Banana split pops खाने के लिए आपको किसी महंगे रेस्टोरेंट में जाने की जरूरत नहीं है आप आसानी से इसे अपने घर पर बना सकती हैं। गर्मियों में अकसर लोगों का मन आइस्क्रीम खाने के लिए करता है। ऐसेम में अगर आपको आइस्क्रीम के स्वाद में हेल्द का फायदा भी मिल जाए तो भला इससे अच्छा और क्या हो सकता है।
शेफ छवि खट्टर ने हमारे साथ banana split pops बनाने की अपनी exclusive रेसिपी शेयर की है। इस रेसिपी को जानने के बाद आप भी आसान से अपने घर पर इसे बना सकती हैं। जो लोग गर्मियों में आइस्क्रीम खाना पसंद करते हैं और इन्हें फ्रूट्स और चॉकलेट काफी पसंग हैं उन्हें banana split pops का स्वाद जरूर पसंद आएगा।
Read more: शेफ छवि से घर पर chocolate cocoa truffles बनाना सीखें
Photo: HerZindagi.com
यह विडियो भी देखें
Read more: रेड वेलवेट केक आइसक्रीम को बनाने का सही तरीका expert से जानिए
Photo: HerZindagi.com
Banana split pops तैयार हैं आप इसे खा सकती हैं और अपने मेहमानों को या बच्चों को भी खिला सकती हैं।
Tips: अगर आपको ज्यादा मीठा पसंद नही है तो आप मीठी सौंफ की जगह बारीक कटे हुए ड्राईफ्रूट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। आप केले की तरह किस और फ्रूट से भी split pops बना सकती हैं। मौसम में मिलने वाले आपके फेवरेट फ्रूट आप इस्तेमाल करेंगी तो आपके खाने का स्वाद और भी बढ़ जाएगा।
आप चॉकलेट के अलावा और भी कई तरह की dip और sauces का इस्तेमाल कर सकते हैं इस वीडियो में आपको एक्सपर्ट कई तरह के sauces के बारे में भी बता रहे हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।