herzindagi
winter skin care tips

Winter Skin Glow : सर्दियों में चांद की तरह चमकेगा आपका चेहरा, इन 10 Skin Care Tips को करें ट्राई

सर्दियों में चेहरे का ग्लो बरकरार रखना चाहते हैं? जानें 10 आसान और असरदार स्किन केयर टिप्स, जिनसे आपकी त्वचा चांद की तरह दमकेगी। मलाई, केला, ऐलोवेरा, घी और पपीते जैसे प्राकृतिक नुस्खों से पाएं नैचुरल विंटर ग्लो।
Editorial
Updated:- 2025-11-26, 22:41 IST

सर्दियों में तेज ठंडी हवा और कोहरे की वजह से चेहरा मुरझा जाता है और त्‍वचा का ग्‍लो भी खत्‍म हो जाता है। ऐसे में मेकअप और बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स आपके चेहरे को इस्‍टेंट ग्‍लोइंग तो बना देंगे, मगर कुछ देर के लिए ही आपको इनका असर नजर आएगा। एक बार चेहरे को पानी से साफ करने के बाद आपके चेहरे की चमक दोबारा से गायब हो जाएगी। ऐसे में कुछ प्राकृतिक उपाय आपकी त्‍वचा को हमेशा ही चमकदार बनाए रखेंगे। चलिए कुछ ऐसे ही आसान और असरदार उपाय हम आपको बताते हैं। इनके बारे में हमारी बातचीत सेलिब्रिटी ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट एवं कलर्स ब्‍यूटी सैलून ( दिल्‍ली शहादरा )की ओनर रेनू महेश्‍वरी से हुई। वह कहती हैं, " घर की रसोई में मौजूद, दूध की मलाई, केला, घी, पपीता, एलोवेरा जेल, दही, बेसन आदि बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जो आपकी त्‍वचा को डीप क्‍लीन करती हैं और चेहरे पर ग्‍लो लेकर आती हैं। "

इतना ही नहीं, ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू ने हमें ग्‍लोइंग स्किन के लिए 10 होम रेमेडीज बताई हैं, जो बहुत ही आसान और असरदार हैं।

1. दिन की शुरुआत करें गुनगुने पानी से

सुबह उठें और एक गिलास गुनगुना पानी पीएं। इसके अलावा गुनगुने पानी से ही चेहरे को क्‍लीन करें। इससे आपको निम्‍नलिखित फायदे होंगे-

  • गुनगुना पानी त्वचा से गंदगी हटाता है और उसे ड्राई नहीं होने देता है।
  • बहुत ज्यादा गरम पानी त्वचा को रूखा बनाता है, इसलिए उससे बचें।

2. मलाई का नैचुरल मॉइस्‍चराइजर इस्तेमाल करें

मलाई त्वचा को गहराई तक हाइड्रेट करती है। इसमें 5 बूंद नींबू का रस और 5 बूंद गुलाबजल मिक्‍स करके लगाएं।

  • इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाकर पानी से चेहरे को धो दें।
  • यह त्वचा में खोई नमी वापस लाती है और तुरंत ग्लो देती है।

3. केला फेस पैक लगाएं

केला विटामिन B6 और C से भरपूर होता है। त्‍वचा के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। इसे आप डायरेक्‍ट स्किन पर लगा सकती हैं। त्‍वचा ज्‍यादा ड्राई रहती है, तो केले में थोड़ा सा शहद मिक्‍स करके लेप तैयार कर लें-

  • चेहरे पर इसका लेप लगाने से डलनेस दूर होती है।
  • सर्दियों के लिए यह एक परफेक्ट मॉइस्‍चर-बूस्टर है।

इसे जरूर पढ़ें- Winter Face Packs: आटे के 3 फेस पैक सर्दियों में होने वाली Tanning से देंगे स्किन को राहत

 

winter skin glow tips

4. घी से चेहरे की मसाज

शुद्ध देसी घी एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर है। चेहरे पर झाइयों और झुर्रियों की समस्‍या है, तो घी लगाने से यह दोनों ही कम हो जाती हैं।

  • इससे चेहरे की मालिश करने से स्किन मुलायम और टाइट बनती है।
  • होंठों की ड्राईनेस के लिए भी यह सबसे बेहतर उपाय है।

