herzindagi
How to slow aging after 50

50 की उम्र में 30 का दिखना है तो खाएं ये 6 में से कोई 2 चीजें, हर कोई पूछेगा जवां त्‍वचा का राज

बढ़ती उम्र में न सिर्फ महिलाओं का एनर्जी लेवल कम होने लगता है बल्कि त्‍वचा पर झुर्रियां भी आने लगती हैं। इसलिए, अगर आप 50 की उम्र में 30 का दिखना और महसूस करना चाहती हैं, तो डाइट में इन चीजों को शामिल करें।
Editorial
Updated:- 2025-10-02, 14:00 IST

क्‍या आप जानती हैं कि कुछ खास तरह के फूड्स सिर्फ हमारे शरीर को पोषण ही नहीं देते हैं, बल्कि वे सेल्‍स की रक्षा भी करते हैं, सूजन को कम करते हैं और एजिंग के साइंस को स्‍लो भी करते हैं। अगर आप अपनी 50 की उम्र में भी 30 का दिखना चाहती हैं, तो इन 6 में से कोई 2 चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें। इन सुपरफूड्स के बारे में फिटनेस और डाइट एक्‍सपर्ट जूही कपूर बता रही हैं। इन्हें अपनी डेली डाइट में शामिल करके आप लंबे समय तक जवां और खूबसूरत त्वचा पा सकती हैं।

जवां त्‍वचा के लिए बेरीज

बेरीज, जैसे ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी और रसभरी, शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं। ये एंटी-ऑक्सीडेंट शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं, जो सेल्‍स को नुकसान पहुंचाते हैं और एजिंग के प्रोसेस को तेज करते हैं। इन्हें खाने से त्वचा का फ्लेक्सिबिलिटी बनी रहता है और वह शाइनी दिखती है।

berries that reverse aging signs

नट्स और सीड्स

बादाम, अखरोट, चिया सीड्स और सूरजमुखी के बीज जैसे नट्स और सीड्स हेल्‍दी फैट और विटामिन-ई का बेहतरीन स्रोत हैं। हेल्‍दी फैट त्‍वचा को नमी युक्त और फ्लेक्सिबल बनाते हैं और विटामिन-ई पावरफुल एंटी-ऑक्सीडेंट है, जो त्वचा को नुकसान से बचाता है। ये ब्रेन हेल्‍थ के लिए भी अच्‍छे होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: झुर्रियों को कम करते हैं ये फूड्स, रोजाना खाने से दिखेंगी 10 साल जवां

हरी पत्तेदार सब्जियां

पालक, केल और मेथी जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां फोलेट, आयरन और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। ये पोषक तत्व ब्‍लड सर्कुलेशन को सही करते हैं, जिससे त्वचा को पर्याप्त पोषण मिलता है। हरी पत्तेदार सब्‍जी रोज खाने से त्वचा अंदर से हेल्‍दी और शाइनी बनती है।

green vegetable that reverse aging signs

ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिए ग्रीन टी

ग्रीन टी में पॉलीफेनोल्स नामक एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा की हेल्‍थ को सही रखते हैं और शरीर के मेटाबॉलिज्म को मजबूत बनाते हैं। यह त्वचा को यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और त्वचा को जवां बनाए रखने में सहायक होती है।

लाल शिमला मिर्च

लाल शिमला मिर्च लाइकोपीन नामक एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। लाइकोपीन त्वचा को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाता है। यह स्किन सेल्‍स की रक्षा करके एजिंग के साइंस को कम करता है।

bell pepper that reverse aging signs

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल मोनोअनसैचुरेटेड फैट से भरपूर होता है, जो दिल और जोड़ों की सेहत के लिए अच्‍छे होते हैं। यह शरीर में सूजन को कम करता है और त्वचा को पोषण देकर सॉफ्ट बनाता है। इसे रोज खाने से त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और झुर्रियां कम होती हैं।

आप जो भी आज खाती हैं, उसका असर आपकी एनर्जी, त्वचा और जीवन पर कल दिखाई देता है। इसलिए, जवां त्‍वचा के लिए इन चीजों को डाइट में शामिल करें।

इसे जरूर पढ़ें: 30 साल की होते ही डाइट में शामिल करें ये फूड्स, उम्र से जवां दिखने में मिलेगी मदद

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik & shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।