herzindagi
superfoods for fart main

ऑफिस में पेट में बनने वाली गैस की वजह से उड़ता है मजाक तो ये 5 चीजें खाएं

अगर गर्मी में पेट में बनने वाली गैस की वजह से ऑफिस में सबके सामने मजाक उड़ता है तो इन चीजों को खाकर ऑफिस आया करें। इससे ऑफिस में गैस नहीं निकलेगी और लोग मजाक नहीं उड़ाएंगे।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-07, 15:37 IST

अधिकतर महिलाओं को पेट में एसिडिटी की समस्या होती है जिसका कारण गलत खानपान होता है। दाल या कुछ गर्म चीजें गर्मी में खाने से एसिडिटी की समस्या अधिक होती है। ऐसे में ऑफिस में निकलने वाली अचानक गैस की वजह से अगर आपका मजाक उड़ता है तो आज से ही कुछ जरूरी चीजों का सेवन करना शुरू कर दें।  

गर्मी में खाए जाने वाले इन कुछ फलों के सेवन से गैस की समस्या से बचाने में मदद मिलती है। ये सारे फल एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं जिनके सेवन से आप एसिडिटी से बच जाती हैं। आइए जानते हैं कि गैस से बचने और निजात पाने के लिए कौन से सुपरफूड्स रामबाण उपाय हैं। 

केला 

superfoods for fart inside

वैसे तो अभी निपाह वायरस के डर से केला खाना मना है लेकिन अगर आपके घर में केले का पेड़ है और उसमें केले लगे हैं तो रोज सुबह एक केला खाएं। केला खाने से पेट में गैस नहीं बनती है। एंटी-ऑक्सीडेंट्स और पोटेशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर केला पेट में मौजूद एसिड रिफ्लक्स को कम करता है। इसके अलावा केला पेट की लाइनिंग पर म्यूकस पैदा करता है जिससे pH का स्तर कम हो जाता है। केले में फाइबर भी काफी मात्रा में होता है जिससे गर्मी में एसिडिटी की समस्या नहीं होती है। 

Read More: गर्मियों में घर पर ऐसे बनाएं banana split pops

तरबूज

superfoods for fart inside

गर्मी में मिलने वाला रसीला तरबूज शरीर में पानी की कमी नहींं होने देेेेता और ना ही पेट में गैस बनने देता है। दरअसल तरबूज में काफी मात्रा में फाइबर होते हैं जो पाचन तंत्र को ठीक रखता है और पेट में गैस की समस्या नहीं होने देता है। इसलिए ऑफिस जाने से पहले रोज सुबह तरबूज खाकर निकलें इससे पेट में एसिडिटी नहीं होती है। 

Read More: इन गर्मियों में तरबूज से ऐसे लाए अपनी स्किन पर instant glow

यह विडियो भी देखें

खीरा

सुबह-सुबह खीरा खाने से पेट में गर्मी नहीं बनती और पेट पूरे दिन ठंडा रहता है। इसमें काफी मात्रा में पानी होता है जो शरीर को भी हाइड्रेट रखता है जिससे गर्मी में डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है। खीरा खाने से एसिड रिफ्लक्स कम हो जाता है जिससे गर्मी में एसिडिटी की समस्या नहीं होती है। 

Read More: ऐसे चुकंदर, खीरे और टमाटर से बनाते हैं रायता

नारियल पानी

superfoods for fart inside

अगर सुबह-सुबह चाय पीने की वजह से पेट में गैस बन जाती है तो नारियल पानी पिएं। नारियल पानी शरीर से सारे टॉक्सिन्स निकाल देता है साथ ही यह फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो कि बोवेल मूवमेंट्स को सही रखता है। इसलिए इससे एसिडिटी की समस्या खत्म हो जाती है।

ठंडा दूध

superfoods for fart inside

दूध ना केवल हड्डियों को स्ट्रॉन्ग बनाता है बल्कि पेट की बीमारियों को ठीक करता है। यह गर्मी में पेट में जलन नहीं होने देता। साथ ही इससे भूख भी कम लगती है और पूरे दिन पेट को ठंडा रखता है। इसलिए गर्मी में ठंडा दूध पीकर निकलने से गैस की समस्या नहीं होती है। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।