herzindagi
sardiyo me methi khane ke fayde

सर्दियों में रोज खाएं मेथी, शरीर को मिलेंगे 10 ऐसे जबरदस्त फायदे, जो सोचे भी नहीं होंगे!

मेथी सिर्फ एक मौसमी सब्जी नहीं है, बल्कि आयुर्वेद का खजाना है, जो सर्दियों में आपके शरीर को अंदर से मजबूत बनाती है। यह इम्यूनिटी बूस्टर, वेट लॉस और सुंदरता कैसे बढ़ाती है? सर्दियों में मेथी खाने के ऐसे ही 10 जबरदस्त फायदे डॉक्‍टर चैताली राठौड़ (आयुर्वेद एक्सपर्ट) से जानें। 
Editorial
Updated:- 2025-11-19, 11:00 IST

सर्दियों का मौसम आ चुका है और इसी के साथ बाजार में मेथी की हरी-भरी बहार भी आ गई है। मेथी सिर्फ एक स्वादिष्ट सब्जी नहीं, बल्कि आयुर्वेदिक गुणों का ऐसा अनमोल खजाना है, जिसे रोज खाने से आपका शरीर अंदर से हील होता है, आपकी इम्‍यूनिटी बढ़ती है और आप कई मौसमी बीमारियों से पूरी तरह बची रहती हैं।

डॉ. चैताली राठौड़ (BAMS, फाउंडर ऑफ एटर्नी आयुर्वेद), जो विशेष रूप से आयुर्वेद के माध्यम से उपचार करती हैं, बताती हैं कि मेथी शरीर के तीनों दोषों को संतुलित करती है। इसे अपनी डाइट में शामिल करके, आप न केवल स्वाद का मजा लेंगी, बल्कि स्वास्थ्य, सुंदरता और ऊर्जा के क्षेत्र में 10 ऐसे जबरदस्त फायदे पाएंगी, जिनकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी! यह रसोई के इस सुपरफूड की शक्ति को पहचानने का समय है। आइए, आयुर्वेद के नजरिए से जानते हैं कि मेथी आपके शरीर में कौन-कौन से चमत्कार कर सकती है।

मेथी: सेहत और सौंदर्य का वरदान

  • मेथी आपकी पाचन अग्नि को तेज करती है। यह गैस, ब्‍लोटिंग, कब्ज और खाने के बाद महसूस होने वाले भारीपन को काफी असरदार तरीके से कम करती है। यह आंतों के स्वास्थ्य को पूरी तरह दुरुस्त करके, भोजन के उचित अवशोषण में मदद करती है।

methi fenugreek leaves for digestion

  • आयुर्वेद मेथी को 'मधुमेह-हर' (डायबिटीज को दूर करने वाला) मानता है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाती है और ब्लड ग्लूकोज को स्थिर रखने में मदद करती है। डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए इसका नियमित सेवन अचूक औषधि साबित होता है।
  • मेथी एंटी-इंफ्लेमेटरी होती है। यह सर्दियों में होने वाली जोड़ों की जकड़न, दर्द और त्वचा की सूजन वाली समस्याओं में राहत देती है।
  • इसका नियमित सेवन ब्‍लड को शुद्ध करता है, जिससे त्वचा की चमक बढ़ती है, मुंहासे कम होते हैं और पूरे शरीर का डिटॉक्सिफिकेशन अच्‍छी तरह से होता है।

methi fenugreek leaves for liver

  • मेथी लिवर के मेटाबॉलिज्म को सपोर्ट करती है और शरीर से अतिरिक्त विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है, जिससे ऊर्जा का स्तर बढ़ता है और आप पूरा दिन एनर्जी से भरपूर महसूस करती हैं।
  • मेथी के पत्ते प्राकृतिक आयरन से भरपूर होते हैं। यह एनीमिया (खून की कमी), थकान और बालों के झड़ने जैसी समस्याओं में अत्यंत लाभकारी है, जिससे पूरे शरीर की शक्ति बढ़ती है।
  • मेथी के शीतल और कड़वे गुण शरीर में अतिरिक्त पित्त को कम करते हैं। इससे त्वचा साफ, चमकदार और मुंहासे रहित बनती है, क्योंकि यह अंदरूनी गर्मी और जलन को कम करती है।

methi fenugreek leaves for weight loss

  • अगर आप वजन कम करना चाहती हैं, तो मेथी को अपनी डाइट में शामिल करें। मेथी मेटाबॉलिज्म को तेजी से बढ़ाती है, अनावश्यक क्रेविंग को कम करती है और फैट के पाचन में सुधार करती है, जिससे वजन नेचुरली कंट्रोल होता है।
  • मेथी ब्रेस्‍टफीडिंग कराने वाली माताओं में ब्रेस्ट मिल्क का उत्पादन बढ़ाने के लिए जानी जाती है, क्‍योंकि इसमें गैलेक्टागॉग नाम का तत्‍व होता है। साथ ही यह डिलीवरी के बाद स्वास्थ्य को भी पोषण देती है।
  • विटामिन, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मेथी बालों की जड़ों को मजबूत करती है, डैंड्रफ कम करती है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाती है।

सुपरफूड मेथी को डाइट में शामिल करके आप ये 10 फायदे पा सकती हैं। अगर आप हार्मोनल असंतुलन या पोषण की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रही हैं, तो मेथी को डाइट में शामिल करें। रोज मेथी खाएं और इस सर्दी में हेल्‍दी और एनर्जी से भरपूर रहें।

इसे जरूर पढ़ें: जानें मेथी की पत्तियों के सेहत से जुड़े कुछ अद्भुत फायदे

हर जिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik & Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।