकती हैं। पांच मिनट पकाने के बाद ये एकदम क्रीमी बन जाता है। इसका स्‍वाद भी जबरदस्‍त होता है क‍ि बच्‍चे भी इसे खूब पसंद करते हैं।

date milk

हल्दी दूध

हमारे यहां भारत में हल्दी वाले दूध को गोल्डन म‍िल्‍क भी कहा जाता है। ये ठंड में शरीर को आराम देता है। रात को पीने से नींद भी अच्छी आती है। इसे बनाने के ल‍िए दूध गर्म करें और उसमें हल्दी, थोड़ी काली मिर्च और चाहें तो थोड़ा सा शहद डाल लें। पांच मिनट उबालें और गरमागरम पी लें।

इसे भी पढ़ें: 14 दिनों तक रोजाना सोते समय हल्दी वाला दूध पीने से क्या होता है?

सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए इन 6 ड्रिंक्स का स्वाद ल‍िया जा सकता है। ये आपको हेल्‍दी रखने में मदद करेंगे। साथ ही अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।