
सर्दियों का मौसम आ चुका है और इसी के साथ बाजार में मेथी की हरी-भरी बहार भी आ गई है। मेथी सिर्फ एक स्वादिष्ट सब्जी नहीं, बल्कि आयुर्वेदिक गुणों का ऐसा अनमोल खजाना है, जिसे रोज खाने से आपका शरीर अंदर से हील होता है, आपकी इम्यूनिटी बढ़ती है और आप कई मौसमी बीमारियों से पूरी तरह बची रहती हैं।
डॉ. चैताली राठौड़ (BAMS, फाउंडर ऑफ एटर्नी आयुर्वेद), जो विशेष रूप से आयुर्वेद के माध्यम से उपचार करती हैं, बताती हैं कि मेथी शरीर के तीनों दोषों को संतुलित करती है। इसे अपनी डाइट में शामिल करके, आप न केवल स्वाद का मजा लेंगी, बल्कि स्वास्थ्य, सुंदरता और ऊर्जा के क्षेत्र में 10 ऐसे जबरदस्त फायदे पाएंगी, जिनकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी! यह रसोई के इस सुपरफूड की शक्ति को पहचानने का समय है। आइए, आयुर्वेद के नजरिए से जानते हैं कि मेथी आपके शरीर में कौन-कौन से चमत्कार कर सकती है।



सुपरफूड मेथी को डाइट में शामिल करके आप ये 10 फायदे पा सकती हैं। अगर आप हार्मोनल असंतुलन या पोषण की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रही हैं, तो मेथी को डाइट में शामिल करें। रोज मेथी खाएं और इस सर्दी में हेल्दी और एनर्जी से भरपूर रहें।
इसे जरूर पढ़ें: जानें मेथी की पत्तियों के सेहत से जुड़े कुछ अद्भुत फायदे
हर जिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik & Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।