homemade winter face toner

Winter Skin Care: ₹10 में घर पर बनाएं विंटर फेस टोनर, चेहरे पर आ जाएगा Glow

सर्दियों में चेहरे पर ग्लो लाना चाहते हैं? सिर्फ ₹10 में घर पर बनाएं आसान विंटर फेस टोनर। गुलाबजल, नींबू और नारियल तेल से तैयार यह टोनर स्किन को डीप मॉइस्चराइज करता है, ऑयल कंट्रोल करता है और ब्लैकहेड्स व दाग-धब्बे कम करता है। जानें इसे बनाने व लगाने का सही तरीका।
Editorial
Updated:- 2025-12-10, 13:04 IST

सर्दियों के मौसम में कई लोगों को शिकायत होती है कि लाख कोशिशों के बाद भी उनके चेहरे की चमक वापस नहीं लौट रही है। इस समस्‍या को दूर करने का उपाय जब हमने शहादरा, दिल्‍ली के कलर्स सैलून की ओनर एवं सेलिब्रिटी ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू महेश्‍वरी से पूछा, तो उनका कहना था, " सुबह और शाम चेहरे की की टोनिंग करने से स्किन डीप मॉइस्‍चराइज होती है और ब्‍लड सर्कुलेशन भी अच्‍छा होता है। इससे चेहरे पर ग्‍लो आ जाता है। सर्दियों के लिए घर पर ही आप बहुत अच्‍छा टोनर बना सकती हैं।" बेस्‍ट बात यह है कि इस टोनर को बनाने की लगभग सारी सामग्री आपको घर की रसोई में ही मिल जाएगी। इसे बनानें में आपके लगभग 10 रुपये ही खर्च होंगे। अब कम पैसों में अच्‍छा प्रभाव देने वाला फेस टोनर अगर आप भी इस्‍तेमाल करना चाहती हैं, तो एक बार आपको भी एस्‍पर्ट इसे बनाने की विधि जान लेनी चाहिए। 

यह टोनर कैसे बनाना है, इसकी सरल विधि भी रेनू हमें बताती हैं-

विंटर फेस टोनर कैसे बनाएं?

बाजार में आपको बहुत अच्‍छी-अच्‍छी ब्रांड में फेस टोनर मिल जाएंगे, मगर उनमें वो बात नहीं होगी, जो घर में बने इस टोनर में है। चलिए हम आपको होममेड विंटर फेस टोनर बनाने की सबसे आसान विधि बताते हैं-

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
  • 5 ड्रॉप्‍स नारियल का तेल

विधि

  • एक बाउल लें और उसमें गुलाब जल, नींबू का रस और नारियल तेल मिक्‍स करें।
  • अब आप इस मिश्रण में कॉटन पैड डिप करें और पूरे चेहरे पर इस मिश्रण को लगाएं।
  • 5 मिनट चेहरे की इसी मिश्रण से मसाज करें और फिर चेहरे को रेस्‍ट करने के लिए छोड़ दें।
  • इस टोनर को लगाने के बाद आपको चेहरे को वॉश करने की जरूरत नहीं है, फिर भी आपको लगता है कि चेहरा वॉश करना है, तो आप कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Hibiscus For Skin: त्वचा को रिफ्रेश रखने के लिए घर पर बनाएं गुड़हल के फूल का टोनर, एक्सपर्ट से जानें तरीका

 

homemade winter face toner

फेस टोनर लगाने का सही तरीका

  • फेस टोनर को चेहरे पर लगाने से पहले आपको चेहरे पर लगा मेकअप रिमूव कर लेना चाहिए। इसके बाद आप इस टोनर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
  • फेस टोनर लगाते वक्‍त कॉटन पैड से आपको चेहरा घिसना नहीं है बल्कि आपको स्‍मूथली चेहरे पर इस टोनर को लगाना है।
  • टोनर लगाने के बाद चेहरे की अच्‍छी तरह से मसाज करें। इससे टोनर स्किन में अच्‍छी तरह से एब्‍जॉर्ब हो जाएगा।
  • 5 मिनट की मसाज के बाद 10 मिनट के लिए चेहरे को रेस्‍ट पर छोड़ दें। बाद में आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार चेहरे पर मॉइस्‍चराइजर लगा सकती हैं।

10 rupees skin care tip

इस फेस टोनर के फायदे

  • अगर आपकी त्‍वचा में ब्‍लैकहेड्स की प्रॉब्‍लम है, तो इस टोनर से वह समस्‍या कम हो जाती है। नींबू के रस से स्किन पोर्स ओपन होते हैं और जिससे ब्‍लैकहेड्स को रिमूव करना आसान हो जाता है।
  • यदि आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ऑयली है, तो इस टोनर के प्रयोग से त्‍वचा से निकलने वाला एक्‍सट्रा ऑयल कंट्रोल किया जा सकता है।
  • मंहासे के दाग चेहरे की खूबसूरती को खराब कर रहे हैं, तो यह फेस टोनर आपके चेहरे पर मौजूद हर तरक के दाग-धब्‍बों को हल्‍का करता है क्‍योंकि गुलाबजल, नींबू और नारियल तेल सभी में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।
  • इससे आपकी त्‍वचा में डीप मॉइस्‍चराइज होती है। गुलाबजल में प्राकृतिक मॉइस्‍चराइजर होता है, जो आपकी त्‍वचा को रूखा नहीं होने देता है और त्‍वचा को डीप मॉइस्‍चराइज करता है।

नोट- सेंसिटिव स्किन वालों को बिना स्किन एक्‍सपर्ट की सलाह लिए इस फेस टोनर का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए। नॉर्मल स्किन वालों को भी इस फेस टोनर को इस्‍तेमाल करने से पहले स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Face Toner At Home: चेहरे से ऑयल को कम करने के लिए बेस्ट है यह फेस टोनर, जानें बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका

तो अगली बार जब आपको चेहरे पर ग्‍लो लाने वाले फेस टोनर की तलाश हो, तो घर पर ही थोड़ा प्रयास करके ऊपर बताए गए टोनर को बना लें। यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Herzindagi video

FAQ
क्या टोनर हर तरह की स्किन पर इस्तेमाल किया जा सकता है?
हां, लेकिन सामग्री स्किन टाइप के हिसाब से बदलनी चाहिए। नींबू का रस तैलीय या कॉम्बिनेशन स्किन के लिए अच्छा है। अगर स्किन बहुत ड्राई है, तो नींबू की मात्रा कम रखें या न डालें।
क्या टोनर लगाने के बाद चेहरा वॉश करना जरूरी है?
नहीं। होममेड टोनर लगाने के बाद चेहरा वॉश करने की ज़रूरत नहीं है। फिर भी अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको भारीपन लगे, तो हल्के फेसवॉश से धो सकती हैं।
क्या नींबू वाला टोनर सेंसिटिव स्किन पर ठीक है?
बहुत सेंसिटिव स्किन वालों को नींबू कम मात्रा में डालना चाहिए या स्किन पर पैच टेस्ट करने के बाद ही इस्तेमाल करना चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।