इन गर्मियों में तरबूज से ऐसे लाए अपनी स्किन पर instant glow

इन गर्मियों में अगर कोई फ्रूट आपकी स्किन को instant glow दे सकता है वो है तरबूज। तरबूज से कुछ ही मिनट में ऐसे face masks घर पर ही तैयार किए जा सकते हैं जिन्हें लगाने से आपकी स्किन पर कुछ देर में ग्लो आ जाएगा।

Watermelon Face Masks

इन गर्मियों में अगर कोई फ्रूट आपकी स्किन को instant glow दे सकता है वो है तरबूज। तरबूज से कुछ ही मिनट में ऐसे face masks घर पर ही तैयार किए जा सकते हैं जिन्हें लगाने से आपकी स्कीन पर कुछ देर में ग्लो आ जाएगा।

अगर आप तरबूज से तैयार face mask को नियम से हफ्ते में दो से तीन बार यूज़ करती हैं तो आपकी स्किन इस गर्मी ग्लो करती रहेगी।

गर्मियों में पानी से ज्यादा राहत देने वाला शायद ही कुछ और होता है फिर चाहे वो जूस हो या ऐसा फ्रूट जिसमें वॉटर क्वांटिटी काफी ज़्यादा होती है। ऐसा ही फ्रूट तरबूज है। इसमें मौजूद वॉटर आपकी स्किन को हाइड्रटेड रखने में मदद करता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये आपकी स्किन को कई और परेशानियों से भी बचाता है।

Watermelon Face Masks inside

गर्मियों में तरबूज के इस्तेमाल से स्किन को होते हैं ये फायदें

तरबूज में विटामिन, मिनरल्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स होने के कारण आपकी स्किन के साथ-साथ यह आपके बालों की खूबसूरती बढ़ाने में भी मदद करता है। इसका इस्तेमाल कई तरह के कास्मेटिक में भी किया जाता है।

Read more: किचन की इन 6 चीजों में छुपा है आपकी खूबसूरती का राज

गर्मियों में ज्यादा पसीना आने के कारण आपकी स्किन के छिद्र बंद हो जाते हैं जिसके कारण आपकी स्किन ग्लो खोने लगती हैं लेकिन तरबूज के इस्तेमाल से गर्मियों में भी आपकी स्किन का ग्लो बना रहता है। तरबूज का सेवन करने से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है क्योंकि इस फ्रूट में 92% पानी की मात्रा होती है। इस फ्रूट से गर्मियों में शरीर को राहत मिलती है, आप इसे खाए या फिर स्किन पर लगाए दोनों तरीके गर्मियों तरबूज के एक नई कई फायदें हैं।

तरबूज आपकी स्किन के लिए एक प्राकृतिक क्लीन्ज़र की तरह काम करता है और त्वचा को बिना तैलीय बनाए स्किन की सफाई करने में आपकी मदद करता है। ऐस माना जाता है कि तरबूज से तैयार face mask हर उम्र के लिए सही होता है। तरबूज के face mask का इस्तेमाल करके भी आप अपनी बढ़ती उम्र को थाम सकती हैं और अपनी स्किन की चमक बढा सकती हैं।

तो आइए जानते हैं कि घर में कुछ ही देर में तरबूज से किस तरह से face masks आप बना सकती हैं जिससे आपकी स्किन ग्लो करने लगें।

Watermelon Face Masks inside

तरबूज और खीरे से बना face mask

तरबूज और खीरा दोनों ही स्कीन को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं जिसके कारण स्किन की नमी बनी रहती हैं और साथ ही स्किन पर में निखार भी आता है।

गर्मियों में होने वाली सनबर्न जैसी समस्या के लिए आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने पर भी कई बार स्किन से जुड़ी सपरेशानी हो सकती हैं परंतु यदि आप इस पैक का इस्तेमाल करती हैं तो ये सनबर्न से होने वाली समस्या को भी दूर करने में आपकी मदद करेगा।

हैरानी हो रही है ना आपको की गर्मियों में सनबर्न से छुटकारा पाने के लिए मार्केट के कितने मंहगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है जबकि आप घर में ही तरबूज से face mask तैयार करके सनबर्न से काफी हद तक बच सकती हैं।

अब जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा, बस आपको खीरे को पीस कर उसमें तरबूज का रस मिलाना है और इसे अच्छे से अपनी स्किन पर लगाना है। 15 मिनट तक इस मिश्रण को स्किन पर लगे रहने के बाद इसे पानी से अच्छे से धो लीजिए फिर देखे आपकी स्किन को instant glow कैसे मिलता है।

Watch more: अगर स्किन को रखना है हेल्दी तो यूज़ करें हनी और दही का फेस मास्क

Watermelon Face Masks inside

तरबूज और शहद से बना face mask

तरबूज और शहद से बना फेस पैक भी आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि जहां शहद आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है, वहीं तरबूज आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ आपकी त्वचा में होने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को बाहर निकालता है।

इसके लिए आप एक चम्मच शहद में आप दो चम्मच तरबूज का रस अच्छे से मिला लीजिए। इसके इसे अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं और ऐसा करने के कुछ देर बाद पानी से अच्छे से अपने चेहरे को साफ कर लीजिए। ऐसा करने से आपकी स्किन में निखार लाने के साथ-साथ गर्मियों में शुष्क त्वचा की समस्या से भी आपको राहत मिलेगी।

Watermelon Face Masks inside

तरबूज और दही से बना face mask

तरबूज और दही से बने face mask का इस्तेमाल करके भी आप अपनी बेजाव स्किन पर ग्लो ला सकती हैं क्योंकि जहां तरबूज स्किन को अंदर से साफ करता है, वहीं दही स्किन को कोमल और मुलायम बनती है।

इसे बनाने के लिए आप तरबूज के रस और दही को बराबर मात्रा में मिला लीजिए। अब इस पैक को अच्छे से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और दस मिनट बाद अच्छे से अपने चेहरे को धो लें। इसके बाद आपकी स्किन में एक अलग सा ही निखार आ जाएगा।

तो इस गर्मी आप तरबूज का कौन सा face mask ट्राई करने वाली हैं?

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP