herzindagi
what are the benefits of magnesium and types

मैग्नीशियम के ये 4 प्रकार हैं शरीर के लिए जरूरी, जानें एक्सपर्ट की राय

मैग्नीशियम हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। एक्सपर्ट से जानते हैं कि मैग्नीशियम के 4 प्रकार कौन से हैं और किन चीजों में ये भरपूर मात्रा में मिलते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-03-28, 10:54 IST

हमारे शरीर को हेल्दी रहने के लिए कई विटामिन्स और मिनरल्स की जरूरत होती है। कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम और भी कई ऐसे तत्व हैं जिनका शरीर में सही मात्रा में होना बहुत जरूरी है। शरीर में मैग्नीशियम की कमी होने पर कई तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं। भूख न लगना, पाचन संबधी दिक्कतें, नींद नहीं आना, कमजोरी, मूड स्विंग्स, मांसपेशियों में दर्द, दिल की धड़कन का अनियमित होना जैसी कई समस्याएं शरीर में मैग्नीशियम की कमी की ओर इशारा करती हैं। स्वस्थ रहने के लिए शरीर में मैग्नीशियम लेवल सही होना चाहिए। आमतौर पर लोग मैग्नीशियम की कमी को सीरियसली नहीं लेते हैं क्योंकि वे नहीं जानते हैं कि हमारे शरीर के लिए मैग्नीशियम की कमी कितनी घातक हो सकती है। मैग्नीशियम हमारे शरीर में निम्न काम करता है-

  • ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करना
  • डिप्रेशन को कम करना
  • माइग्रेन में आराम पहुंचाना
  • ब्लड शुगर को कंट्रोल करना
  • दिल की धड़कन को नियमित करना
  • हड्डियों को मजबूत रखना

different types of magnesium and their benefits

चार प्रकार के मैग्नीशियम हैं जरूरी

हमारे शरीर के लिए चार प्रकार के मैग्नीशियम बहुत जरूरी होते हैं। इन चारों के अलग-अलग काम हैं और चारों के स्त्रोत भी अलग-अलग हैं। अगर आपके शरीर में भी मैग्नीशियम की कमी है और आपको अपनी डाइट में मैग्नीशियम से भरपूर चीजें शामिल करने की सलाह दी गई है तो यहां जानें कि शरीर के लिए जरूरी मैग्नीशियम के चार प्रकार कौन से हैं और इन्हें कैसे अपनी डाइट में शामिल किया जा सकता है। यह जानकारी डाइटीशियन मनप्रीत के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है।

मैग्नीशियम साइट्रेट

मैग्नीशियम साइट्रेट एक नैचुरल लैक्सेटिव होता है जो कब्ज को दूर करता है। इसकी कमी से शरीर में कब्ज की समस्या हो जाती है। पेट सही से साफ(पेट साफ करने के लिए आजमाएं घरेलू उपाय) नहीं होता है। हरी पत्तेदार सब्जियों, बीन्स, बादाम, केला और अंजीर में यह भरपूर मात्रा में मिलता है।

यह भी पढ़ें- मैग्नीशियम से पैक होते हैं यह फूड्स, जानिए इनके बारे में

मैग्नीशियम ग्लाइसीनेट

मैग्नीशियम ग्लाइसीनेट हमारे दिमाग को आराम देता है। यह तनाव को कम करके अच्छी नींद लाता है। पालक और कद्दू के बीज इसके अच्छे स्त्रोत हैं।

symptoms of magnesium deficiency

मैग्नीशियम मैलेट

मैग्नीशियम मैलेट शरीर में ताकत बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है। यह शरीर में एनर्जी लेवल को बढ़ाता है। मांसपेशियों के दर्द और कमजोरी को दूर करता है। सेब, अंगूर, खुबानी(apricots)में यह भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

यह भी पढ़ें- इन फूड्स को डाइट में शामिल करने से मन रहेगा शांत, दिमाग को मिलेगा सुकून

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Hormone Balance and Gut health Dietitian (@dietitian_manpreet)

मैग्नीशियम थेरोनेट

यह दिमाग में जल्दी अब्जॉर्ब हो जाता है इसलिए यह दिमाग को शांत करने में काफी असरदार है। इसकी कमी होने पर आपको अपनी डाइट में किडनी बीन्स, ओट्स(ओट्स के फायदे) और एवोकाडो को शामिल करना चाहिए।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।