
क्या आप PCOS, थायराइड और मोटापे जैसी हेल्थ प्रॉब्लम्स से जूझ रही हैं? क्या इन समस्याओं के कारण आपका शरीर पहले जैसी शेप में नहीं रहा और आप खुद को थका-थका या बोझिल महसूस करने लगी हैं? ऐसे में अक्सर महिलाएं डाइटिंग, दवाइयों और तरह-तरह के घरेलू नुस्खों को आजमाती रहती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता। कई बार हार्मोनल असंतुलन, अनहेल्दी डाइट और इनएक्टिव लाइफस्टाइल के कारण इन समस्याओं से छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है।
अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए 9 आसान और असरदार लाइफस्टाइल टिप्स लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपकी इन समस्याओं (PCOS, थायराइड और मोटापा) को कंट्रोल करने में मदद करेंगे, बल्कि आपकी ओवरऑल हेल्थ और फिटनेस को भी बेहतर बनाएंगे। ये टिप्स इतने आसान हैं कि आप इन्हें अपनी डेली रूटीन में बिना किसी कठिनाई के शामिल कर सकती हैं। सबसे खास बात यह है कि हर उपाय अलग-अलग समस्या के हिसाब से बनाया गया है और यह आपकी बॉडी को नेचुरली बैलेंस करेगा। इनके बारे में हमें डॉक्टर दीक्षा भावसार बता रही हैं। डॉक्टर दीक्षा, दिल्ली के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स ब्रांड द कदंब ट्री की फाउंडर और BAMS (Bachelor of Ayurveda Medicine) हैं।
बढ़ता वजन न सिर्फ पर्सनैलिटी को खराब करता है, बल्कि कई तरह की बीमारियों को भी न्यौता देता है। ऐसे में आप इन 3 उपायों को आजमाकर शरीर के वजन और चर्बी को कम कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कम खाना खाने के बाद भी मोटापा नहीं हो रहा है कम और लटकती जा रही है तोंद? यह हार्मोन हो सकता है वजह
थायराइड को कंट्रोल करने के लिए आप कुछ लाइफस्टाइल और डाइट से जुड़े बदलाव कर सकती हैं। यह आपके शरीर में थायराइड हार्मोन के लेवल को बैलेंस रखने में मदद करेगा।

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) नॉर्मल हेल्थ कंडीशन है, जो आपके हार्मोन को प्रभावित करती है। इससे पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं, बाल ज्यादा उगने लगते हैं, मुंहासे होने लगते हैं और इनफर्टिलिटी की समस्या भी होती है।

ये छोटे-छोटे कदम, जब लगातार उठाए जाते हैं, तब बड़े बदलाव लाते हैं। इन टिप्स को आज से ही अपनाना शुरू करें।
इसे जरूर पढ़ें: ये 3 चीजें खाने से शुगर लेवल होगा 200 के पार और 40 की हो जाएगी कमर, आज से ही बनाएं दूरी
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।