गर्मियां अपने चरम पर हैं और इससे निजात पाने और खुद को ठंडा रखने के लिए सभी ने फलों का सहारा लेना शुरु कर दिया है। गर्मियों के फलों का जिक्र हो और तरबूज का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जी हां, गर्मियों की शुरुआत होते ही बाजार में जो सबसे पहला फल दिखाई देता है वह तरबूज ही होता है। लाल रंग यह मीठा और रिफ्रेशिंग फल दूर से ही लोगों के मुंह में पानी ले आता है। इस रसीले फल को लोग अलग-अलग तरीके से खाते हैं। रसीला होने की वजह से इसे खाते वक्त लोगों को पता ही चलता कि वह इसकी कितनी मात्रा खा गए हैं। इस फल में केवल रस होता है इस लिए अधिकांश लोग यह भी समझते हैं कि इस फल को जितना ज्यादा खाया जाए उतना ही अच्छा होगा, मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि तरबूज यदि ज्यादा मात्रा में खालिया जाए तो यह केवल बीमारियों को ही न्यौता देता है। जी हां, विटामिन ए, बी और बी6 एंव पोटैशियम का अच्छ सोर्स माना जाने वाला तरबूज वैसे तो सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है मगर कहा जाता है न कि किसी भी चीज की अधिकता नुकसान ही करती है। इसी तरह तरबूज ज्यादा खाने से भी आपको हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती हैं। आइए इन बीमारियों के बारे में हम आपको बताते हैं।
Read More: इन गर्मियों में तरबूज से ऐसे लाए अपनी स्किन पर instant glow
वॉटर मिलन लाइकोपीन का अच्छा सोर्स होता है। यदि आप इसे ज्यादा मात्रा में खाएंगे तो आपको गैस, डायरिया, कोल्ड और इन डायजेशन की दिक्कत हो सकती है। ज्यादा ऐज वालों को तो तरबुज बहुत ही कम मात्रा में खाना चाहिए क्योंकि ज्यादा तरबूज खाने से यदि उन्हें दिक्कत हो जाएंगी तो इससे उबर पाना भी उनके लिए मुश्किल होगा क्योंकि ज्यादा उम्र में इम्यूनिटी भी कम हो जाती है।
आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि ज्यादा वॉटर मिलन खाने से आपको कार्डिएक अरेस्ट भी हो सकता है। जी हां, तरबूज में पोटैशियम की बहुत मात्रा होती है और यदि इसे ज्यादा खाया जाए तो हार्ट बीट पर इसका असर पड़ता है। अगर आप पहले से दिल की मरीज हैं तो जब भी तरबूज खाएं टेस्ट करने के लिए खाएं, पेट भरने के लिए नहीं।
Read More: गर्मियों में रहना है कूल तो जरूर खाएं ये 7 सुपर फूड
यह विडियो भी देखें
अगर आपको डायबिटीज है और आप को मीठा खाना मना है तो जाहिर आप रिफाइन शुगर नहीं लेते होंगे। वैसे तरबूज में नैचुरल शुगर होती है और यह शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाती अगर तरबूज को लिमिट में खाया जाए मगर आप अगर ज्यादा तरबूज खाते हैं और डायबिटिक हैं तो यह आपके ब्लड शुगर को बढ़ा देगी। क्योंकि तरबूज में ग्लूकोज होता है जो आपके शरीर में मौजूद शुगर लेवल को बढ़ा देता है।
अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई रहता है तो वॉटर मिलन आपके ब्लड प्रेशर को नॉर्मल रखने के लिए एक अच्छा विकल्प है मगर आपका ब्लड प्रेशर अगर लो रहता है तो आप बेहद सावधानी के साथ लिमिट में ही वॉटर मिलन का सेवन करें क्योंकि पोटैशियम का अच्छा सोर्स होने की वजह से यह आपके ब्लड प्रेशर को और भी लो कर देता है।
अगरआपकी स्कितन सेंसिटिव है तो आप जान लीजिए कि वॉटर मिलन अधिक मात्रा में खाना आपके लिए गलत साबित हो सकता है। दरअसल वॉटर मिलन खाने से एलर्जिक रिएक्शन होने के चांस होते हैं। यह रिएक्शन आपको रेड रैशेज और फेशियल स्वेलिंग के रूप में दिखाई दे सकता है। इसलिए आप जब भी तरबूज खाएं लिमिट में ही खाएं।
लोगों को मनना है कि गर्मियों के मौसम में ज्यादा पानी पीने से शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है। चूंकि वॉटरमिलन भी एक रसीला फल है इस लिए अधिकतर लोगों का मनना है कि तरबूज ज्यादा खाने शरीर में पानी की अधिक मात्रा पहुंचती है मगर इस बात को बहुत ही कम लोग जानते हैं कि तरबूज में एक स्पेशल तरह की शुगर होती है और इस शुगर को सोर्बिटोल कहा जाता है। इस शुगर की अधिक मात्रा से शरीर में गैस ज्यादा बनती है और लूज मोशन होते हैं।
प्रेगनेंट महिलाओं में गेसटेशनल डायबिटीज का होना बहुत ही आम बात हैं। अधिक वॉटर मिलन खाने से शरीर में शुगर लेवल भी बढ़ता है जिससे मिसकैरिज होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। इसलिए अगर आप प्रेगनेंट हैं तो तरबुज का कम ही सेवन करें।
ज्यादा तरबूज खाने वालों में एक और समस्या हो जाती है। ऐसे लोगों को मसल्स और किडनी से जुड़ी दिकक्तों का सामना करना पड़ता है । इसलिए अपनी किडनी को सेफ रखना है तो तरबुज लिमिट में खाएं।
अगर आपके हसबैंड बहुत ज्यादा तरबूज खाते हैं और आप के अभी तक बेबी नहीं हुआ है तो जरा इस बात ध्यान रखिए कि हसबैंड को ज्यादा तरबूज न खाने दें क्योंकि इससे नपुंसकता बढ़ती हैं।
Image Credit: Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।