वक्त के साथ-साथ टिफिन भी बदल गए। पहले बच्चे स्कूल प्लास्टिक के टिफिन ले जाते हैं। फिर स्टील के डिब्बे आए, जिनमें खाना गर्म रहता था। कई बार टिफिन का ढक्कन लूज होता, तो वह किताबें खराब कर देता था। फिर ग्लास के टिफिन आने लगे, जिनकी सील अच्छी होती थी। अब कई बार इनकी सील भी लूज हो जाती है। रबड़ खराब हो जाता है, ऐसे में आप क्या करेंगे?
अक्सर हम समझते हैं कि लूज रबड़ का मतलब है नया टिफिन लेना, लेकिन जरा ठहरिए! हमारे देश में जुगाड़ ही तो असली टूलबॉक्स है। यहां भी छोटे-मोटे जुगाड़ से इस समस्या को फिक्स किया जा सकता है।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान और असरदार जुगाड़, जिससे आप अपने टिफिन के ढक्कन की लूज रबड़ को फिर से टाइट कर सकते हैं।
1. रबड़ को उबालकर करें टाइट
गर्म पानी रबड़ के मॉलिक्यूल्स को टाइट कर देता है और वह पहले जैसी खिंचाव वाली बनावट में आ जाती है।
कैसे करें:
- एक बर्तन में पानी उबालें। लूज रबड़ सील को ढक्कन से निकालकर इस गर्म पानी में 5–7 मिनट तक डालें।
- इससे रबड़ थोड़ा सिकुड़ता है और उसकी मूल पकड़ वापस आ सकती है।
- बाहर निकालकर ठंडा होने दें और दोबारा टिफिन में लगाएं।
इसे भी पढ़ें: तेल की चिकनाई से पीली पड़ गई है कांच के लंच बॉक्स की लिड पर लगी रबर ? इस 5 मिनट की ट्रिक से करें साफ
2. रबड़ के नीचे सूती धागा लगाएं
सूती धागा नीचे से सपोर्ट देकर रबड़ को ऊपर की ओर टाइट कर देता है, जिससे वो ढक्कन को अच्छी तरह सील कर पाता है।
कैसे करें:
- रबड़ को निकालें। उसकी जगह के नीचे पतली रबर शीट, जूते की सोल या पुरानी साइकिल ट्यूब का टुकड़ा रखें।
- अब सूती धागे को हल्का लपेटकर उसके नीचे रखें और रबड़ दोबारा चढ़ाएं। आपके लंच बॉक्स से तेल नहीं रिसेगा।
3. ग्लू गन या सिलिकॉन जेल से बनाएं नया ग्रिप
कैसे करें:
- जहां रबड़ ढीली पड़ रही है, वहां पर एक पतली लेयर ग्लू गन या सिलिकन सीलेंट से एक हल्की लाइन बना दें।
- सूखने के बाद रबड़ को उसके ऊपर सेट करें।
- इससे रबड़ और ढक्कन के बीच की गैप भर जाती है और टाइटनेस लौट आती है।
- ध्यान रखें कि गोंद की मोटाई ज्यादा न हो, वरना ढक्कन बंद नहीं होगा।
4. पेट्रोलियम जेली से करें ग्रिप मजबूत
पेट्रोलियम जेली रबड़ को नमी देती है और वह दोबारा थोड़ी लचकदार हो जाती है। इससे ग्रिप भी सुधरती है।
कैसे करें:
- रबर को अच्छी तरह धोकर सुखा लें।
- उस पर हल्की-सी पेट्रोलियम जेली लगाएं।
- अब रबड़ को दोबारा फिट करें और ढक्कन को बंद करें।
5. टेप वाला जुगाड़
आप टेप लगाकर भी टिफिन के ढक्कन को सेट कर सकते हैं। यह एक टेम्पोररी तरीका है, लेकिन आपके काम जरूर आएगा।
कैसे करें:
- टिफिन के ढक्कन की किनारों पर मजबूत इंसुलेटिंग टेप या डक्ट टेप की पतली परत चिपकाएं।
- अब रबर को उस पर दबाकर फिट करें।
6. पुराने प्रेशर कुकर की रबड़ का करें दोबारा इस्तेमाल
अगर आपके पास पुराना कुकर है, तो उसकी रिंग को काटकर टिफिन के साइज का टुकड़ा बना सकते हैं। यह रबड़ आमतौर पर मजबूत और ग्रिपिंग में अच्छी होती है।
हमारे पास ये ट्रिक्स थे, तो आपके साथ शेयर कर दिए। अगर आपके पास भी ऐसे ही ट्रिक्स हैं, तो हमारे आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों