herzindagi
besan milk

लोगों को क्यों पसंद आ रही है Besan Doodh Recipe? जानें इसके फायदे और बनाने का सही तरीका

आप घर पर रहकर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आप बेसन के दूध को ट्राई कर सकते हैं। इसकी रेसिपी काफी वायरल हो रही है। जानते हैं घर पर बेसन का दूध कैसे बनाएं...
Editorial
Updated:- 2025-11-19, 23:13 IST

सर्दियों में अक्सर लोग गर्म चीजों का सेवन करते हैं। वहीं इन दिनों एक रेसिपी काफी ट्रेंड में है। उसका नाम है बेसन दूध। इंस्टाग्राम पर इस रेसिपी को जैसे ही अपलोड किया वैसे ही हजारों लाखों फॉलोअर्स ने इस रेसिपी को बनाना शुरू कर दिया। बेसन का दूध जितना सुनने में यूनिक है अपना स्वाद में भी अलग है। ऐसे में इसकी वायरल रेसिपी के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बेसन का दूध कैसे बनाएं। पढ़ते हैं आगे...

सामग्री

घी
बेसन - 2 चम्मच
हल्दी - चुटकीभर
सूखी अदरक पाउडर (सोंथ)
काली मिर्च
थोड़े से ड्राई फ्रूट्स
कप दूध
गुड़ पाउडर
2–3 केसर के धागे (ऑप्शनल)

बेसन का दूध कैसे बनाएं?

सबसे पहले आप एक पैन में एक चम्मच घी को गर्म कर लें। अब इसमें आप बेसन और काली मिर्च को डालकर हल्का-हल्का सुनहरा होने तक भूनें। 

besan doodh recipe

ध्यान रहे कि आप मीडियम आंच पर ही गैस को रखें। ज्यादा तेज गैस पर बेसन को भूनने से वह जल सकता है या स्वाद में जला हुआ महसूस हो सकता है। अब आप सुनहरा होने तक भून लें। फिर उसके बाद चुटकी भर हल्दी सूखी अदरक पाउडर अच्छी तरीके से मिलाएं।

इसे भी पढ़ें -महंगे रजाई-कंबल पर न करें पैसे बर्बाद, जानें साधारण चादर को भी दोगुना गर्म बनाने का सबसे सस्ता जुगाड़

अब आप दूसरे पैन में दो कप दूध को डालकर केसर डालें और चलाएं। अब इसमें आप दो से तीन उबाल आने तक पकाएं ताकि बेसन अच्छी तरह पक जाए। अब आप गुड़ को मिलाएं और गैस को बंद करके गुड़ को अच्छे से घूलने दें। अब आप गरम-गरम बेसन के दूध का सेवन करें।

बेसन के दूध के फायदे

बता दें कि बेसन का दूध न केवल सर्दी जुकाम को कम करता है बल्कि रात में गैस, एसिडिटी, ब्लोटिंग की समस्या से भी राहत दिलाता है। अदरक और बेसन न केवल दिमाग को शांत करते हैं बल्कि व्यक्ति को नींद भी बहुत अच्छे आती है। यह बच्चे व बुजुर्गों दोनों के लिए बेहद उपयोगी होता है। 

besan doodh

जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है वे यदि हल्दी अदरक काली मिर्च डालकर बेसन के दूध को पीते हैं तो इससे बड़े फायदा होते हैं। येशरीर को ठंड से बचाता है, वहीं ये एक थेरेपी के रूप में काम करता है।

इसे भी पढ़ें -ठंड में बच्चों को खिलाएं ये क्रिस्पी और टेस्टी चिली गार्लिक वेजेज, जानें बनाने का सबसे आसान तरीका

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।