5. पपीता फेस पैक ग्लो बढ़ाता है

पपीता त्वचा की ऊपरी सतह को डीप-क्लीन करता है। इससे चेहरे पर न केवल ग्‍लो आता है बल्कि त्‍वचा का रंग भी निखरता है। आप पपीते में थोड़ा सा दही मिलाकर फेस पैक तैयार करें और चेहरे पर लगा लें-

  • इससे डेड स्किन हटती है और स्किन ब्राइट दिखती है।
  • इसमें विटामिन-सी होता है, जिससे चेहरे के दाग-धब्‍बे कम हो जाते हैं।

6. ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल

ऐलोवेरा ठंडा और हीलिंग गुणों वाला होता है। यदि आपके चेहरे पर मुंहासे के दाग-धब्‍बे हैं या डेड स्किन की वजह से आपके चेहरे का ग्‍लो कम हो गया है, तो ऐलोवेरा जेल आपकी स्किन को दुरुस्‍त कर देता है। इसे लगाने का सही तरीका बस आना चाहिए-

ऐलोवेरा जेल हमेशा रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं।

  • यदि आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ड्राई है तो ऐलोवेरा जेल में आप थोड़ा शहद मिक्‍स कर सकती हैं।
  • चेहरे पर इस लेप को 15 मिनट लगा कर रखें और फिर चेहरे को पानी से वॉश कर लें।

7. बेसन और दही का फेस पैक

बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करता है। इसका फेस पैक और स्‍क्रब दोनों ही आप बना सकती हैं। इससे चेहरा डीप क्‍लीन हो जाता है और चेहरे पर चमक भी आ जाती है। बेसन के फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्‍मच बेसन और 1 चम्‍मच दही को आपस में मिक्‍स कर लें।

  • दही त्वचा को मुलायम बनाता है और टैनिंग हटाता है।
  • दोनों को मिलाकर फेस पैक बनाएं और हफ्ते में 2 बार लगाएं।

8. रोज क्लीजिंग करना जरूरी है

सर्दियों में भी धूल-मिट्टी त्वचा पर जम जाती है और इससे चेहरा डल लगने लगात है। इसलिए चेहरे की क्‍लींजिंग, रोज करें।

  • आपको रोज सुबह और शाम को क्लींजिंग करनी चहिए। इससे आपके पोर्स साफ होते हैं और पिंपल्स नहीं होते।
  • आपको माइल्ड क्लींजर चुनना चाहिए, इसके लिए आप गुलाबजल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Pigmentation Solution:केवल 4 चीजों से बनाएं असरदार फेस पैक, हफ्तेभर में झाइयों और दाग-धब्बों से मिल सकती है राहत

 

glowing skin in winter

9. स्टीम थैरेपी अपनाए

हफ्ते में 2 बार आपको चेहरे को 2 मिनट के लिए हल्की स्टीम लें। इसमें आप नींबू के छिलके डालें और 2 मिनट तक चेहरे को भांप दें।

  • स्‍टीम लेने से पोर्स खुलते हैं और गंदगी बाहर आती है।
  • स्‍टीम लेने के बाद चेहरे पर फेस पैक जरूर लगाएं।

10. फेस ऑयल का इस्तेमाल

बादाम तेल, जोजोबा तेल या रोजहिप ऑयल सर्दियों में त्‍वचा के लिए सबसे अच्‍छे होते हैं। आप इनका मिश्रण बनाकर चेहरे पर रोजाना लगाएं। इस बात का ध्‍यान रखें कि रोजहिप ऑयल की केवल 5 बूंदें ही बादाम के तेल और जोजोबा ऑयल में मिक्‍स करें क्‍योंकि यह एसेंशियल ऑयल है।

  • रात में कुछ बूंदें लगाकर सोने से स्किन नरम और चमकदार होती है।
  • इससे चेहरे के दाग-धब्‍बे कम हो जाते हैं।

नोट- अगर आपकी त्‍वचा बहुत अधिक सेंसिटिव है, तो आपको स्किन एक्‍सपर्ट से परामर्श कर लेना चाहिए। बिना स्किन पैच टेस्‍ट के ऊपर बताए गए घरेलू नुस्‍खों को न ट्राई करें।

यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक करें। ऐसे ही और आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।