इंटरनेट पर मौजूद सारे नुस्खे आजमाकर थक गई हैं आप, फिर भी नहीं मिला सिंक की बदबू और ब्लॉकेज से छुटकारा? यहां देखें 10 मिनट वाला सबसे आसान तरीका

क्या आपके सिंक में भी लगातार बदबू आती है और पानी अटक-अटक कर निकलता है? इंटरनेट पर मौजूद सारे नुस्खे आजमाने के बाद भी नहीं दिख रहा कोई असर? अगर आपकी तलाश अब भी जारी है, तो तो आपकी परेशानी अब खत्म होने वाली है। यहां हम आपको एक ऐसा सबसे आसान और अचूक तरीका बताएंगे जो सिर्फ 10 मिनट में आपके सिंक की बदबू और ब्लॉकेज को खत्म कर सकत है।
how to clean your smelly and clogged sink

हर घर की रसोई में सिंक एक अनिवार्य हिस्सा होता है, पर यही सिंक कभी-कभी सबसे बड़ी परेशानी की वजह बन जाता है। खाने के छोटे-छोटे कण, तेल, साबुन के झाग और गंदगी आदि के जमा होने से सिंक में भयंकर बदबू आने लगती है। साथ ही, इसमें धीरे-धीरे ब्लॉकेज भी हो जाता है। इसके लिए लोग इंटरनेट पर सर्च करके कई नुस्खे भी आजमाते हैं। इसके लिए तरह की वेबसाइट, यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील्स में साफ करने के बताए गए टिप्स को फॉलो करते हैं। इसके बाद भी कोई खास असर दिखाई नहीं देता है। कई बार तो ऐसा होता है कि ये नुस्खे 2-3 दिनों तक काम आते हैं और फिर वही दिक्कतें बढ़ने लगती हैं। अगर आपने इंटरनेट पर मौजूद बेकिंग सोडा, सिरका, गर्म पानी, नींबू का रस वाले हजारों नुस्खे आजमा लिए हैं, लेकिन फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है, तो आपको कुछ अलग नुस्खा ट्राई करने की जरूरत है। बार-बार आती बदबू और पानी के धीरे निकलने से रसोई में काम करना मुश्किल हो जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए भी ठीक नहीं होता है।

अगर आप भी इस जिद्दी बदबू और ब्लॉकेज से छुटकारा पाने के लिए हर उपाय करके थक चुकी हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए एक सबसे आसान और अचूक तरीका लेकर आए हैं, जो सिर्फ 10 मिनट में आपके सिंक को बदबू-मुक्त और ब्लॉकेज की समस्या से छुटकारा दिला सकता है।

सिंक की बदबू और ब्लॉकेज दूर करने के लिए 10 मिनट वाला तरीका

सिंक की बदबू और ब्लॉकेज दूर करने के लिए आप सरल और असरदार उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आपको महंगे रसायन या खास उपकरणों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको सिर्फ नमक, नींबू और एक पतली स्टीक की जरूरत पड़ेगी। नमक एक प्राकृतिक अपघर्षक है और इसमें डी-ग्रीसिंग के गुण होते हैं। यह पाइपों में जमी हुई चिकनाई और भोजन के कणों को ढीला करने में मदद करता है। इसके लिए आपको गर्म पानी भी इस्तेमाल करना होगा। गर्म पानी, वसा और तेल को पिघलाता है, जिससे वे आसानी से बह जाते हैं। यह नमक को घोलने और उसे गंदगी तक पहुंचाने में भी मदद करता है।

10 minute hacks to clean sink and remove smell

इसे भी पढ़ें-Tips To Unclog Kitchen Sink: किचन सिंक हो जाए जाम, तो आजमाएं ये 4 तरीके

नमक से सिंक की सफाई करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

यह तरीका इतना सरल है कि इसे कोई भी आसानी से कर सकता है।

स्टेप 1: सबसे पहले, सिंक में जमा सारा पानी और भोजन के कण हटा दें। सिंक को जितना हो सके खाली रखें, ताकि घोल सीधे ब्लॉकेज तक पहुंच सके।

स्टेप 2: अब सिंक के ड्रेन होल में आधा कप से एक कप मोटा नमक डालें। आप साधारण खाने वाला नमक भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन मोटा नमक ज्यादा प्रभावी होता है, क्योंकि वह रगड़ का काम भी करता है। नमक को धीरे-धीरे डालें।

kitchen sink blockage problem

स्टेप 3: एक बर्तन में पानी को गर्म करें। पानी इतना गर्म होना चाहिए कि उससे भाप निकले, लेकिन उबलता हुआ न हो। खासकर यदि आपके प्लास्टिक पाइप हैं तो अत्यधिक उबलता पानी नुकसान पहुंचा सकता है। अब इस गर्म पानी में एक नींबू निचोड़ दें। फिर, इसको धीरे-धीरे और लगातार नमक के ऊपर से सिंक के ड्रेन होल में डालें।

इसे भी पढ़ें-Cleaning Tips: किचन सिंक से आ रही है तेज बदबू, नमक वाली इस वायरल ट्रिक से करें दूर

स्टेप 4: इस दौरान छोटी सी स्टीक को होल के पास डालें। इससे फंसे हुए कण अंदर की ओर चले जाएंगे और फिर पानी के फ्लो से पाइप बिल्कुल साफ हो जाएगा।

स्टेप 5: गर्म पानी और नमक को अपना जादू चलाने के लिए कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इस दौरान, नमक चिकनाई और गंदगी को ढीला करेगा और गर्म पानी उन्हें पिघलाकर नीचे ले जाएगा।

स्टेप 6: समय पूरी होने के बाद, नल को खोलें और तेज गर्म पानी को कुछ मिनटों तक बहने दें। आप तुरंत देखेंगी कि पानी पहले से कहीं ज्यादा तेजी से बह रहा है और बदबू भी गायब हो गई है। अगर हल्का-फुल्का ब्लॉकेज बाकी है, तो यह तेज धार उसे पूरी तरह साफ कर देगी।

इसे भी पढ़ें-Kitchen Sink Cleaning Hack: किचन के गंदे सिंक को साफ करने का यह है सबसे सस्‍ता और अच्‍छा हैक, बिना ज्‍यादा मेहनत किए ही आ जाएगी चमक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP