मेटाबॉलिज्म को दोगुना बढ़ाकर वजन घटाने में मदद करते हैं ये आसान उपाय, आप भी आजमाएं

क्या आपका भी वजन अटक गया है। मेहनत करने के बावजूद भी वजन टस से मस नहीं हो रहा है, तो आप ये 5 उपाय अपनाएं और फिर देखें कमाल
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-30, 13:17 IST
image

वजन कम करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन नतीजा ना के बराबर है? दोषी आपका धीमा मेटाबॉलिज्म हो सकता है। ध्यान रहे कि वेट लॉस के लिए मेटाबॉलिज्म का फास्ट होना बेहद जरूरीहै। ऐसे में चिंता मत कीजिए। क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय बता रहे हैं, जो आपके मेटाबॉलिज्म को नेचुरली बूस्ट कर सकते हैं और वजन घटाने की प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं। डाइट एक्सपर्ट रामिता कौर ने इस बारे में जानकारी दी है।

मेटाबॉलिज्म को फास्ट करने के उपाय

मॉर्निंग मेटाबॉलिज्म बूस्टर ड्रिंक

  • एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर, आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और एक चुटकी काली मिर्च मिलाकर खाली पेट पी लें।
  • यह शरीर को डिटॉक्स करता है और फैट बर्निंग प्रक्रिया को तेज करता है और पाचन को भी सुधरता है।
weight gain

लंच से पहले अलसी का पाउडर ले।

  • एक चम्मच भुना हुआ और पिसा हुआ अलसी पाउडर गुनगुने पानी के साथ खाने से 30 मिनट पहले लें।
  • इसमें मौजूद ओमेगा 3 और फाइबर मेटाबॉलिज्म तेज करने और भूख को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।

मिड मॉर्निंग में आधा चम्मच भुना हुआ अजवाइन और आधा चम्मच सौंफ, एक चुटकी अदरक का पाउडर ले लें। यह डाइजेशन सुधरता है और ब्लोटिंग काम करता है।

दोपहर के भजन में बदलाव करें रोटी की जगह हफ्ते में दो से तीन बार हाई प्रोटीन मूंग दाल चीला खाएं। ऊपर से पनीर या टोफू डाल लें। इससे आपका पेट लंबे वक्त तक भरा हुआ महसूस रहता है और मेटाबॉलिज्म भी एक्टिव होता है।

शाम को तुलसी अदरक की हर्बल चाय पिएं। यह शरीर को गर्म रखता है और सूजन को घटना है।

रात को सोते समय आधा चम्मच त्रिफला पाउडर और आधा चम्मच देसी घी को गुनगुने पानी के साथ लें।

यह शरीर को डिटॉक्स करता है हार्मोन बैलेंस करने में मदद करता है जो मेटाबॉलिज्म के लिए जरूरी है।

यह भी पढ़ें-इन लोगों को सुबह उठते ही पीना चाहिए अंजीर का पानी

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।


Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP