जवां और खूबसूरत हम सभी नजर आना चाहते हैं और इसके लिए कई तरह के सैलून ट्रीटमेंट भी लेते हैं। इन स्किन ट्रीटमेंट के दौरान केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है और यह आपकी त्वचा के लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है।
एक उम्र के बाद चेहरे पर एजिंग साइंस दिखना आम बात होती है। इसके लिए आप इन प्रोडक्ट्स की जगह पर घरेलू चीजें भी आजमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे करें चेहरे की त्वचा को जवां रखने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल। साथ ही, जानेंगे इससे त्वचा को मिलने वाले फायदे क्या हैं?
जवां त्वचा पाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें?
- चावल का आटा
- शहद
- एलोवेरा जेल
चावल के आटे को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
- चावल के आटे में पहले से ही स्किन-व्हाइटनिंग गुण मौजूद होता है।
- इसके अलावा चावल का आटा स्किन के डेड सेल्स को भी रिमूव करता है।
- स्किन को रिपेयर करने में भी बेहद मददगार साबित होता है।
एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
- एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि स्किन को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण, स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
- एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो त्वचा को हर तरह के स्किन इन्फेक्शन से बचाता है।
शहद को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
- त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए शहद बेहद फायदेमंद होता है।
- शहद चेहरे में मौजूद पोर्स साफ करने में मदद करता है।
- चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने में शहद बेहद मददगार साबित होता है।
- इसके अलावा यह स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए मदद करता है।
यह भी पढ़ें- त्वचा दिखेगी जवां, करें इन फेस पैक का इस्तेमाल
जवां त्वचा पाने के लिए घरेलू उपाय
- सबसे पहले एक बाउल में 2 से 3 चम्मच चावल के आटे को डालें।
- इसमें आप 2 चम्मच शहद की मिला लें।
- अब इसमें एलोवेरा के पौधे की पत्तियों में से जेल को निकालकर डालें।
- चाहे तो 1 से 2 चम्मच पानी की भी मिला सकती हैं।
- इन सभी चीजों को आपस में मिलाकर ब्रश की मदद से चेहरे पर लगा लें।
- 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें।
- इस फेस पैक को आप हफ्ते में 3 बार तक आजमा सकती हैं।
- लगातार इस घरेलू नुस्खे को कुछ दिनों तक आजमाने से त्वचा में बदलाव नजर आने लगेगा।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
यह भी पढ़ें- Anti Aging Signs : अपनी उम्र से 10 साल बड़ी लगती हैं तो इस फेस मास्क को ट्राई करें
अगर आपको जवां त्वचा पाने का घरेलू उपाय पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों