herzindagi
homemade face gel mask

Gel Face Mask: सर्दियों में डल त्‍वचा चमक उठेगी, Papaya Gel Mask बढ़ाएगा चेहरे का नूर

सर्दियों में डल और ड्राई स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें घर पर बना पपीता जेल फेस मास्क। जानें ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से इसकी आसान रेसिपी, लगाने का तरीका और स्किन को मिलने वाले फायदे। विंटर स्किन केयर के लिए परफेक्ट होममेड जेल फेस मास्क।
Editorial
Updated:- 2025-11-28, 20:49 IST

सर्दियों के मौसम में त्‍वचा बहुत जल्‍दी ड्राई और डल हो जाती है। ऐसे में त्‍वचा को अच्‍छी तरह से मॉइस्‍चराइज करना बहुत जरूरी होता है। साधारण कोल्‍ड क्रीम और मॉइस्‍चराइजर भी कभी-कभी त्‍वचा को ड्राईनेस से बचाने में फेस हो जाते हैं। ऐसे में काम आती हैं प्राकृतिक चीजें। आज हम आपको घर पर ही पपीते का जेल फेस मास्‍क बनाना सिखाएंगे। इस फेस मास्‍क के बारे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन से बात की है। वह कहती हैं, "पपीता त्‍वचा को डीप मॉइस्‍चराइज करता है और चेहरे की डेड स्किन को रिमूव करके, उसे चमकदार बनाता है।"

शहनाज जी हमें, पपीते का जेल फेस मास्‍क बनाने का तरीका भी बताती हैं-

पपीते का जेल मास्‍क कैसे बनाएं?

पपीते का जेल फेस मास्‍क तैयार करने के लिए आप बाजार से गला हुआ पपीता खरीदें। इससे जेल फेस मास्‍क बहुत ही अच्‍छे से तैयार किया जा सकता है। इसे तैयार करने में अन्‍य सामग्री भी लगती हैं, जो इस प्रकार हैं-

पपीते का जेल मास्‍क बनाने की सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच पपीते का पल्‍प
  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 विटामिन-ई कैप्‍सूल
  • 1 छोटा चम्‍मच बादाम का तेल

पपीते का जेल मास्‍क बनाने की विधि

  • एक बाउल लें और उसमें बादाम का तेल और एलोवेरा जेल डालकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। इससे एक सफेद क्रीमी टेक्‍सचर तैयार हो जाएगा।
  • इसके बाद आप इसमें विटामिन-ई कैप्‍सूल मिक्‍स करें। अब इस मिश्रण को थोड़ी देर के लिए सेटल होने के लिए अलग रख दें।
  • अब आपको पपीते को बहुत अच्‍छी तरह से मैश करना है और उसके रस को एक छन्‍नी से छान लेना है।
  • इस रस को एलोवेरा वाले मिश्रण में डालें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें। आपका जेल फेस मास्‍क बनकर तैयार है।

इसे जरूर पढ़ें- ग्‍लोइंग त्‍वचा चाहिए तो पपीते के बीज से बनाएं फेस मास्‍क

papaya gel mask

कैसे लगाएं जेल फेस मास्‍क

  • सबसे पहले चेहरे को अच्‍छी तरह से साफ कर लें। हो सके तो चेहरे को माइल्‍ड स्‍क्रब कर लें। इससे चेहरे की डेड स्किन साफ हो जाएगी।
  • अब आप चेहरे को गुलाबजल से क्‍लीन करें। इससे चेहरे के पोर्स अच्‍छी तरह से आपोन हो जाएंगे।
  • इसके बाद चेहरे पर इस जेल मास्‍क को लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।
  • बाद में आप चेहरे की आहिस्‍ता-आहिस्‍ता मसाज करें और चेहरे को पानी से वॉश कर लें।

पपीते के जेल मास्‍क के फायदे

  • पपीते में पेपीन नामक एक तत्‍व होता है, जो त्‍वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। आप इसे जेल फेस मास्‍क को चेहरे पर रोजाना लगाती हैं, तो आपके चेहरे पर गजब की चमक आ जाएगी।
  • चेहरे पर टैनिंग है या डेड स्किन जमा हो गई है, तो आपको इस जेल फेस मास्‍क का इस्‍तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे आपके चेहरे की डलनेस दूर हो जाएगी।
  • पपीते में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट आपकी डैमेज स्किन को भी रिपेयर करते हैं और इससे आपकी त्‍वचा के नोट्स मजबूत होते हैं।
  • सर्दियों के मौसम में त्‍वचा बहुत जल्‍दी रूखी हो जाती है, मगर पपीते का जेल फेस मास्‍क लगाने से आपकी त्‍वचा डीप मॉइस्‍चराइज रहेगी और रूखापन गायब हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- चेहरा हो सकता है चमकदार, अगर इस पत्ते से बने फेस मास्क का करेंगी इस्तेमाल

homemade face gel mask

नोट - सेंसिटिव स्किन वालों को ऊपर बताए गए जेल फेस मास्‍क को बिना किसी स्किन एक्‍सपर्ट की सलाह लिए इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए। वहीं नॉर्मल स्किन है, तब भी आपको चेहरे पर इसे लगाने से पहले स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लेना चाहिए।

ब्‍यूटी स्किन केयर से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें, हरजिंदगी से।

इसे जरूर पढ़ें-

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।