herzindagi
image

ठंड में रूखी और बेजान त्वचा को इंस्टेंट ग्लो देंगे ये देसी नुस्खे, ऐसे करें घी-मलाई और शहद का इस्‍तेमाल

सर्दियों में ड्राई स्‍क‍िन से लेकर त्‍वचा के बेजान हाेने तक, आपको कई तरह के प्रॉब्‍लम्‍स फेस करने पड़ते हैं। ठंडी हवा और नमी कम होने के कारण स्किन से नेचुरल ऑयल तेजी से कम होने लगता है। इससे आपका चेहरा रूखा और बेजान लगने लगता है। कभी-कभी तो पपड़ी भी बनने लगती है। हम आपको इस समस्या से न‍िजात द‍िलाने के आसान तरीके बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 09:34 IST

सर्दियों में सेहत से जुड़ी द‍िक्‍कतों के साथ हमारी स्‍क‍िन को भी कई तरह की परेशान‍ियां झेलनी पड़ती हैं। ड्राई स्‍क‍िन से लेकर त्‍वचा के बेजान हाेने तक, आपको कई तरह के प्रॉब्‍लम्‍स फेस करने पड़ते हैं। दरअसल, ठंडी हवा और नमी कम होने के कारण स्किन से नेचुरल ऑयल तेजी से कम होने लगता है। इससे आपका चेहरा रूखा और बेजान लगने लगता है। कभी-कभी तो पपड़ी भी बनने लगती है।

ऐसे में हर कोई चाहता है कि कुछ ऐसा मिले जिससे तुरंत ग्‍लो आ जाए और स्किन एकदम फ्रेश द‍िखने लगे। अच्छी बात तो ये है कि इसकी शुरुआत आप अपनी रसोई से कर सकती हैं। Glorious Makeup Studio And Academy By Kaurs की ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट अमरीश कौर ने बताया क‍ि घी, मलाई और शहद, ये कुछ ऐसे देसी नुस्खे हैं जो सालों से चेहरे को ग्लो देने के लिए इस्तेमाल किए जाते रहे हैं। ये स्किन को अंदर से पोषण देते हैं, ड्राईनेस कम करते हैं और त्वचा को तुरंत हेल्दी दिखाते हैं। आज हम आपको बताएंगे क‍ि आप इसका कैसे इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं-

winter dry skin home remedies (2)

घी से म‍िलेगा इंस्टेंट मॉइश्चर

घी में नेचुरल फैटी एसिड पाए जाते हैं जो त्वचा की ड्राइनेस को बहुत जल्दी कम करते हैं।

  • चेहरा धोकर हल्के गीले चेहरे पर थोड़ा सा प्‍योर घी लगाएं।
  • 10 से 12 मिनट बाद टिश्यू से हल्के हाथ से साफ कर लें।
  • स्किन तुरंत मुलायम महसूस होगी।

घी खासकर उन लोगों के लिए अच्छा होता है जिनकी स्किन सर्दियों में बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट है घी और मलाई से बना ये फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

मलाई से मिलती है नेचुरल चमक

मलाई स्किन को गहराई तक मॉइश्चर देती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाती है। इसके अलावा ये हमारी स्‍क‍िन को पोषण भी प्रदान करती है।

  • एक चम्मच फ्रेश मलाई लें।
  • इसमें थोड़ी सी हल्दी मिला दें।
  • इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के ल‍िए छोड़ दें।
  • इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

ये नुस्खा चेहरे को तुरंत क्रीम-जैसी सॉफ्टनेस देता है।

स्किन को हेल्दी बनाता है शहद

आपको बता दें क‍ि शहद में एंटीबैक्टीरियल और हाइड्रेटिंग गुण मौजूद होते हैं, जो ड्राई स्किन पर तुरंत असर दिखाते हैं।

  • एक चम्मच शहद को सीधे चेहरे पर लगाएं।
  • 15 मिनट के ल‍िए इसे लगा रहने दें
  • इसके बाद सादे पानी से धो लें।

इससे चेहरे पर नेचुरल निखार आता है और स्किन काफी हेल्दी दिखती है।

घी और शहद का पैक

अगर आपकी स्‍क‍िन बहुत ज्यादा ड्राई हो गई है, तो ये कॉम्बिनेशन आपको तुरंत राहत दे सकता है।

  • आधा-आधा चम्मच घी और शहद मिला लें।
  • चेहरे पर लगा कर 10 मिनट के ल‍िए छोड़ दें।
  • इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।

ये पैक स्किन को डीप मॉइश्चर करता है। साथ ही स्‍क‍िन को ग्‍लोइंग भी बनाता है।

मलाई और शहद पैक

ये पैक सर्दियों में इंस्टेंट निखार के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

  • एक चम्मच मलाई में आधा चम्मच शहद मिला लें।
  • इसे चेहरे पर लगाकर 10 से 12 मिनट के ल‍िए छोड़ दें।
  • चेहरा धोते ही स्किन सॉफ्ट और ग्‍लोइंग नजर आने लगेगी।

winter dry skin home remedies (1)

कुछ छोटे-छोटे टिप्स

  • सर्दियों में चेहरा बार-बार साबुन से न धोएं।
  • नहाने के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
  • दिन में खूब पानी पिएं।
  • होंठों पर भी घी या शहद लगाएं।

इसे भी पढ़ें: ड्राई स्किन वाली महिलाएं इस होममेड तेल से करें मसाज, एक्सपर्ट से जानें फायदा और बनाने का तरीका

अगर आप इन देसी नुस्खों को इस्तेमाल करेंगी, तो ठंड में भी आपकी त्वचा सॉफ्ट, ग्‍लोइंग और हेल्दी नजर आएगी। हालांक‍ि, आपको अगर कोई परेशानी है तो इस्‍तेमाल करने से पहले पैच टेस्‍ट करना न भूलें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।