
क्या आप भी रूखी, बेजान त्वचा और बार-बार होने वाले मौसमी इंफेक्शन से परेशान हैं? अगर हां, तो अब महंगे क्रीम्स या सीरम्स की नहीं, सिर्फ सर्दियों के 2 सस्ते फलों की जरूरत है, जो आपकी स्किन को अंदर से पोषण देकर पूरे साल चमकदार बनाए रखेंगे! जी हां, आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि सर्दियों के फल ही त्वचा के लिए वरदान क्यों है? आइए इस आर्टिकल में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। यह जानकारी हमारे साथ फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग की डाइटीशियन डॉक्टर सिमरन सैनी शेयर की है।
एक्सपर्ट का कहना है कि सर्दी का मौसम स्वादिष्ट व्यंजनों और गरमा-गरम मिठाइयों का मौसम होता है तिल के लड्डू, गजक, पिन्नी और गुड़ की खुशबू हर घर में फैल जाती है। इसी मजे में हम संतुलित आहार और पर्याप्त पानी पीने की आदत को भूल जाते हैं। इस लापरवाही का बुरा असर इम्यूनिटी पर पड़ता है और त्वचा की नेचुरल नमी और ग्लो भी धीरे-धीरे खोने लगता है। ठंडी हवाएं और वातावरण में मौजूद ड्राईनेस स्किन की ऊपरी परत से नमी छीन लेती हैं, जिससे चेहरा डल और ड्राई दिखने लगता है। सर्दियों में मिलने वाले फल स्किन और इम्यूनिटी दोनों के लिए वरदान हैं। ये फल फैट में कम और विटामिन, मिनरल्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स व फाइटोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं, जो शरीर को अंदर से साफ करके त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाते हैं।
सर्दी के मौसम में प्रकृति हमें ऐसे फल देती है, जिसमें कैलोरी और फैट की मात्रा बहुत कम होती है, लेकिन ये विटामिन, मिनरल, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, फ्लेवोनॉएड और फाइटोन्यूट्रीएंट्स जैसे तत्वों से भरपूर होते हैं। अगर आप सर्दियों में मिलने वाले ये 2 फल यानी संतरा और आंवला रोज खाएंगी, तो आपकी त्वचा को पूरे साल बेदाग और चमकदार दिखेगी।
संतरा सिर्फ स्वादिष्ट नहीं, बल्कि विटामिन-C, बीटा-कैरोटीन और लाइमोनीन जैसे पोषक तत्वों का भंडार है।

इसे जरूर पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए ये 5 चीजें अपनी डाइट में कर सकती हैं शामिल
आंवला को आयुर्वेद में 'दिव्य फल' कहा गया है और यह सही भी है। इसमें पाया जाने वाला विटामिन-C किसी भी फल से कई गुना ज्यादा होता है।
इसे जरूर पढ़ें: स्मूदी के इस गिलास में छिपा है महंगे फेशियल जैसा ग्लो, रोजाना डाइट में शामिल करने से मिल सकता है बेदाग निखार
इन दोनों फलों संतरा और आंवला को अपनी डाइट में शामिल करें और देखें कैसे आपकी त्वचा बिना किसी महंगे स्किनकेयर रूटीन या केमिकल क्रीम के सालभर चमकदार, मुलायम और युवा दिखेगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।