अधिकतर लोग प्लास्टिक और स्टील के लंच बॉक्स में खाना लेकर जाते हैं, लेकिन आज के आधुनिक युग में इनकी जगह कांच के टिफिन बॉक्स इस्तेमाल हो रहे हैं। दरअसल, इसमें गर्म खाना रखने से हमारे स्वास्थ्य को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। जबकि प्लास्टिक में गर्म खाना रखने से वह जहरीले रसायन में बदल जाता है और इसका असर हमारी हेल्थ पर होता है। प्लास्टिक और स्टील की तुलना में कांच के टिफिन ज्यादा अच्छे और टिकाऊ होते हैं। हालांकि कांच के होने की वजह से इनको यूज करते वक्त सावधानी बरतनी पड़ती है। इसके अलावा इनकी साफ-सफाई का भी ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है।
आपने देखा होगा जब आप इन कांच के लंच बॉक्स में कोई भी तेल वाली सब्जी लेकर जाते हैं तो उसकी लिड पर लगी रबड़ पर चिकनाई लगी रह जाती है। यह आयल कभी-कभी धो लेने के बावजूद भी नहीं हटता है। ऐसे में यह देखने में काफी गंदा लगता है इसमें से स्मैल भी आने लगती है। ऐसे में हम इसको साफ करने के उपाय खोजने लगते हैं। यदि आप भी इसी तरह की समस्या का सामना करती हैं तो आज हम आपको एक आसान सी घरेलू ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने लंच बॉक्स की रबर और जमा तेल की चिकनाई को मिनटों में साफ कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका टिफिन बॉक्स एक बार फिर नया जैसा चमकने लगेगा। आइए जानें इसका तरीका।
डिटर्जेंट पाउडर और नमक के घोल में डालें
- इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में पानी लेना है।
- अब आप इसमें एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डालें।
- ऊपर से लिक्विड डिश वाश और नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर मिक्स करें।
- अब आप अपने लंच बॉक्स की रबर निकालकर इसमें कुछ देर के लिए डाल दें।
- इसके बाद बाहर निकालकर लोहे के स्क्रबर से अच्छी तरह रगड़ें।
- फिर इसे नार्मल पानी से धो लें।
- आपके टिफिन के लिड की रबर एकदम चमक जाएगी।
ये भी पढ़ें: गंदे-चिपचिपे पीले लंच बॉक्स को साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों